रेलवे स्टेशन पर  फ्री वाई-फाई नेट कर करे प्रयोग  , जानें कनेक्ट करने का आसान तरीका


Railway Station Free Internet via WiFi


How To Connect To Free WiFi At Railway Stations - रेल्वे स्टेशन पर कैसे ले फ्री में वाईफाई इन्टरनेट काम में  

दोस्तों फ्री में वाईफाई नेट काम में लेना किसे पसंद नही है और हम सभी की कोशिश होती है कि हमें Free WiFi Internet मिले . 

अब यदि आप ट्रेन से सफ़र करते है तो रेल्वे स्टेशन पर आप फ्री हाई स्पीड नेट का आनंद ले सकते है . 

भारत में लगभग 6000 के करीब रेल्वे स्टेशन पर WiFi यात्रियों के लिए उपलब्द है जिसका नाम है रेलवायर .

यह उन लोगो की सुविधा के लिए रेल्वे ने शुरू किया है जो अपनी ट्रेन का स्टेशन पर इंतजार करते रहते है . 

Kaise Free WIFI Internet Ka Use  Kare . Free WiFi Use Karne Ke Trike 


ऐसे करे Railway Station पर फ्री वाईफाई की सेटिंग 

Step 1 . सबसे पहले आप रेलवे स्टेशन पर जानकर अपने फोन या लैपटॉप की सेटिंग में जाकर WiFi को शुरू करे जिससे वो Available  वाईफाई नेटवर्क को सर्च कर सके . 

Step 2 . इसके बाद आपको Available WiFi Network को दिखाया जायेगा जहा आपको सबसे पॉवरफुल नेटवर्क RailWire का आप्शन भी दिखेगा .

Step 3 . आपको इसी RailWire के नेटवर्क को चुनना है . इसके बाद आपके सिस्टम का Browser आपको अपने सिम कार्ड नंबर डालने को कहेगा जिससे की आपकी पहचान ली जा सके . 

Step 4 . आप अपने मोबाइल नंबर डाल दे , इसके बाद आपको एक OTP प्राप्त होगा जो आपको वेरिफिकेशन के लिए डालना होगा . 

Step 5 . जैसे ही आप सही OTP डालते है आपका WiFi रेल्वे के राऊटर से आपने डिवाइस का आईपी एड्रेस  फ्री  वाईफाई से Connect हो जायेगा . 

Step 6 . इसके बाद आप रेल्वे की फ्री वाईफाई सर्विस को Access कर सकते है . इस इन्टरनेट की स्पीड 1Mbps की होती है . 

एक  बार कनेक्ट होने के बाद आप 30 मिनिट तक फ्री में इन्टरनेट चला सकते है . 

यदि आपको आगे भी रेल्वे के वाईफाई का नेट काम में लेना है तो फिर आपको कुछ पैसे देंगे होंगे . 

पढ़े :- स्मार्टफोन में लोकेशन सर्विस शुरू कैसे करे ? How to On Location Services in Smartphones 

कितने रुपए में कितना नेट का डाटा मिलेगा 

इसके बाद यदि आप पैसे देकर नेट चलाना चाहते है तो आप 10 रुपए में 34Mbps की स्पीड से 5GB इंटरनेट डेटा मिलता है. 

आप यह इन्टरनेट का पैक खरीदने के लिए यूपीआई पेमेंट , नेट बैंकिंग -मोबाइल बैंकिंग  या डिजिटल पेमेंट ऐप्स का सहारा ले सकते है . 

यह आप याद रखे की यह इन्टरनेट सिर्फ आपको रेल्वे स्टेशन तक ही मिलेगा , यदि आप ट्रेन में सफ़र कर रहे है तो यह नेट काम नही करेगा क्योकि इस RailWire के राऊटर की सीमा ट्रेन के सफ़र के दौरान नही मिलती है . 

मोबाइल में इन्टरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए गजब की टिप्स और ट्रिक्स 

Railwire WiFi क्या है ? 

रेलटेल कारपोरेशन है पुरे भारत में रेल्वे के साथ साझा करके WiFi इन्टरनेट उपलब्ध कराता है . इनका वाईफाई Railwire के नाम से है .  इनका अपना एक ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क है . 

इसके साथ ही यह सभी स्टेशन पर और ट्रेन के डिब्बो में  आईपी आधारित विडियो निगरानी उपलब्द कराती है .

यह सेवा 6000 के करीब स्टेशन और 14 हजार प्रीमियम ट्रेन कोच में उपलब्द होगा . 

इसमे जबरस्त सुरक्षा के लिए चेहरे से ही व्यक्ति की पहचान की जा सकेगी .  

 इसके साथ ही यह घर में भी ब्रॉडबैंड कनेक्शन देते है . 

आप इनकी वेबसाइट पर इनके प्लान देख सकते है . 

वेबसाइट - https://www.railwireinternet.com

FAQ Regards Free WiFi 

प्रश्न 1 :- Railway Station पर जो फ्री वाईफाई है , उसका नाम और पासवर्ड क्या है ? 

उत्तर 1:- दोस्तों रेलवे स्टेशन पर हाई स्पीड वाईफाई का नाम Railwire है और इसका कोई पासवर्ड नही है . 

प्रश्न 2 :- क्या आप आदमी जो यात्री ना हो , क्या इसका लाभ ले सकता है 

उत्तर 2:- आप यह तो जानते ही है कि रेलवे स्टेशन उनके लिए होता है जो ट्रेन से अपनी यात्रा करते है या फिर अपने जानकारों को रिसीव करने स्टेशन आते है . इसके लिए उन्हें स्टेशन का टिकेट लेना पड़ता है . इसलिए ये व्यक्ति ही रेल्वे की फ्री वाईफाई का लुप्त उठा सकते है . 

प्रश्न 3 :- क्या यात्री स्टेशन पर  अनलिमिटेड फ्री वाईफाई काम में ले सकते है ? 

उत्तर 3:- जी नहीं , रेल्वे स्टेशन पर आप एक बार कनेक्ट करके 30 मिनिट तक फ्री वाईफाई काम में ले सकते है , उसके बाद यदि आपको रेल्वे का वाईफाई से नेट चाहिए तो आपको फिर प्लान खरीदना होगा . 

Conclusion

तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको रेल्वे स्टेशन पर  फ्री में इन्टरनेट काम में लेने का तरीका बताया जो की बहुत ही फास्ट नेट होता है .  

इस नेट को आप वाईफाई के द्वारा कैसे काम में लेंगे , इसकी क्या सेटिंग करनी होगी . ये सभी बाते आपने इस आर्टिकल के माध्यम से जान लिया होगा . 

आशा करता हूँ इससे  जुड़े इस आर्टिकल  के द्वारा आपको सभी जरुरी जानकारी मिल गयी होगी . 

 यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

इन्टरनेट से जुडी दूसरी  पोस्ट 

LIFI क्या होता है - क्या है लाई फाई टेक्नोलॉजी और कैसे काम करती है 

एक फोन से दुसरे फोन में इन्टरनेट कैसे चलाये - हॉटस्पॉट से कैसे चलाये नेट 

भारत की 5 सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनिया - Top 5 Telecom Companies in India 

पासवर्ड हैकिंग से बचने के उपाय - Safety Tips For Password Hacking 


Post a Comment

Previous Post Next Post