क्या है आय प्रमाण पत्र ? Income Certificate in Hindi 

सरकार का वो सत्यापित दस्तावेज (प्रमाण पत्र ) जो गवाही देता है या पुष्टि करता है की किसी व्यक्ति की वार्षिक आय कितनी है . साथ ही यह बताता है उक्त व्यक्ति की आय के आधार  उसकी आर्थिक स्थिति कैसी है . यदि इस आय प्रमाण पत्र में उसकी आय अच्छी है तो उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी होगी . और यदि इस Income Certificate में उसकी Income कम हुई तो तो उसकी आर्थिक स्थिति डाउन होगी . 

Income Certificate in Hindi

पढ़े :- Passport Kaise Banwaye - पासपोर्ट क्या है और इसके फायदे 

यह इनकम सर्टिफिकेट बहुत सी सरकारी या गैर सरकारी योजनो का लाभ उठाने के लिए पात्रता मापदंड के रूप में मांगी जाती है . साथ ही यदि आप बैंक या गैर बैंकिंग वित्त संस्थानो ( NBFC ) से कोई बीमा (Insurance ) करवाते है या फिर कोई बीमा पॉलिसी लेते है तब आपको कई जगह अपना Aay Praman Patra ( इनकम सर्टिफिकेट )  दिखाना पड़ता है .

सरकारी बहुत सी योजनाओ का लाभ आपको मिलेगा या नही , यह बात भी कई बार आपका इनकम सर्टिफिकेट तय करता है .  

तो आज के इस हिंदी आर्टिकल में हम जानेंगे कि आय प्रमाण पत्र क्या होता है और यह क्यों जरुरी होता है (What is Income Certificate in hindi ) . आय प्रमाण पत्र के लिए कैसे आवेदन किया जाता है (How to Register For Income Certificate ) .  इस आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कौनसे दस्तावेज (Documents ) की जरुरत होती है . 

 

 आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करे ? // How to Apply Online For Income Certificate 2022 

आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन प्राप्त करने का मैं आपको सरलतम तरीका स्टेप बाय स्टेप बता रहा हूँ ....

यहा ध्यान रकने वाली बात यह है कि हर राज्य के नागरिक अपने राज्य से जुड़ी सम्बंधित ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ही यह आय प्रमाण पत्र बनवा पाएंगे , इसलिए आप किस राज्य में रह रहे है और उस राज्य में किस तरह आय प्राप्त कर रहे है , इस बात को ध्यान में रखते हुए उक्त वेबसाइट को खोले . 

यहा मैं आपको राजस्थान आय प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया को बताने जा रहा हूँ . आप अपने राज्य से जुड़ी आय प्रमाण पत्र बनाने वाली वेबसाइट को खोल कर जरुरी स्टेप्स से बनवाए . 

Aay Praman Patra in hindi jaruri baate


STEP 1 सबसे पहले हम राजस्थान के आय प्रमाण पत्र से जुड़ी ऑफिसियल वेबसाइट खोलेंगे और वहा से आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) का फार्म डाउनलोड कर ले . आप चाहे तो नजदीकी इमित्र या फिर कॉमन सर्विस सेन्टर से भी यह ऑफलाइन फार्म की फोटोकॉपी ले कर भर सकते है . 

पढ़े :- जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate ) क्या है और इसे बनवाने की प्रक्रिया को समझे ? 

STEP 2 : इसके बाद आपको इस फॉर्म को ध्यान से पढ़कर मांगी गयी सभी जरुरी जानकरियां भरनी है . 

Kaisa hota hai Aay Praman Patra


STEP 3 :बताई गयी जगह पर अपनी पासपोर्ट साइज़ फोटो लगाये .  

STEP 4 :इसके साथ आये शपथ पत्र को भी भर ले  

STEP 5 : अब इस आय प्रमाण पत्र फॉर्म की नोटेरी करवा ले 

STEP 6 : दो सरकारी सेवाओ में कार्यरत व्यक्तियों को अपना गवाह बना ले . 

STEP 7  : फॉर्म जब पूरी तरह ऊपर बताये गये अनुसार पूरा हो जाये तो इसे फिर अपने तहसील में जमा करा दे . 

इसके बाद कुछ दिनों का इंतजार करने के बाद यह आपको दे दिया जायेगा . 


 आय प्रमाण पत्र के लिए जरुरी दस्तावेज // Documents Required to Income Certificate 

- स्वप्रमाणिक घोषणा पत्र :

- वेतन भोगी हो तो उसके प्रूफ की पर्ची 

- पहचान पत्र - आधार कार्ड , वोटर आईडी कार्ड या पेन कार्ड 

- बिजली का बिल या राशन कार्ड - स्थाई पते के प्रमाण के लिए 

- अन्य जरुरी दस्तावेज 

आय प्रमाण पत्र के फायदे // Benefites Of Income Certificate 

Aay Praman Patra (आय प्रमाण पत्र ) के बहुत सारे फायदे है जो आपको कई जगह रियायत (छुट ) दिलाने में मदद करता है यदि आपकी आय कम हो और आपने अपना आय प्रमाण पत्र बनवा रखा है .  

छात्रवृत्ति (Scholarship) में फायदा :- यदि आप छात्र या छात्रा है और किसी कॉलेज या स्कूल में  छात्रवृत्ति (Scholarship)  लेना चाहते है तो उसमे आपकी मदद यह आय प्रमाण पत्र करेगा . यदि आय प्रमाण पत्र में आय कम है तो आपको छात्रवृत्ति (Scholarship) मिलने के अवसर बढ़ जायेंगे . 

दुसरे दस्तावेजो में बनवाने में  :- इस आय प्रमाण का एक यह भी फायदा है कि यह दुसरे सरकारी दस्तावेजो को बनवाने में भी आपकी मदद करता है जैसे राशन कार्ड , निवास प्रमाण पत्र आदि .

बीमारी में छुट :- कई बार परिवार में किसी सदस्य को  गंभीर बीमारी हो जाने के कारण इलाज में बहुत से रुपयों की आवश्यता होती है तब आप   आय प्रमाण पत्र  दिखाकर भी बीमारी में लगने वाले पैसो में  कटौती  करवा सकते हो . 

कई सरकारी योजनाओ में फायदा :- यदि आपकी आय कम है और इस बात की प्रमाणिकता को सिद्ध करने के लिए आपने यदि Income Proof Certificate बनवा रखा है तो आपको कई तरह की सरकारी योजनाओ में फायदा हो सकता है . जैसे की उज्ज्वला योजना , प्रधानमंत्री आवास योजना , कन्या  सुमंगल योजना आदि   

आय प्रमाण पत्र कब से मान्य है 

यह इनकम सर्टिफिकेट बनने के बाद 3 साल तक मान्य होता है उसके बाद फिर आपको अपना नया आय प्रमाण पत्र बनवाना पड़ता है . 

कुछ जरुरी पोस्ट 

पढ़े :-UPI ID क्या  होती है ? इसे कैसे बनाये || UPI ID से जुड़ी सभी जरुरी बाते 

पढ़े :- मोबाइल नंबर को पोर्ट कैसे करे , MNP क्या है  ? 

पढ़े :- OTP क्या है ? क्यों जरुरी होता है OTP 

पढ़े :- KYC Kya Hota Hai in Hindi 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post