बैटरी में mAh क्या होता है और इसका क्या काम होता है

Phone Battery से  mAH  किस तरह जुड़ा हुआ है . क्या आप mah के बारे में जानते है जो की बैटरी से जुड़ा होता है , क्या आपको  mAh की Full Form के बारे में पता है ?  कितने mAh का फोन कितना  बैटरी लाइफ देता है . ऐसे बहुत से सवालो के जवाब देने के लिए हम यह आर्टिकल आपके लिए लाये है . 

    Smartphone Battery  mAh


    स्मार्टफोन हो इयरबड्स हो  या स्मार्टवाच सभी अपने अन्दर एक रिचार्जएबल बैटरी लेकर आती है जिन्हें समय समय पर चार्ज करना होता है और इसके बाद आप इन गैजेट्स को काम में ले सकते है . 

    हम सभी यह चाहते है कि हमारा स्मार्टफोन चार्ज होने के बाद ज्यादा से ज्यादा बैटरी बेक अप दे , इसके साथ हम अपने फोन की बैटरी से जुडी ये चीजे भी चाहते है जैसे कि 

    हमारा फोन चार्ज होने में कम समय लगाये यानी की बहुत तेजी से चार्ज हो

    चार्ज होने के बाद फोन की बैटरी बहुत देर तक चले

    क्या है mAh - What is mAh in Hindi

    आपके स्मार्टफोन के बैटरी की क्षमता नापने की यूनिट को mAh में Measure किया जाता है . mAh बताता है कि आपका फोन कितना पॉवर अपने अन्दर स्टोर कर सकता है और कितने घंटे तक अपनी सेवाए दे सकता है . 

    mAH की Full Form होती है - mili Ampere Hour - मिलि एम्पीयर ऑवर 

    यहा m यानि mili 

    A यानी Ampere 

    H यानी Hour है . 

    कैसे पता करे कि आपके स्मार्टफोन की बैटरी कितने mAh की है ?

    यदि आप भी अपने स्मार्टफोन की बैटरी चेक करना चाहते है तो आप यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से जान सकते है . 

    ऑनलाइन पता करे ? 

    ऑनलाइन जानने के लिए आप गूगल बाबा की मदद ले सकते है , अपने स्मार्टफोन का मॉडल नंबर गूगल करे और आपके सामने इसकी सारी कुंडली खुल जाएगी कि इस मॉडल में कितनी RAM है , कितने MAH की बैटरी है आदि / 

    ऑफलाइन कैसे पता करे ? 

    ऑफलाइन पता करने के लिए आप इसके बॉक्स को खंगाले जिसमे यह स्मार्टफोन पैक होकर आया था . 

    यदि आपके पास बॉक्स नही है तो आप फोन की सेटिंग में जाकर भी Battery वाले आप्शन से इसके बारे में पता कर सकते है .   

    इसके अलावा आप प्ले स्टोर से Ampere नाम से एप्लीकेशन डाउनलोड करके भी अपने फोन की बैटरी से जुडी बहुत सी जानकारी प्राप्त कर सकते है जिसमे mAh भी एक है . 

    कितने mAH में कितना चलता है फोन ?

    अब जानते है कि कैसे आप फोन की  बैटरी को माप सकते है .

    मान लीजिये आपका फोन 3000 mAh बैटरी की क्षमता का है . इसके साथ ही यह हर घंटे में 300 मिली एम्पियर (mA) लेता है तो फिर आपका फोन फुल चार्ज होने के बाद 10 घंटे तक चलेगा . 

    बैटरी चलने का समय  = Battery Capacity (in mAh) / Per Hour Ampere 

    इसी तरह से मान लीजिये आपके स्मार्टफ़ोन की  बैटरी 600mAH की है तब यदि यह   300 मिली एम्पियर लेता है तो आपके फोन की बैटरी 20 घंटे तक चलेगी . 

    सार यही है कि आपके स्मार्टफोन की बैटरी जितने ज्यादा mAh की होगी , उतना ही आपका स्मार्टफोन ज्यादा बैटरी बेकअप देगा . 

    कैसे पता करे कि आपका फोन कितने एम्पियर ले रहा है ?

    दोस्तों ऊपर हमने बैटरी के mAH और मिली एम्पियर से यह तो बता दिया कि फोन की बैटरी कितने घंटे चलेगी . इन दोनों चीजो में से आपके पास खुद के फोन की mAH तो है पर आप एम्पियर की जानकारी कैसे लेंगे ? 

    तो बता दे दोस्तों चिंता की कोई बात नही है , प्ले स्टोर जिन्दाबाद है . आप प्ले स्टोर से Ampere नाम की ऐप्स डाउनलोड करके इनस्टॉल कर ले . 

    इसके बाद जब आप इसे चलाएंगे जो आपको यह बैटरी से जुड़ी बहुत सारी इनफार्मेशन दे देगा जैसे की 

    Ampere Battery Status app


    1. बैटरी कितने maH की है . 
    2. बैटरी अभी कितनी चार्ज है . 
    3. बैटरी कितने Voltage पर काम कर रही है . 
    4. बैटरी किस Technology की है 
    5. फोन का  मॉडल नंबर क्या है . 
    6. फोन की कंपनी कौनसी है .  
    7. Phone में कौनसा एंड्राइड वर्शन है . 
    8. Phone किस Temperature पर चल रहा है . 
    9. आपके स्मार्टफोन के बैटरी की Health कैसी है ? 

    यदि आप फिर अपने फोन की चार्ज में लगा देते है तब यह आपको Per Hour mA बताना शुरू कर देगा . mA मिली एम्पेयर के लिए ही आया है . जैसे की निचे फोटो में बताया गया है .

    Mili Ampere in Phone

    इस इमेज से आप देख सकते है कि यह फोन हर घंटे में 140 mA यानी 140 मिली एम्पियर ले रहा है . ऐसे ही आप इस एप्लीकेशन से अपने स्मार्टफोन का मिली एम्पियर निकाल सकते है . 

    स्मार्टफ़ोन चाहे वो आईफोन हो या फिर एंड्राइड फोन इसमे बैटरी को मापने का साधन mAh ही होता है . 

    स्मार्टफोन में कैसे होता है ब्लास्ट, क्या हैं इससे बचने का तरीका 

    किस स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा mAH की बैटरी है ?

    यदि साल 2022 के जून महीने की बात की जाये तो इस समय दुनिया का सबसे पॉवरफुल बैटरी वाला स्मार्टफोन है - Oukitel WP19

    इसमे 21000 mAh की जबरदस्त बैटरी है . यदि आप इसे अपने नार्मल स्मार्टफोन की तरह काम में ले एक बार फुल चार्ज के बाद यह Smartphone 7 से 10 दिन तक चल सकता है . 

    यदि आप इसे Full Charge करके Stand By Mode पर रख दे तो यह 90 डेज तक चल सकेगा .

    स्मार्टफोन में ज्यादातर आने वाली बैटरी

    ज्यादातर स्मार्टफोन में 2500 mah से लेकर 5000 mah तक की बैटरी आ रही है, पर अब सभी ब्रांड 5000 mah से ज्यादा की बैटरी वाले स्मार्टफोन लाने में लगे हुए है . क्योकि आज कल ग्राहक ज्यादा बैटरी लाइफ को भी प्रायोरिटी दे रहे है . वे चाहते है की सफ़र में उन्हें फोन से अच्छी बैटरी लाइफ मिले और बार बार  चार्ज करने के झंझट से छुटकारा मिले . 

    किन कारणों से होती है मोबाइल की बैटरी ख़राब 

    मोबाइल फोन में पॉवर सेवर मोड क्या होता है और कैसे काम करता है ? 

    Whatsapp पर बिना मोबाइल नंबर सेव किये किसी को मैसेज कैसे करे ? 

    कितने mAh का फोन खरीदना चाहिए ?

    दोस्तों अब यदि आप स्मार्टफोन अच्छी बैटरी लाइफ को लेकर खरीदने की सोच रहे है तो साल 2022 में 5000 से ऊपर ही mAh का स्मार्टफोन ख़रीदे . यदि आप 7000 mAh का ले सके तो बहुत अच्छा होगा . 

    क्योकि समय के साथ ऐप्स की साइज़ और Working बढ़ रही है और वे ज्यादा बैटरी काम में लेती है . इसके साथ साथ अब 5G इन्टरनेट भी आने वाला है और वो बहुत ही फ़ास्ट इन्टरनेट देगा . ऐसे में बैटरी की परफॉरमेंस भी ज्यादा अच्छी होनी चाहिए .  

    यह हम पहले ही आपको बता चुके है कि एक स्मार्टफोन में Battery का mAh बहुत मायने रखता है , जितना ज्यादा mAh होगा , फोन उतना ही Battery Backup देगा . 

    बैटरी कितने प्रकार की होती है - Types Of Battery in Smartphones

    अब जानते है कि टेक्नोलॉजी के आधार पर बैटरी कितने तरह की होती है और उसमे सबसे Best Battery कौनसी है . 

    Smartphone में आने वाली बैटरी के अलग अलग टाइप्स होते है . सबसे अच्छी बैटरी Lithium ion Battery को माना जाता है जो साइज़ में छोटी , वजन में हल्की  और Performance में बहुत अच्छी होती है . यह बहुत ही फ़ास्ट चार्ज हो जाती है और इसकी बैटरी लाइफ भी बहुत अच्छी होती है . यही कारण है कि इसे एप्पल के आईफोन में भी काम में लिया जाता है .  अब जब यह सबसे बेस्ट बैटरी है तो इसकी कीमत भी ज्यादा होगी और फिर यह जिस स्मार्टफोन में आएगी , वो स्मार्टफोन भी इसी कारण महंगा होगा . 

    इसके अलावा Nickel Metal Battery , New Lithium Technology Battery , Nickel Cadmium  Battery भी आ रही है . 

    अभी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर  Lithium Technology Battery काम में ली जा रही है जिसे हम Li-Poly Battery भी कहते है . 

    पॉवर बैंक में कौनसी बैटरी आती है ? 

    पॉवर बैंक आउटर बैटरी बेकअप वाला डिवाइस है जो इमरजेंसी में आपके फोन को चार्ज कर सकता है . इसमे मुख्य रूप से दो तरह की बैटरी आती है .

    लिथियम आयन (ली-आयन) और लिथियम पॉलिमर (लीपो)

    इसमे मुख्य दो एमएएच वाली बैटरी होती है .  

    बैटरी SizeRate Rs में 
    10000 mAh400 से 700
    20000 mAh900 से  1300

    जितनी बड़ी बैटरी उतना ही आपको बैटरी को चार्ज करने का मौका मिलता है . 20000 mAh वाले पॉवर बैंक से आप 5000 mAh वाले फोन को 4 बार चार्ज कर सकते है . 


    mAh से जुड़े प्रश्न उत्तर 

    प्रश्न 1 mAh Ki Full Form Kya Hoti Hai ? mAh battery full form in hindi

    उत्तर : mAh की फुल फॉर्म mili Ampere Hour - मिलि एम्पीयर ऑवर होती है . हम सभी जानते है कि यह फोन की बैटरी से जुड़ा है जिसमे करंट होता है और करंट को एम्पियर में नापते है . 

    प्रश्न 2 अभी तक का सबसे बड़ी पॉवर वाली बैटरी का फोन कौनसा है ? 

    उत्तर : अभी तक का Energizer Hard Case P28K फोन सबसे ज्यादा पॉवरफुल बैटरी वाला फ़ोन है जिसमे 28,000 mAh की बैटरी लगी हुई है . 

    प्रश्न 3 मेरे फोन में कितने mAh की बैटरी है ? कैसे पता करू ? 

    उत्तर : इसके लिए बहुत से तरीके है . आप अपने फोन का मोडल नाम गूगल पर सर्च कर सकते है जिससे की आपको अपने फोन से जुडी सभी हार्डवेयर जानकारी प्राप्त हो जाएगी की उसमे RAM कितनी है , स्टोरेज कितना है और बैटरी कितनी है . आप चाहे तो अपने फोन के बॉक्स पर भी यह देख सकते है . या फिर आप फोन की सेटिंग में जाकर की बैटरी के आप्शन को खोल कर उसकी पॉवर पता लगा सकते है .  

     प्रश्न 4  5000 एमएएच की बैटरी कितने दिन चलती है?

    उत्तर 5000 एमएएच की बैटरी दो से तीन दिन चल सकती है . यदि आप उसे नार्मल रूप से चलाये तो . 

     प्रश्न 5 सबसे बेस्ट mAh कौनसे फोन में आता है ? 

    उत्तर सबसे बेस्ट mAh ऐसे फोन का माना गया है जो 4000 से 5000 mAh के बीच में आते है . ऐसे फोन आसानी से एक दो दिन का बैटरी बेकअप दे देते है . 

    प्रश्न 6 सबसे अच्छी बैटरी का केमिकल कंपोनेट क्या होता है ?  

    उत्तर जो बैटरी लिथियम से बनी होती है उसे बेस्ट बैटरी में शामिल किया जाता है . यह साइज़ में छोटी और परफॉरमेंस में बहुत तेज होती है . ऐसे बैटरी पर Lithium ion Battery लिखा होता है . 

    Conclusion 

    तो दोस्तों आपने इस पोस्ट (Battery Me mAH Kya Hai ) के माध्यम से जान लिया होगा कि फोन  बैटरी की कैपेसिटी का कैसे पता चलता है और एक फोन खरीदते समय  mAH क्या मायने रखता है . 

    साथ ही अपने आपको बताया की स्मार्टफोन में बैटरी कितने प्रकार की आती है और इन सभी में कौनसी Technology वाली Battery सबसे अच्छी होती है .  

    आपने यह भी जाना कि कितने mAH की बैटरी कितनी देर चलेगी

    आशा करता हूँ  इस आर्टिकल  के द्वारा आपको सभी जरुरी जानकारी मिल गयी होगी . 

     यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

     क्या होता है वायरलेस चार्जर ? What is Wireless Charger In Hindi 

    मोबाइल के गर्म होने का क्या  कारण  है ? Phone गर्म होने पर क्या करना चाहिए 

    Post a Comment

    Previous Post Next Post