किसी भी YouTuber का Income कैसे पता करे?
दोस्तों क्या आप जानते है कि आप के पास वो शक्ति है जिसकी मदद से आप किसी भी Youtuber की Youtube Earning या उसके हर दिन आने वाले views का पता लगा सकते है . जी हां . और इस शक्ति का नाम है Social blade नाम की वेबसाइट .
दोस्तों हर Youtuber के लिए यह website बहुत ही जरुरी है , इससे आप किसी भी चैनल की पूरी की पूरी कुंडली खोल कर उसके अन्दर की बात का पता लगा सकते है .
Social Blade Website को कैसे Use करे ?
- सबसे पहले अपने Browser में https://socialblade.com/ वेबसाइट को खोले .
- इसके बाद जिस youtube चैनल के बारे में जानना है उसका नाम सर्च बॉक्स में लिखे .
- Example के रूप में मुझे sourav joshi vlogs चैनल के बारे मेंजानना है तो मैं सर्च बॉक्स में sourav joshi vlogs लिखकर सर्च करूँगा .
- अब जो रिजल्ट आये , उसमे से उस चैनल पर क्लिक करे जिसे आप खोज रहे थे .
अब first Screen में ही मोटा मोटा Result आपको दिख जायेंगा की
* इस चैनल ने कितने विडियो अभी तक डाल दिए है .
* इस चैनल पर अभी तक कितने Views आ चुके है .
* इस चैनल पर कितने Subscribers है .
- इसके बाद जब आप इस चैनल पर क्लिक करेंगे तब एक अलग से पेज खुलेगा जिसमे आप Social blade का Chtoa YT Studio Type Dashboard खुल जायेगा जिसमे आप निचे लिखी जानकारी ले सकते है .
Social Blade से Youtuber की मिलने वाली जानकारियाँ
* चैनल पर हर दिन कितने views आ रहे है .
* हर दिन चैनल पर कितने Subscribers बढ़ रहे है .
* यहा आप लाइव काउंटर के द्वारा Real Time Subcribers का पता लगा सकते है .
* Social Blade की उस चैनल को क्या Rating दी गयी है , वो आप देख सकते है .
* उस चैनल की Category कौनसी है .
* India में वो चैनल किस रैंक पर है .
* किसी भी Youtuber की कितनी Per Day Earning है या Monthly Earning का पता लगा सकते है .
जैसे की सौरव जोशी व्लोग्स की Monthly Earning यहाँ दिखा रहा है .
इसी तरह से आप किसी भी Youtuber की Earning देख सकते हो .
- इसके साथ ही Social Blade Website से आप किसी भी बड़े चैनल की Country Wise Ya Worldwide Ranking देख सकते हो .
Short Method Kisi Bhi Youtuber ki Earning Janane Ke Liye
दोस्तों अब आप सीखेंगे कि Short Method से कैसे हम किसी भी बड़े Youtuber की कमाई कैसे पता लगा सकते है . इसके लिए आप निचे दी गयी स्टेप्स को काम में ले .
- अपने फ़ोन या PC में ब्राउज़र खोले
- फिर उस youtuber के चैनल का नाम + Social Blade लिखे , जैसी कि
- BB ki Vines Social Blade और फिर सर्च करे .
- यहा से आप डायरेक्ट Social Blade की वेबसाइट से BB ki Vines चैनल को खोल सकेंगे और फिर BB ki Vines की Earning internal channel Analytics का पता लगा लेंगे .
Post a Comment