बैंक में क्रेडिट (Credit) और डेबिट (डेबिट ) क्या होता है   

Bank Credit and Debit in Hindi  . बैंकिंग में बहुत से शब्दों के अर्थ आना जरुरी हो जाते है जिससे कि हमारे बैंकिंग से जुड़े कार्य सरल हो सके . ऐसे में कई बार जिन बैंकिंग के शब्दों के अर्थ हमें नही पता होते है , उन्हें लेकर हम परेशां रहते है तो आज हम बाते करेंगे बैंकिंग से जुड़े मुख्य शब्द क्रेडिट और डेबिट और इसके अर्थ के बारे में

 , 

Credit Debit Meaning in Banking

What is Credit Debit Meaning in Banking . बैंक अकाउंट में पैसे का क्रेडिट होना और डेबिट होना क्या होता है .   

बैंकिंग में क्रेडिट क्या होता है  


क्रेडिट शब्द का हिंदी में अर्थ होता है उधार . जैसे हमने किसी से रुपए उधार लिए तो उस व्यक्ति ने हमें क्रेडिट दिया

जब कोई व्यक्ति बैंक से ऋण लेता है तो उसे बैंक का क्रेडिट कहा जाता है . 

सरल शब्दों में क्रेडिट का अर्थ है कि हम पहले कोई वस्तु खरीद ले पर पैसे उधार रख ले तो उसे क्रेडिट कहा जाता है 

Your Account is Credited का अर्थ : - जब आपको मोबाइल मेसेज में यह लाइन देखने को मिलती है कि Your Account is Credited का अर्थ होता है कि आपके अकाउंट से पैसे निकाले गये है या Deduct हुए है . 

Account से पैसा जाना यानी अकाउंट का क्रेडिट होना होता है . इसमे जमा राशि कम हो जाती है . 

डेबिट कार्ड में CVV क्यों होता है और यह किस काम आता है 


डेबिट किसे कहा जाता  है  


डेबिट का अर्थ बैंकिंग में होता है कि अपने अकाउंट में जब पैसा जमा होता है तो लिखा हुआ आता है . Your Account is Debited With this Money .

Account में पैसा आना यानी अकाउंट का डेबिट होना होता है . इसमे जमा राशि ज्यादा हो जाती है .

5000 Rs Debited in Account Meaning - इसका अर्थ है कि आपके खाते में 5000 रुपए जमा हुए है .


बैंक लॉकर क्या होता है और इसके फायदे नुकसान क्या है 

डेबिट क्रेडिट में क्या अंतर है - 


ये दोनों ही शब्द एक दुसरे के विलोम है और उल्टे अर्थ वाले है . डेबिट का अर्थ जमा करना तो क्रेडिट का अर्थ पैसा निकालना होता है .

सबको अपने अकाउंट में पैसा बढ़ते देखना अच्छा लगता है और पैसा निकलते हुए खराब . 

बैंक में किसी दुसरे के अकाउंट में पैसा कैसे जमा कराये


क्रेडिट देने वाला कार्ड है क्रेडिट कार्ड 


क्रेडिट को समझने के लिए सबसे अच्छा उदाहरण हम क्रेडिट कार्ड का ले सकते है जिसमे हमें चीजे उधार खरीदने में मदद मिलती है . यही कारण है इसे क्रेडिट कार्ड कहते है क्योकि यह उधार दिलाने में मदद करता है जबकि डेबिट कार्ड के द्वारा आप कोई चीज ख़रीदे तो उसका पेमेंट आपको तुरंत करना होता है .

क्रेडिट स्कोर क्या होता है 


क्रेडिट स्कोर बताता है कि आप कितने अच्छे से उधारी को ब्याज सहित चूका सकते है . जितना अच्छा आपका क्रेडिट स्कोर होगा मार्केट में उतना ही ज्यादा और अच्छा आपको उधार प्राप्त होगा .

खराब क्रेडिट स्कोर वाले को लोग उधार देना पसंद नही करते है क्योकि वो समय पर सही तरीके से अपनी उधारी नही चुकाते है .

यह क्रेडिट स्कोर ही आपकी सिबिल स्कोर को तय करता है .

  

Credit Debit FAQ 


प्रश्न 1 : मेरा Account Debit हुआ है ? इसका क्या अर्थ है ? 

उत्तर :- इसका अर्थ है कि आपके अकाउंट में किसी कारण से पैसे जमा हुए है और आपको जमा राशि अब पहले से ज्यादा हो चुकी है .

प्रश्न 2 : मेरा Account क्रेडिट  हुआ है ? इसका क्या अर्थ है ? 

उत्तर :- इसका अर्थ है कि आपके अकाउंट से रुपए कटे है और जमा राशि पहले से कम हुई है . 

प्रश्न 3 :  बैंक अकाउंट में पैसा जमा कराने को क्रेडिट कहते है या डेबिट 

उत्तर :- बैंक अकाउंट में पैसा जमा कराने को हम डेबिट कहते है . 

Conclusion (निष्कर्ष )

तो दोस्तों आशा करता हूँ कि आपको बैंकिंग के दो जरुरी शब्द डेबिट और क्रेडिट की मीनिंग अच्छे से समझ आ गयी होगी और अब आप इन दोनों शब्दों को लेकर बिलकुल भी कंफ्यूज नही होंगे . 

Post a Comment

Previous Post Next Post