बैंक ब्याज दर किसे कहते है - What is Bank Interest Rate in Hindi 

आज के समय में यदि पूछा जाये की दुनिया की सबसे बड़ी दौलत कहाँ है तो आप यकीन से बैंक का ही नाम लेंगे क्योकि हर व्यक्ति अपने पैसो को अपने खातो में बैंक में ही रखता है . बैंक आपके खाते में रखी रकम को सुरक्षा तो देता ही है साथ ही वो आपके बैंक सेविंग अकाउंट (Bank Saving Account ) में ब्याज भी देता है . डेबिट कार्ड (ATM Card ) की मदद से आप भारत के किसी भी कोने में जाकर अपने बैंक खाते से पैसे निकाल सकते है जिससे की आपको अपने साथ नगदी ले जाने की जरुरत भी नही होती . 

What is Bank Interest Rate in Hindi


इसके अलावा बैंक नेट बैंकिंग , मोबाइल बैंकिंग की सेवाए भी देता है जिससे आप घर बैठे अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है या किसी को UPI से पैसे भेज सकते है

तो आज हम इस आर्टिकल (Saving Account Me Bank Interest Rate Kya Hai  ) में जानेंगे कि बचत खाते में बैंक किस तरह ब्याज दर से हमें ब्याज की राशि (Interest Amount ) देता है .

यदि आप What is Interest Rate in Saving Account को लेकर कुछ कंफ्यूज है तो हम इस पोस्ट में आपकी सभी उलझनों को Solve करने की कोशिश करेंगे . 

हम कुछ बैंक का उदाहरण देकर भी आपको समझेंगे कि सेविंग अकाउंट पर किस रेट में ब्याज दिया जाता है . 

कैसे आपके बचत खाते (Saving Account ) में जमा राशि पर ब्याज निकाल कर बैंक उसे आपके खाते में जोड़ते है .   

पढ़े :- क्या होता है सरल और चक्रवृद्धि ब्याज , कैसे गणना करते है ब्याज राशि की 

क्या होता है सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर 

What is Rate of Interest in Bank Saving Account जब हम अपना बचत खाता बैंक में खुलवाते है और अपनी बचत उसमे सेव रखते है तो बैंक हमें उस जमा रकम पर अपनी तय सेविंग अकाउंट ब्याज दर पर ब्याज देता है . 

यह ब्याज भी हमारी जमा पूंजी में ही जुड़ता रहता है . मुख्यत यह 2 से 7% की दर के बीच होता है .  

बैंक लॉकर क्या होता है और इसके क्या फायदे होते है ? 

बैंक ब्याज दर - Bank Saving Account Interest Rate 

दोस्तों भारत में दोनों तरह के बैंक है - एक पब्लिक सेक्टर बैंक (PSU) तो दुसरे प्राइवेट सेक्टर बैंक . दोनों ही तरह के बैंक लोगो के खाते खोलते है चाहे वो बचत खाता (Saving Account ) हो या फिर चालू खाता (Current Bank Account ) . भारत के सरकारी बैंक बचत खाते पर निजी बैंक की तुलना में कम ब्याज देते है . 

जबकि चालू खाते पर कोई भी बैंक अपने ग्राहक को कोई ब्याज नही देता है क्योकि ऐसे खाते व्यापारी लोगो की सेवाओ के लिए ही खोले जाते है . 

अब आपको बता दे कि कौनसे बैंक किस बैंक ब्याज दर पर आपको आपके बचत खाते में ब्याज देते है . 

भारत में अलग अलग बैंक अलग अलग ब्याज दर पर Saving Account पर ब्याज देते है . यह 2.5% P.A से 7%  P.A तक हो सकती है . 

ऊपर वाले आंकड़ो से आप समझ गये होंगे कि कुछ बैंक बहुत ही कम और कुछ बैंक बहुत ही ज्यादा ब्याज दर से बचत खाते में ब्याज देते है . 

यह आपके खाते में जमा राशि पर निर्भर करती है , जितनी ज्यादा राशि आपके सेविंग अकाउंट में जमा होगी , बैंक की ब्याज दर भी बढ़ जायेगा .

Bandhan Bank Saving Account Interest Rate 

Amount Interest Rate P.A
1,00,000 Rs तक 3%
1,00,000 Rs से उपर 5%

SBI Saving Account Interest Rate 

Amount Interest Rate P.A
1,00,000 Rs तक 2.70%
1,00,000 Rs से उपर 2.70%

HDFC Saving Account Interest Rate 

Amount Interest Rate P.A
50,00,000 Rs तक 3.0%
50,00,000 Rs से उपर 3.50%

ICICI Bank Account Interest Rate 

Amount Interest Rate P.A
50,00,000 Rs तक 3.0%
50,00,000 Rs से उपर 3.50%

ICICI First Bank Account Interest Rate 

Amount Interest Rate P.A
1,00,000 Rs तक 4.0%
1 लाख से 10 लाख Rs से उपर 4.50%

बैंक कैसे कैलकुलेट करते है आपके सेविंग अकाउंट का ब्याज

RBI के नियम से हर दिन आपके खाते के Closing Balance Money पर बैंक Interest निकालता है . यह ब्याज Quarterly आपके सेविंग अकाउंट में जुड़ता रहता है . 

बचत खाते में जमा पूंजी का ब्याज निकालने का फ़ॉर्मूला  

अब चलिए जानते है कि बचत खाते पर ब्याज की गणना किस तरह की जाती है ? 

ब्याज की राशि  (महीने के आधार पर ) = आज का बैलेंस * ( कुल दिन ) * ब्याज दर /100 *साल के कुल दिन 

Interest Money (Monthly Basic) = Closing Balance * (Total Days ) * Rate of Interest /(100*  Total days in Year) 

मान लीजिये क्लोजिंग बैलेंस - 3 लाख रुपए 

बैंक ब्याज दर - 4% 

तो चलिए जानते है कि एक महीने का कितना ब्याज होगा ? 

ब्याज की राशि  (महीने के आधार पर ) = आज का बैलेंस * ( कुल दिन ) * ब्याज दर /(100 *साल के कुल दिन )

ब्याज की राशि  (महीने के आधार पर ) = 3,00,000 * 30*4/(100*365) = 936 RS 

इस तरह आपने सिखा कि कैसे बैंक आपके सेविंग अकाउंट में जमा रकम पर ब्याज की गणना करता है और उसे हर चार माह के बाद आपके अकाउंट में जमा राशि में जोड़ता है . 

कैसे पता करे कि ब्याज की राशि बैंक खाते में जमा हुई या नही ? 

आपके खाते के माध्यम से की जाने वाली  सभी लेन देन की जानकारी बहुत तरीके से पता लगा सकते है . बैंक आपको ऐसी बहुत सी सेवाए देता है. जैसे की आप अपनी बैंक पासबुक में एंट्री करवा कर सभी ट्रांजेक्शन को देख सकते है . आप चाहे तो अपने नेट बैंकिंग अकाउंट में लोग इन कर बैंक स्टेटमेंट के द्वारा भी पता लगा सकते है कि बैंक ने आपको सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज दिया है . 

मोबाइल पर मेसेज के द्वारा भी कई बार बैंक आपको जमा होने वाली इंटरेस्ट राशि के बारे में सुचना दे देता है .  

Moral And Related Question To this post 

तो इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना बैंक बचत खाते में ब्याज की दर क्या होती है  - What is Interest Rate in Bank Saving Account in Hindi  . 

साथ ही आपने निचे दिए जाने वाले सवालों के जवाब जाने होंगे .  

Bank Byaj Dar Kya Hai . 

- Bank कैसे बैंक ब्याज दर से आपके ब्याज की राशि की गणना करते है ? 

- किस बैंक के बचत खाते की क्या ब्याज दर (Rate of Interest ) है ? 

आशा करता हूँ इससे  जुड़े इस आर्टिकल (बैंक ब्याज दर क्या होती है और कैसे निकाली जाती है  ?  ) के द्वारा आप यह पूरी जानकारी  समझ गये होंगे .

 यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा.

क्यों एक बैंक दुसरे बैंक में विलय हो जाता है ? बैंक मर्ज के फायदे और नुकसान क्या है 

गुम गया है ATM Card तो  Online ऐसे कराए डेबिट कार्ड को  ब्लॉक  

जाने क्या है आयकर  सेक्शन 80G, 80GGA और 80GGC  ,दान या चंदा देकर कैसे बचा सकते है टैक्स 

RD (आवर्ती जमा ) क्या होती है ? जाने विशेषता , खोलने की प्रकिया और फायदे  

पोस्ट ऑफिस की इस  RD स्कीम में डाले रोज 333 रुपए और फिर मिलेंगे 16 लाख 

पब्लिक प्रोविडेंट फंड में इन्वेस्टमेंट से मिलते है कई सारे फायदे , आप भी करे ऐसे निवेश 

Post a Comment

Previous Post Next Post