EID एनरोलमेंट नंबर से जुडी हिंदी जानकारी 

 यदि आपको अपने आधार कार्ड से जुड़े हुए एनरोलमेंट नंबर (EID) की जरुरत पड़ रही है और वो आपके पास नही है तो चिंता की कोई बात नही है . आप ऑनलाइन बहुत ही आसान तरीके से अपना एनरोलमेंट नंबर (EID) निकाल सकते है . 

What is E ID Aadhar Card in Hindi || How to Retrieve Online it . 

EID क्या है - ऑनलाइन EID निकालने का तरीका


यहा हम इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है कि यह EID (Enrollment ID) क्या होती है और इसे हम कैसे आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट से निकाल सकते है . यह 2022 Feb का बिलकुल लेटेस्ट तरीका है . 

PVC Aadhar Card Kya Hai - इसे कैसे मंगवाए ऑनलाइन 

कैसे अपना e-Aadhar Card डाउनलोड कर सकते है ? 

कैसे निकाले EID (Enrollment ID) 

स्टेप 1 :- सबसे पहले आप आधार कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट को खोले जिसका लिंक है - https://uidai.gov.in 

स्टेप 2 :- यहा मुख्य मेनू में My Aadhar >>>Retrieve Lost or Forgotten EID/UID का आप्शन आपको दिख जायेगा . इस पर क्लिक करे . 

स्टेप 3 :- इसके बाद एक नयी विंडो खुलेगी जहा आप दो तरह की आधार इनफार्मेशन प्राप्त कर सकते है . 

१) आधार कार्ड नंबर २) Enrolment ID

Retrieve EID aadhar

स्टेप 4 :- यदि आपको Enrolment ID जाननी है तो आप  Enrolment ID को चेक करे . 

स्टेप 5 :- इसके बाद बॉक्स में पूछे गये अनुसार अपना नाम भरे , रजिस्टर मोबाइल या रजिस्टर ईमेल आईडी में से एक चीज भरे . 

स्टेप 6 :- उसके बाद निचे लास्ट में सिक्यूरिटी कोड - Captcha Code को भरे और Send OTP पर क्लिक करे . 

स्टेप 7 :- इसके बाद आपको रजिस्टर मोबाइल या रजिस्टर ईमेल आईडी पर एक आधार सेवा से OTP प्राप्त होगा , वो आपको निचे डालना है . 

स्टेप 8 :- सही ओटीपी डालने पर आपको आपका एनरोलमेंट आईडी (Enrolment ID) स्क्रीन पर दिख जायेगा . 

enrollment ID

स्टेप 9 :- आप इसका स्क्रीन शोर्ट या फोटो खीच कर अपने पास सेव कर ले . 

इस तरह ऊपर जी गयी जानकारी से आप अपने नाम और अपने फ़ोन नंबर से ही अपना Enrolment ID नंबर पता लगा सकते है . 

आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाल सकते है ? पूरी जानकारी हिंदी में 

E-KYC क्या है? ई-केवाईसी का उपयोग कैसे किया जाता है?

क्या होता है EID (Enrollment ID) 

EID 28 Digit से मिलकर बनती है जिसमे शुरू के 14 डिजिट Enrolment Number  होते है और बाकि के 14 डिजिट Enrolment के समय के टाइम डे मंथ और इयर के लिए आता है . 

यदि किसी कारणवश आपका आधार कार्ड खो जाये और आपको अपने आधार कार्ड का नंबर तक पता ना हो तब आप इस एनरोलमेंट आईडी (Enrolment ID)  से ही अपने आधार कार्ड के नंबर का पता लगा सकते हो और फिर से दूसरा आधार कार्ड की हार्ड कॉपी मंगा सकते है . 

EID की Full Form है  Enrollment Identification Number जिसे हिंदी में नामांकन नंबर भी कहा जाता है

कहा से मिलता है EID Number 

जब आप अपना आधार कार्ड बनवाते है तो  आधार सेवा केंद्र से आपको एक एक्नॉलेजमेंट स्लिप प्राप्त होती है जिसमे आपको एनरोलमेंट आईडी (Enrolment ID) लिखी हुई मिलती है . 

आप चाहे तो ऑनलाइन भी इसे आधार की वेबसाइट से निकला सकते है . 

EID से जुड़े जरुरी बाते 

प्रश्न 1 : ईआईडी (EID ) की Full Form क्या होती है ? 

उत्तर 1  : ईआईडी (EID ) की Full Form है एनरोलमेंट आईडी (Enrolment ID) 

प्रश्न 2 : ईआईडी (EID ) क्या होती है  ? 

उत्तर 2  : ईआईडी (EID ) 28 अंको का एक यूनिक नंबर होता है जो आपके आधार कार्ड (Aadhar Card in Hindi) से जुड़ा होता है . आपके अपने नाम और फ़ोन नंबर द्वारा इसे प्राप्त कर सकते है . साथ ही जब आप अपना आधार कार्ड बनवाते है तो आपको यह एक पर्ची में लिख कर दिया जाता है . 

प्रश्न 3 : मुझे मेरी EID का पता नही है , मैं इसे कैसे पता करू   ? 

उत्तर 3 : यदि आपको अपनी EID (Enrolment ID)  का पता नही है तो आप इसे ऑनलाइन निकला सकते है . इसके लिए आपको ऊपर इस आर्टिकल में दी जाने वाली स्टेप्स को फोल्लो करना होगा . 

प्रश्न 4 :  EID वापिस से प्राप्त करने का क्या शुल्क है ?  

उत्तर 4 : दोस्तों अपनी खोई हुई या भूली हुई EID को पाने का कोई शुल्क नही है .  यह आधार की वेबसाइट से फ्री में निकाली जा सकती है . 

प्रश्न 4 :  एनरोलमेंट आईडी निकालने के लिए कौनसी चीजो की जरुरत होती है ? 

उत्तर 4 : एनरोलमेंट आईडी के लिए आपको अपने आधार कार्ड में दर्ज नाम और उस आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर की जरुरत होती है . 

Conclusion

तो दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना कि EID - Enrolment ID किसे कहते है और यह कितनी जरुरी होती है .  साथ ही हमने बताया कि कैसे आप अपने आधार कार्ड की EID - Enrolment ID ऑनलाइन निकाल सकते है . 

आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी फिर . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .

क्या है सारथी ऐप || SEBI का Sarathi App 

Pin Code Number Kya Hota Hai ? पिन कोड कैसे पता करे ? 

बिना डेबिट कार्ड ATM से पैसे कैसे निकाले - Cardless Cash  Withdrawal in Hindi 

DL Status Kaise Online Check Kare ? ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेकिंग  

Duplicate Pan Card Kaise Download Kare - डुप्लीकेट पैन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के प्रक्रिया 


Post a Comment

Previous Post Next Post