इन्स्टाग्राम में अपना क्यूआर कोड कैसे देखे और डाउनलोड करे  

Instagram पर अपना Qr Code कैसे देखे और डाउनलोड करे दोस्तों यदि आप का इन्स्टाग्राम अकाउंट है और आप उसे किसी के साथ शेयर करना चाहते है तो आप अपने प्रोफाइल का QR कोड डाउनलोड करके उसे शेयर कर सकते है . अब इन्स्टाग्राम ने भी यह डिजिटल फोटो सेवा शुरू कर दी है जो काफी इम्प्रेसिव है .

इन्स्टाग्राम से कैसे करे डाउनलोड अपना QR code

यदि आपको अपना QR Code देखना या डाउनलोड करना नही आता है तो इस आर्टिकल में हम यह विस्तार से सीखेंगे कि कैसे आप Instagram पर अपना Qr Code कैसे देखे और डाउनलोड करे

कैसे देखे अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट का QR कोड 

स्टेप 1 सबसे पहले आप अपने इन्स्टाग्राम  प्रोफाइल के मुख्य पेज पर जाए , यहा आपको राईट साइड में Ad Code के साथ एक सर्किल दिखाई देगा . 

 

इन्स्टाग्राम पर सर्किल




स्टेप 2 इसके बाद आप जब इस सर्किल पर क्लिक करेंगे तो एक पॉपअप खुलेगा जिसमे आपको तीसरे नंबर पर QR Code का आप्शन दिखाई देगा .

स्टेप 3 इस पर जैसे ही आप क्लिक करोगे आपके साथ बड़े रूप में आपका QR कोड आ जायेगा , साथ ही इसमे आपको 6 अलग अलग रंग में चुनने का आप्शन भी मिलेगा . 

निचे आपको डाउनलोड करने का आप्शन भी मिलेगा . 

Instagram QR कोड डाउनलोड

जैसे ही आप डाउनलोड पर क्लिक करेंगे यह डाउनलोड हो जायेगा . 

इसके बाद इसे आप कही भी ऑनलाइन भेज कर अपने दोस्तों को अपना प्रोफाइल लिंक भेज सकते है जिससे की वो आपको फॉलो कर सके . 

क्या मैं दुसरो लोगो का भी Instagram Qr Code डाउनलोड कर सकता हूँ ?

जी हां , आप दुसरो के भी इन्स्टाग्राम  प्रोफाइल का भी QR Code डाउनलोड कर सकते है . इसके लिए आप उनकी प्रोफाइल वाले पेज पर जाए और वही तीन डॉट या सर्किल पर क्लिक करके 

Share To पर क्लिक करे 

फिर जो आप्शन आयेंगे उसमे आपको QR Code का आप्शन दिख जायेगा . 

इसे आप डाउनलोड भी कर सकते है . 

कैसे मोबाइल से करे कैसे इन्स्टाग्राम  QR कोड स्कैन करे 


ऊपर वाले मेथड से आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में इसे डाउनलोड कर सकते है . अब हम आपको स्मार्टफोन से भी किसी का भी इन्स्टाग्राम QR कोड डाउनलोड करना बता रहे है .

instagram profile

सबसे पहले आप अपने फोन से अपना इन्स्टाग्राम अकाउंट में लोग इन करके उसके होम पेज पर जाए .
यहा आपको दो आप्शन दिखाई देंगे .

1 Edit Profile और 2 Share Profile .

इसमे आपको Share Profile को चुनना है . इस पर क्लिक करते है आपको अपना QR Code का आप्शन दिखाई दे देगा .

कैसे इन्स्टाग्राम  QR कोड स्कैन करे 


यदि आप इस QR कोड को रीड करके उस लिंक पर जाना चाहते है तो आप किसी भी 3rd पार्टी ऐप का सहारा ले सकते है जो QR कोड को स्कैन करने में मदद करती है .

आप बस उस QR कोड स्कैनर एप्प को खोले और यह QR Code स्कैन करे . इससे आप उक्त लिंक पर चले जायेंगे . 


Conclusion (निष्कर्ष )

तो दोस्तों आपने जान लिया कि इन्स्टाग्राम पर आप कैसे अपना या किसी भी प्रोफाइल का QR Code देख सकते है और डाउनलोड कर सकते है .  इस क्यूआर कोड का यह फायदा है कि आपको यह स्मार्ट तरीके से और डिजिटल रूप से किसी आईडी को खोलने में मदद करता है . यह URL का ही पिक्चर रूप होता है जिसे QR CODE Scanner से आप खोल सकते है .   

Post a Comment

Previous Post Next Post