आधार कार्ड में बदलाव कैसे करे ? 

How to Change Email Or Phone Number in Aadhar Card .  

हमें में से बहुत से ऐसे लोग होते है तो आधार कार्ड तो बनवा लेते है पर बाद में उन्हें उसमे कुछ अपडेट करवाने की जरुरत होती है जैसे कि Phone Number Change करवाना , Email Id बदलना आदि . 

क्योकि जब भी आप अपना आधार कार्ड नंबर ऑनलाइन डालते है तो इन दोनों में से किसी भी चीज पर आपके वेरिफिकेशन से जुड़ा OTP (वन टाइम पासवर्ड ) जाता है . इसलिए आधार कार्ड से मोबाइल नंबर और ईमेल का जुड़ा होना बहुत जरुरी होता है . 

aadhar card phone email update


तो आज के इस आर्टिकल में हम यही जानेंगे कि कैसे आप अपने आधार कार्ड में Update (बदलाव ) करा सकते है . साथ ही हम जानेंगे कि कैसे आप चेक कर सकते है कि आपके आधार कार्ड से कौनसा फ़ोन नंबर और ईमेल आई डी जुडी हुई है . 

पढ़े : Pan Card Se Aadhar Card को कैसे लिंक करे या चेक करे स्टेटस 

तो चलिए बिना देरी किये हुए शुरू करते है आज का आर्टिकल - Aadhar Card Email and Phone Status Check in hindi . 

आधार कार्ड में Email ID Change या Add कैसे कराये 

How to Add / Update  Email Id with Aadhar Card . 

STEP  1. सबसे पहले आधार कार्ड वेब पोर्टल को खोले जिसका एड्रेस है 

https://uidai.gov.in

STEP  2. इसके बाद My Aadhar Menu में से Locate an Enrolment Center पर क्लिक करे , यहा से आपको अपने नजदीकी एनरोलमेंट सेंटर को Search करना है , जहा से ही आप अपने आधार कार्ड में अपडेट करा सकते है 

Locate Aadhar Center


STEP  3. यहा State या फिर Pin Number से अपने आस पास का आधार केंद्र खोज सकते है . 

STEP  4. यदि आप Pin Number से खोजते है तो नयी स्क्रीन खुलेगी जहा आपको अपने Area का पिन नंबर डालना है और उसके बाद सिक्यूरिटी कोड Captcha कोड डाले . इसके बाद Locate A Center पर क्लिक करे . 

STEP  5. अब आपके आस पास के सभी आधार Enrolment Center की लिस्ट आ जाएगी . 

STEP  6. इसमे से किसी Enrolment Center को चुन ले और उसकी सर्विस समय पर चले जाये . 

STEP  7. वहा जाकर आप अपनी रिक्वेस्ट बता दे कि आपको अपने आधार कार्ड में अपनी EMAIL ID Add करवानी है या फिर उसे Change करवाना है . 

STEP  8. वो आपसे आधार वेरिफिकेशन के लिए आपसे आधार कार्ड नंबर पूछेगा . 

STEP  9. आप अपने आधार कार्ड नंबर(Aadhar Card Number )  उसे बता दे . 

STEP  10. आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक 6 डिजिट का OTP आएगा जो आपको बताना है .

STEP  11. उसके बाद आपको बायोमेट्रिक मशीन (Biometric Device) पर अपने फिंगर प्रिंट देकर खुद को सत्यापित करना होगा . 

STEP  12. जब आप आधार कार्ड धारक व्यक्ति सत्यापित हो जायेंगे तो आपसे आपकी ईमेल आईडी पूछी जाएगी जो आपको बतानी है .  

STEP  13. इसके बाद आपके आधार कार्ड के साथ उस EMAIL ID को जोड़  दिया जायेगा जिसका मेसेज आपको Update Request Number के साथ Phone पर  मिल जायेगा . इसमे बताया जायेगा कि इस अपडेट को पूरा होने में मैक्सिमम 72 घंटे लग सकते है . 

इस तरह आप अपने आधार कार्ड से अपनी ईमेल आईडी बदला सकते है या फिर कोई नयी ईमेल आईडी जुड़ा सकते है . 

ऊपर वाली स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने Phone Number भी आधार कार्ड में अपडेट करा सकते है . 

पढ़े : क्या होता है Nominee - नॉमिनी बनाने के फायदे क्या है 

आधार कार्ड में Phone और Email क्यों जरुरी है ? 

जैसा की आपको पता है कि जब भी हम आधार कार्ड के नंबर वेरिफिकेशन में डालते है तो उसके सत्यापन के लिए या तो Phone पर या ईमेल आईडी पर One Time Password - OTP भेजा जाता है . इसलिए आधार कार्ड के साथ हमें Phone Number या Email Id जरुर अपडेट करा कर रखनी चाहिए . 

E- KYC में भी आधार कार्ड के साथ फ़ोन नंबर का जुड़ा होना बहुत जरुरी हो जाता है . 

कैसे पता करे कि आधार के साथ फ़ोन नंबर जुड़ा है या नही ? 

अब चलिए जानते है कि किस तरह आप पता लगा सकते है कि आपके आधार कार्ड में कोई नंबर जुड़ा है या नही , साथ ही क्या आपके आधार कार्ड में कोई ईमेल आई डी जुड़ी है कि नही . 

इसके लिए निचे दी जाने वाली स्टेप्स को फॉलो करे .

स्टेप 1 :- सबसे पहले दिए जाने वाली लिंक को क्लिक करे :-  https://myaadhaar.uidai.gov.in/verify-email-mobile

स्टेप 2 :- यहा से आप अपने मोबाइल नंबर और ईमेलआईडी दोनों को वेरीफाई कर सकते है और जाने सकते है कि कौनसा फ़ोन और Email Id आपके आधार कार्ड से जुड़ी हुई है . 

स्टेप 3 :- सबसे पहला आप्शन है Verify Mobile Number , इसे चेक करे 

स्टेप 4 :- इसके बाद आपसे आपके Aadhar Card Number पूछे जायेंगे और फिर आपको अपना वो मोबाइल नंबर देना है जो आपके आधार से जोड़ा है . 

स्टेप 5 :- उसके बाद कैप्चा कोड को भरे और Send OTP पर क्लिक करे . 

स्टेप 6 :- यदि आपका वो मोबाइल नंबर पहले से ही आपके आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है तो निचे दी गयी फोटो के अनुसार आपको मेसेज वही दिख जायेगा 

आधार चेकिंग -मोबाइल

The Mobile Number you have entered is Already verified with our records . 


कैसे पता करे कि आधार के साथ Email ID जुडी है  या नही ? 

अब इसी स्क्रीन के माध्यम से दूसरा आप्शन है Verify Your Email , इसे चेक कर दे 

स्टेप 1:- यहा से आप अपनी  ईमेलआईडी को  वेरीफाई कर सकते है और जाने सकते है कि कौनसी  Email Id आपके आधार कार्ड से जुड़ी हुई है . 

स्टेप 2 :- फिर से अपना आधार कार्ड नंबर और Email ID डाले जिसे आप Verify करना चाहते है . 

स्टेप 3 :- उसके बाद कैप्चा कोड को भरे और Send OTP पर क्लिक करे . 



स्टेप 4 :- अब यदि ईमेल आईडी को पहली बार वेरीफाई कर रहे है तो आपको इमेल पर ही एक OTP प्राप्त होगा जो आपको इसी विंडो में डालना होगा . इससे आप अपनी ईमेल आईडी को कन्फर्म कर सकते है . 

और यदि पहले से ही वो ईमेल आईडी कन्फर्म हो चुकी है तो निचे दी गयी फोटो के अनुसार मेसेज आएगा . 

Email with Aadhar

The Email ID you have entered is already verified with our records . 

पढ़े :- क्या है डिजीलॉकर - DigiLocker से जुड़ी हिंदी जानकारी 

Conclusion :

इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना कि कैसे आप अपने आधार कार्ड में जरुरी Changes जैसे की मोबाइल नंबर जुडवाना या Change करवाना या फिर Email ID को Add या Update कराना हो तो हम कैसे यह बदलाव करा सकते है . 

आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी फिर . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

आधार कार्ड क्या होता है - Aadhar Card in Hindi || कैसे बनवाए आधार कार्ड 

शेयर मार्केट क्या होता है ? शेयर मार्केट में निवेश करते समय ध्यान रखे ये बाते 

क्या है Health Card - अपना हेल्थ कार्ड कैसे बनवाए 

आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले 

Post a Comment

Previous Post Next Post