फोन में नेट की स्पीड बढ़ाने वाले 5 ऐप्स 

5 Android Apps to Boost Net Speed . Phone me Net Speed Badhane Wale Apps  

ऐसा कौन व्यक्ति जो नही चाहता है कि उसके फोन में सबसे तेज नेट आये जिससे को वो फ़ास्ट अपलोड और डाउनलोड कर सके , HD विडियो देख सके वो भी बिना रुके  पर कई बार बहुत से लोगो को बहुत प्रॉब्लम आती है नेट की स्पीड के मामले में . 

 दोस्तों वैसे ही इसके बहुत से कारण हो सकते है जैसे की आप ऐसी जगह हो जहा आपके टेलिकॉम ऑपरेटर के सिग्नल नही आ रहे है या फिर आपने अपना नेट कोटा खत्म कर दिया हो , या कई बार सिम कार्ड (Sim Card ) बहुत पुरानी होने के कारण भी नेट स्लो या ना के बराबर आने लगता है . 

यदि आप भी अपने फोन में इन्टरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए नेट स्पीड बूस्टर ऐप्स (Net Speed Booster Apps ) को खोज रहे है तो आप सही जगह पर आये है , क्योकि इस आर्टिकल को लिखने का उद्देश्य भी यही है कि आप जान सके कि वो कौनसी एप्स है जिसके द्वारा आप फ़ास्ट इन्टरनेट स्पीड  (Fast Internet Speed ) अपने स्मार्टफोन में पा सकते है . 

Net Speed Booster  Apps


तो चलिए शुरू करते है आज का हमारा आर्टिकल - Internet Ki Speed Fast Karne Wali Android  Apps 

1) Internet Speed 5G Fast

10 लाख से ज्यादा लोगो ने इस एप्स को डाउनलोड करके काम में लिया है  . यदि इसकी रेटिंग की बात करे तो इसे 26 हजार लोगो ने 4.0 की रेटिंग दी है . यह App सिर्फ 5MB का है . 

Internet speed 5G Fast

यह आपके फोन में नेट की स्पीड को बूस्ट करने के साथ साथ Uploading और Downloading Speed को भी बता देगा . 

साथ ही यदि कोई नेटवर्क इशू है तो यह उसे भी पता लगा लेगा . 

2)  Network Signal Speed Booster 

अपने नाम के अनुसार यह Android Application Network Signal और Speed को Boost करती है जिसके नेट की स्पीड फास्ट हो जाती है . 


Network Signal Speed Booster

यह ऐप्प सिर्फ 2 MB की है यानी की यह आपके स्मार्टफोन की स्टोरेज (Phone Storage ) बहुत ही कम काम में लेगी . यदि इसकी रेटिंग की बात करे तो इसे बहुत ही शानदार रेटिंग प्राप्त है जो है 4.2 Out of 5 . जिसे 2 लाख से ज्यादा लोगो ने दिया है . 

साथ ही इस एप्प को 50 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है . 

3) Speed Booster For Android 

यह एप्लीकेशन भी आपके फोन में तेज नेट चलाने में आपकी सहायता कर सकती है .  यह भी छोटी सी ऐप है जिसकी साइज़ 3 MB की है . इसे अभी तक 5 लाख लोगो ने डाउनलोड करके काम में लिया है . 

speed Booster

इसे 4.2 की रेटिंग प्राप्त है . 

4) Net Optimizer : Optimize Ping 

11 MB की इस ऐप के द्वारा आप नेट की स्पीड को बूस्ट करवा सकते है . इसकी रेटिंग सबसे अच्छी है जिसे 4.4 Rating मिली हुई है . 

Net Ping Speed

इसे अभी तक 50 लाख से ज्यादा लोगो ने काम में लिया है और लगभग 3 लाख लोगो ने इसे बहुत ही अच्छी रेटिंग दी है . 

यह Fastest DNS Server से करके आपके Smartphone की Speed को Optimize कर सकते है . 

 5) Speed Booster Proxy

Speed Booster Proxy भी एक बहुत अच्छी एप्प है जो स्पीड को Boost करने में काम आता है .  
speed booster proxy

इस ऐप को 4.4 की जबरदस्त रेटिंग मिली है जो लगभग 1 लाख लोगो ने की है . इसे अभी तक 1 करोड़ लोगो ने काम में लिया है और यह एप्लीकेशन 12 MB की है . 

तो दोस्तों ये थे TOP 5 Net Speed और इन्टरनेट Optimizer ऐप्स जो आपके Smartphone में Internet को Fast कर देंगे . 

Conclusion :-  

दोस्तों इस आर्टिकल के द्वारा हमने आपको बताया कि आपके फोन में इन्टरनेट स्पीड को बूस्ट करने के लिए आप कौनसी ऐप्स को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते है . इसके बाद यह ऐप्स आपके स्मार्टफ़ोन के नेटवर्क सिग्नल और इन्टरनेट की स्पीड को ऑप्टिमाइज़ करके फास्ट नेट देने में मदद करती है . 

आप इनमे से कोई भी एक ऐप इनस्टॉल करके  अपने फोन में इन्टरनेट की स्पीड चेक (Internet Speed Check in Phone ) करे  . 

आशा करता हूँ कि What is e-Sim in Hindi  से जुड़े इस आर्टिकल के द्वारा आप अच्छे से जानकारी समझ गये होंगे .  

 यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

 GPS क्या है? जीपीएस कैसे काम करता है? इसके क्या फायदे है - What is GPS in Hindi 

स्मार्टफोन में स्क्रीन लॉक लगाने के 4 तरीके - How to Lock Smartphone Screen 

सिम लॉक किसे कहते है और PUK नंबर से कैसे खुलती है सिम ? 

फ़ोन की स्पीड को बढाने वाले ये 4 ऐप्स , आज ही डाले फोन में 

क्यों फोन में होता है ब्लास्ट - क्यों स्मार्टफोन पकड लेते है आग 

एंड्राइड फोन की कैश फाइल क्या होती है और कैश फाइल को क्लियर कैसे करे ?


Post a Comment

Previous Post Next Post