आ गया है व्हाट्सअप चैट फ़िल्टर फीचर 

सभी व्हाट्सअप उपभोगताओ के लिए ख़ुशी की बात है कि व्हाट्सअप पर यूजर एक्सपीरियंस को और भी बेहतर करने के लिए मेटा कम्पनी ने व्हात्सप्प में कुछ फ़िल्टर पेश कर दिए है जिससे की आपको पर्सनल और ग्रुप मेसेज को अलग अलग करना सरल होगा , साथ ही आप सभी Unread मेसेज को एक साथ पढ़ सकते है . इससे आपका समय भी बचेगा . 

आ गया चैट फ़िल्टर फीचर व्हाट्सअप


तो आज हम बात करने वाले है इसी दमदार व्हात्सप्प अपडेट 2024 की जिसका नाम है  Whatsapp chat Filter .

क्या है व्हाट्सअप चैट फ़िल्टर  

 व्हात्सप्प चैट फ़िल्टर में आपको सभी व्हात्सप्प मेसेज को फ़िल्टर करने की सुविधा मिल जाती है जो स्वयं व्हात्सप्प तीन भागो में करंता है . इससे आप अपनी सुविधाअनुसार मेसेज को पढ़ पाते है . 

Whatsapp chat Filter . अब चैट स्क्रीन पर आपको एक साथ तीन टैब दिखेंगे जिससे आपको मेसेज को फ़िल्टर कर सकते है . 



  • All :- इसमे आपको सभी व्हाट्सअप मेसेज एक साथ शो होंगे . 
  • Unread :- इसमे आपको वो मेसेज दिखेंगे जिसे आपने अभी तक पढ़ा नही है . 
  • Groups  इस टैब पर क्लिक करने पर आपको सभी व्हाट्सअप  ग्रुप के मेसेज दिखना शुरू हो जायेंगे जिसमे आप ज्वाइन किये हुए हो .  

कर ले अपने व्हात्सअप को अपडेट 


दोस्तों यदि आपको ऊपर बताये अनुसार इंटरफ़ेस नही दिख रहा है तो इसके दो कारण हो सकते है .

पहला : - यदि आप पुराने व्हाट्सअप वर्जन को ही काम में ले रहे है तो ये चैट फ़िल्टर फीचर आपको दिखाई नही देंगे . इसलिए आपको सबसे पहले अपने व्हाट्सअप को अपडेट करना होगा जिससे की लेटेस्ट व्हाट्सअप वर्जन आपके पास इनस्टॉल हो . 

दूसरा :- अभी यह फीचर कुछ देशो और लोगो के लिए रोल आउट किया गया है , धीरे धीरे इसे सभी व्हाट्सअप यूजर्स के लिए शुरू कर दिया जायेगा . 


Post a Comment

Previous Post Next Post