थर्ड पार्टी इंश्योरेंस जिसे कराना है जरुरी  

What is a Third Party Insurance || Third Party Insurance Kise Kahte Hai ? 

भारत में अब हर व्यक्ति को उसके वाहन के लिए बीमा कराना जरुरी है . यह दुर्घटना में सामने वाले वाहन के आर्थिक नुकसान को भरने के लिए बहुत जरुरी होता है . यदि आप बिना इंश्योरेंस  वाला वाहन सड़क पर चला रहे है तो आप पर कानूनन कारवाही की जा सकती है और आप पर भारी भरकम जुर्माना भी लगाया जा सकता है . 

Third Party Insurance


क्या होता है वाहन बीमा 

What is Motor Insurance in Hindi वाहन बीमा आपके और बीमा कंपनी के बीच में एक कांटेक्ट होता है जिसमे आपको हर साल बीमा का  प्रीमियम भरना होता है , इस एवज में बीमा कंपनी आपके वाहन का बीमा करती है . यदि आपके वाहन से दुर्घटना में  किसी तरह का कोई आर्थिक नुकसान होता है  तो उसकी देनदारी का काम फिर बीमा कंपनी करती है . अब कंपनी कितना और किस तरह बीमा की राशि देगी यह जानकारी आप  अपनी बीमा कंपनी और बीमा के प्रकार से जान सकते है . 

पढ़े :- क्या होती है गाडी की RC - ऑनलाइन कैसे चेक करे किसी Vehicle की  RC 

वाहन बीमा के प्रकार - Type of Motor Insurance Policy 

वाहन बीमा के दो प्रकार होते है . 

* Comprehensive बीमा - इस तरह की पॉलिसी में सामने वाले के वाहन के साथ साथ आपके वाहन की भी आर्थिक क्षतिपूर्ति का क्लेम दिया जाता है . साथ ही इसमे दुर्घटना के शिकार हुए लोगो के अस्पताल के खर्चे और क़ानूनी कारवाही में खर्चे की रकम भी दे जाती है .  

* थर्ड पार्टी बीमा :- इस तरह के बीमा में सिर्फ सामने वाले वाहन दुर्घटना के शिकार हुए  वाहन को आर्थिक मदद की जाती है .  

क्या है थर्ड पार्टी इंश्योरेंस -What is Third Party Insurance 

थर्ड पार्टी इंश्योरेंस  ( Third Party Insurance ) दुर्घटना का शिकार हुआ वो व्यक्ति है आपके वाहन की चपेट में आया है . यहा तीनो तरह की पार्टी को समझना जरुरी है . 

फर्स्ट पार्टी में आप आते है जो वाहन चलाने वाले है . 

सेकंड पार्टी में वो इंश्योरेंस  कंपनी आती है जिससे आपने वाहन का थर्ड पार्टी बीमा करा रखा है . 

थर्ड पार्टी में वे लोग आते है जो आपके वाहन द्वारा चोटिल हुए है या उनकी गाड़ी का नुकसान आपके वाहन से हुआ है . मुख्यत थर्ड पार्टी बीमा का लाभ तीसरे पक्ष के शारीरिक और आर्थिक राहत के लिए किया जाता है जो कि हर वाहन मालिक को कराना अनिवार्य है .  

पढ़े :- हेल्थ कार्ड क्या होता है - कैसे बनवाए अपना ऑनलाइन Health Card (ABHA CARD )

कैसे करे थर्ड पार्टी क्लैम 

 थर्ड पार्टी क्लैम करने के लिए सबसे पहले दुर्घटना का  एफआईआर (FIR) करवाए . फिर दुर्घटना की जानकारी अपने बीमा एजेंट (Insurance Agent ) को दे . 

इस क्लैम को उठाने के लिए कुछ जरुरी Documents भी लगते है जैसे कि आपकी Third Party Motor Insurance की फोटोकॉपी , आपका ड्राइविंग लाइसेंस (D.L) ,  एफआईआर की कॉपी , गाड़ी की आरसी (RC) , Third Party Claim Form , आदि 

इसके अलावा और कौनसे दस्तावेज लगेंगे यह जानकारी आपको आपका बीमा एजेंट (Insurance Agent )  दे देगा .यह सब दस्तावेज तैयार करके आप Third Party Insurance Company में जमा करवा दे . 

इसके बाद कम्पनी इस पर एक्शन लेगी . 

थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के फायदे 

यदि आपने अपने वाहन का Third Party Insurance करा रखा है तो किसी दुर्घटना में हुए सामने वाले के आर्थिक  नुकसान की भरपाई आपकी बीमा कंपनी करती है .

इससे रोड पर चलने वाले सभी वाहनों को थर्ड पार्टी इंश्योरेंस से आर्थिक लाभ मिलता है . यही कारण है कि सुप्रीम कोर्ट ने थर्ड पार्टी इंश्योरेंस को अनिवार्य दिया है .  

इस तरह का इंश्योरेंस  दुसरे फुल और Comprehensive insurance की तुलना में बहुत सस्ता पड़ता है . 

पढ़े :- राशन कार्ड क्या होता है - Ration Card के फायदे है बहुत 

थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के नुकसान 

* यदि किसी सड़क दुर्घटना में आपके वाहन का कोई नुकसान हो जाता है तो उसका क्लेम थर्ड पार्टी बीमा कंपनी नही करती है . 

* यदि आपका वाहन चोरी हो जाता है तो उसके नुकसान की भरपाई थर्ड पार्टी बीमा कंपनी नही करती है . 

* यदि आग के कारण आपका वाहन जल जाता है तो थर्ड पार्टी  इंश्योरेंस  में वो भी कवर नही होता है  .

* प्राकृतिक आपदा जैसे भूकंप , सुनामी , बाढ़ आदि में भी यदि आपके वाहन को कोई क्षति पहुँचती है तो उसका भी कोई मुहाफ्जा थर्ड पार्टी बीमा कंपनी नही देती है . 

Conclusion 

इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना कि गाड़ी में थर्ड पार्टी इंश्योरेंस क्या होता है ? क्यों सुप्रीम कोर्ट ने हर गाडी का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस अनिवार्य कर दिया है . थर्ड पार्टी इंश्योरेंस से आपको क्या फायदा होता है और यह दुसरे  इंश्योरेंस से कैसे नुकसानदायक है . 

आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी  . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

बीमा (Insurance ) क्या होता है ,  बीमा कितने प्रकार के होते है 

IRDA क्या है और इसके क्या कार्य होते है ? 

लोन कैलकुलेटर (Loan Calculator) क्या होता है - कैसे निकाले इससे EMI और Interest 

गैर बैंकिंग फाइनेंस संस्थान (NBFC) क्या होती है और इनके क्या काम होते है ? 

क्या है Gold ETF - गोल्ड ईटीएफ में कैसे निवेश करे 


Post a Comment

Previous Post Next Post