EWS Certificate कैसे बनवाए ? 

What is EWS Certificate in Hindi and Know the Benefits of it in hindi . भारत देश में निम्न वर्ग में आने वाली जातियों जैसे SC , ST , OBC को जातिगत और आर्थिक आरक्षण दिया जाता है जिससे की उनका आर्थिक उत्थान हो सके पर उन लोगो का क्या जो आर्थिक रूप से बहुत कमजोर है और सामान्य वर्ग से है .

इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने सामान्य वर्ग (General Category ) में आने वाले उन लोगो जो गरीब है , 10% आरक्षण देने का फैसला किया है .


लेकिन इसका लाभ वे ही सामान्य वर्ग (General Category )के लोग ले पाएंगे जो प्रमाणिकता दे पाएंगे की वास्तव में वो गरीब है और उन्हें आरक्षण की जरुरत है .

पढ़े : - एपीएल (APL) और बीपीएल  (BPL) परिवार क्या होते है , इन दोनों में क्या अंतर है ? 

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट क्या है ? What is EWS Certificate

ईडब्ल्यूएस (EWS) का फुल फार्म इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन (Economically Weaker Sections) है जिससे तात्पर्य है आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग . यह उसी तरह का प्रमाण पत्र है जैसे इनकम का प्रमाण पत्र (Income Certificate) होता है .

इस ईडब्ल्यूएस (EWS) सर्टिफिकेट से जनरल जाति के व्यक्ति की आय का आकलन होता है की वो कितना आर्थिक रूप से कमजोर है .

EWS certificate ke Fayde in  hindi

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट पात्रता (EWS Certificate Eligibility)

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाने के लिए सरकार ने कुछ नियम बनाये है जिसके अंतर्गत आपको क्वालीफाई करना होता है . आइये जानते है कि ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट (EWS Ceritificate ) के लिया कौनसी पात्रता (Eligibility) होती है .

- EWS Ceritificate सिर्फ और सिर्फ सामान्य वर्ग (General Category ) के लिए ही होता है . क्योकि बाकि जाति को जातिगत आरक्षण का पहले से ही लाभ मिलता रहता है .

- जो व्यक्ति EWS Ceritificate के लिए आवेदन कर रहा है उसके परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपए से ज्यादा नही होनी चाहिए , इसमे वे सभी आय के स्त्रोत (Sounce of Income ) आयेंगे जिससे उसका परिवार कमा रहा है जैसे मकान किराया , खेती बाड़ी आदि . 

  - आवेदक या उसके परिवार के किसी सदस्य के पास नगरपालिका क्षेत्र में आवासीय प्लॉट 200 वर्ग गज से अधिक नहीं होना चाहिए. 

  - आवेदन करने वाले व्यक्ति या उसके परिवार के पास 5 एकड़ से ज्यादा खेती बाड़ी करने की जमीन नही होनी चाहिए , ना ही 1000 वर्ग फुट से अधिक क्षेत्रफल का आवासीय भूखंड होना चाहिए .

ऊपर बातो को पढ़ कर आप समझ गये होंगे कि आय और भूमि यदि आपके पास या आपके परिवार के किसी सदस्य के पास ज्यादा है तो आप फिर आर्थिक रूप से कमजोर नही है और ऐसे केस में आप EWS Certificate के लिए योग्य नही माने जायेंगे .

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required For EWS Certificate)


आवेदक को EWS Certificate बनवाने के लिए निचे दिए जाने वाले Documents की जरुरत पड़ेगी .

- आधार कार्ड (Aadhar Card) 

- परिवार की वार्षिक आय का प्रमाण पत्र (Income Certificate)

- पेन कार्ड (Pan Card )

- मूल निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)

- आवेदक की पासपोर्ट साइज़ फोटो

- शपथ पत्र ( Affidavit )

- बैंक पासबुक (Bank Passbook)

- हाईस्कूल या ग्रेजुएशन की अंक तालिका (High School Certificate)

- बीपीअल (BPL ) Ration Card 

ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र से लाभ (Benefit from EWS Certificate)


राजस्व विभाग द्वारा EWS Certificate का लाभ सिर्फ जनरल वर्ग के गरीब लोगो को दिया जायेगा . वे लाभ कौनसे है , इसकी जानकारी आप निचे देख सकते है .

- उच्च शिक्षा में सीट पाने हेतु आरक्षण :- यदि किसी परिवार के पास EWS कार्ड है और उनके बच्चे से अंक कम है तो यह कार्ड कॉलेज या विश्वविद्यालय में एडमीशन लेने में उनकी 10% तक का आरक्षण दिलाने में मदद करेगा .

- सामान्य वर्ग के गरीब लोगो को सरकार की तरफ से कई सुविधाए मिलेगी जिससे की उनका भी जीवन स्तर सुधरेगा .

- जनरल केटेगरी के आर्थिक कमजोर लोगो को नौकरी में भी आरक्षण मिलेगा जिससे की उनका आर्थिक विकास हो सके .

पढ़े : - पासपोर्ट क्या है और यह कैसे बनवाया जाता है - पासपोर्ट के क्या फायदे है ? 

ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया (Procedure For Making EWS Certificate)

यदि आप भी सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्ति है तो आप भी अपना EWS Certificate बनवा सकते है . इसके लिए हमने इस लेख में पहले ही बता दिया है कि EWS Certificate के लिए कौनसे लोग पात्रता रखते है . यदि आप EWS Certificate के लिए Eligible है तो आप इस प्रमाण पत्र के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है .

EWS Form Format


अभी EWS Certificate का ऑनलाइन आवेदन नही लिए जा रहे है .

- सबसे पहले इसका EWS (ईडब्ल्यूएस) आवेदन भरे . यह फॉर्म आप किसी डिजिटल सेवा या कॉमन सर्विस सेन्टर से ले सकते है या फिर आप इसे यहा से डाउनलोड कर ले --> EWS Form  Download 

- इसे ध्यान से भरके इसके साथ जरुरी दस्तावेज संग्लन करके इसे स्थानीय तहसील में जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय /अपर जिला मजिस्ट्रेट / कलेक्टर / अतिरिक्त ‘डिप्टी कमिश्नर से / तहसीलदार / उप-विभागीय अधिकारी के कार्यालय में जमा करा दे .

- फार्म की जाँच की जाएगी और यदि सभी जानकारी सही रही तो उसके बाद 21 दिनों में आपका ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र जारी कर दिया जायेगा जो आपको सम्बंधित कार्यालय से लेना होगा .


EWS से जुड़े सवाल जवाब (FAQ)

प्रश्न :- क्या हर आर्थिक गरीब व्यक्ति अपना EWS सर्टिफिकेट बनवा सकता है ? 

उत्तर :- जी नही , EWS सर्टिफिकेट सिर्फ सामान्य वर्ग वाले आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति ही बना सकता है . 

प्रश्न :- EWS सर्टिफिकेट बनवाने  के लिए क्या पात्रता (Reservation Eligibility) होनी चाहिए  ? 

उत्तर :- EWS सर्टिफिकेट  के लिए आप सामान्साय जाति से होने चाहिए , आपके परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से कम होनी चाहिए , साथ ही आवेदक या उसके परिवार के किसी सदस्य के पास नगरपालिका क्षेत्र में आवासीय प्लॉट 200 वर्ग गज से अधिक नहीं होना चाहिए . 

प्रश्न :- EWS सर्टिफिकेट में कितना आरक्षण मिलता है ? 

उत्तर :- EWS सर्टिफिकेट में 10% तक का आरक्षण मिलता है .

प्रश्न :- EWS सर्टिफिकेट में कितना आरक्षण मिलता है ? 

उत्तर :- EWS सर्टिफिकेट में 10% तक का आरक्षण मिलता है 

प्रश्न :- EWS सर्टिफिकेट की फुल फॉर्म क्या है  ? 

उत्तर :- EWS सर्टिफिकेट की  Full Form है -  इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन (Economically Weaker Sections)

प्रश्न :-  EWS Certificate Form Download कैसे करे 

उत्तर :- इसे आप यहा से डाउनलोड कर सकते है EWS Certificate Form Download 

प्रश्न :-  EWS Certificate की वैलिडिटी कितनी होती है ?   

उत्तर :- EWS प्रमाण पत्र की वैधता लगभग 1 साल तक की होती है . 

प्रश्न :-  EWS Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे  ?   

उत्तर :- अभी ज्यादातर राज्यों में यह सिर्फ ऑफलाइन तरीके से ही बन रहे है इसलिए पहले आप अपने राज्य के अनुसार इसे चेक करे ही कि क्या आपके राज्य में  EWS Certificate Online Apply कर सकते है या नही . यदि हां तो फिर आप ऑनलाइन भी  EWS Certificate  के लिए Online Apply कर सकते है . 

Conclusion :- 

EWS Certificate In Hindi Article के माध्यम से आपने जाना कि कैसे यह गरीब और सामान्य वर्ग में आने वाली जातियों के लिए आरक्षण को लेकर एक वरदान है जिससे की उनका आर्थिक स्तर पर  सुधार हो सके . EWS सर्टिफिकेट के लिए कौनसे व्यक्ति पात्रता रखते है और कैसे EWS Certificate के लिए आवेदन किया जाता है . साथ ही आपने जाना कि EWS Certificate से क्या क्या लाभ (Benefits ) मिलते है . 

आशा करता हूँ यह पोस्ट आपको जरुर पसंद आई होगी , तो इसे अपने जानकारों , दोस्तों के साथ जरुर social Media network in hindi पर  शेयर कीजियेगा .

Other Must Be Read 

Insurance (बीमा ) क्या होता है और यह कितने प्रकार का होता है ? 

नेट बैंकिंग (Net Banking ) क्या होती है ? इसे कैसे काम में ले ? 

Top 5 Crypto Currency in the World ? सबसे प्रसिद्ध  5 क्रिप्टोकरेंसी  

शेयर मार्केट कैसे सीखे - 2022 Complete Guide - Share Market Tips in Hindi 




Post a Comment

Previous Post Next Post