जरुरी व्हाट्सअप मैसेज को स्टार मैसेज बना कर सुरक्षित करे 



दोस्तों व्हाट्सअप दुनिया की सबसे बड़ी मेसेजिंग एप्प है जिस पर लगभग सारी नेट यूज़ करने वाली दुनिया जुडी हुई है . ऐसे में हर दिन हमें हजारो मैसेज पर्सनल चैट या ग्रुप में माध्यम से प्राप्त होते है . ऐसे बहुत से मैसेज भी होते है जो हमारे बहुत काम के होते है और हम उन्हें सेव करना चाहते है जिससे की भविष्य में उसे आसानी से खोज सके .

Whatsapp Star Message Ke fayde kya hai


ऐसे में Whatsapp आपकी सुविधा का ध्यान रखने के लिए आपके लिए एक Star Message (स्टार्ड मेसेज ) का फीचर लेकर आया है . यह फीचर आपके जरुरी सभी मेसेज को एक जगह संझो के रखता है और समय आने वाले आप इसमे वे सभी मेसेज देख सकते है .

तो आज हम आपको इस आर्टिकल में यही बताएँगे कि Whatsapp Me Jaruri Message Ko Kaise Save Kare, Kya Hai Whatsapp Par Star Messages . 


➜ कैसे बदलें व्हाट्सऐप अकाउंट का सिम नंबर?

कैसे करे किसी चैट को स्टार मार्क 


यदि आपको व्हाट्सअप पर किसी भी मैसेज को ऐसे सेव करना है कि वो आपको फिर आसानी से मिल जाये तो आपको व्हाट्सअप इसके लिए एक विशेष आप्शन देता है जिसे हम स्टार्ड मैसेज (Stared Message) कहते है .

अब किसी मैसेज को स्टार मैसेज कैसे बनाते है और फिर बाद में कैसे देखते है , आइये जानते है . 

  • सबसे पहले व्हाट्सअप पर उस मैसेज को खोले जिसे आप स्टार मैसेज बनाना चाहते है 
  • इसके बाद इस मैसेज पर लॉन्ग टैब करे , इससे यह मैसेज हाईलाइट हो जायेगा  
  • इसके साथ ही आपको टॉप पर बहुत से आप्शन दिखाई देंगे जिसमे एक स्टार साइन (✰ ) का भी होगा 
    Star Messages on Whatsapp

  • बस अब सेलेक्ट हुए मैसेज के बाद इस स्टार पर क्लिक कर दे .  
  • बस यह व्हाट्सअप मैसेज हो गया अब स्टार्ड मैसेज  .   

➜ ब्लॉक WhatsApp Number को अनब्लॉक कैसे करें


कैसे देखे व्हाट्सअप पर सभी स्टार मार्क मैसेज   

दोस्तों यदि आपने किसी मैसेज को पहले से स्टार मार्क कर दिया है तो उन सभी स्टार्ड मेसेज को देखने के लिए निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे .

  • सबसे पहले व्हाट्सअप को खोले और टॉप राईट में तीन डॉट्स पर क्लिक करे  . 
    Star Message in Whatsapp

  • इसके बाद आपको एक लिस्ट दिखाई देगी जिसमे बीच में आपको Stared Message का आप्शन दिखाई देगा . 
  • इस Stared Message पर टेब करके आप इसे खोल ले . 
  • इससे आपके सभी सेव और इम्पोर्टेन्ट मेसेज आपको Stared Message में दिख जायेंगे 
  • ये मेसेज डेट वाइज आपको दिखाई देंगे जैसे कि जो लेटेस्ट स्टार मेसेज होगा वो सबसे ऊपर होगा और फिर उसके बाद उससे पुराने वाले . 
  • इसके साथ आप यह भी देख पाएंगे कि आपने यह स्टार मैसेज किस ग्रुप या चैट से बनाया है और किस तारीख को बनाया है .

 व्हाट्सअप पर स्टार्ड मार्क मैसेज  के फायदे  


  • स्टार मार्क मेसेज का सबसे बड़ा फायदा है कि आप हजारो मैसेज में से जरुरी मैसेज को अलग से सुरक्षित कर सकते है जिससे कि वो खोजना बहुत आसान हो जाता है  
  • स्टार मैसेज आपका बहुत समय बचाता है . 
  • स्टार मेसेज को मैनेज करना उसे बनाना, डिलीट करना बहुत आसान होता है . 

 व्हाट्सअप स्टार मार्क मैसेज को अनस्टार कैसे करे 


यदि आप अपने स्तारेड (Stared ) मैसेज में किसी मैसेज को हटाना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आप अपने Star Messages को खोले .

उसके बाद जिस मैसेज को हटाना है या उसे अन स्टार करना है तो उसे लॉन्ग टेब द्वारा सेलेक्ट करे . जैसे ही वो सेलेक्ट होगा , एक लिस्ट आ जाएगी 

इस लिस्ट में Unstar का आपको आप्शन दिखाई देगा जिसे आप चुन ले . 

Unstar Message


बस इस तरह से व्हाट्सअप पर कोई भी Star Message को आप Un Star कर सकते है . 


Conclusion (निष्कर्ष )

तो मित्रो इस आर्टिकल () में आपने जाना कि कैसे हम व्हाट्सअप पर किसी जरुरी और इम्पोर्टेन्ट मेसेज को स्टार मेसेज बनाकर अलग से सुरक्षित कर सकते है जिससे कि हमें उसे फिर से खोजने में बहुत मदद मिलती है . 

इससे आपका समय बहुत बचता है और यह सभी स्टार मेसेज एक साथ आप एक ही जगह पर देख सकते है . इससे आपको यह भी पता चल गया होगा कि व्हात्सप्प का स्टार मैसेज कितना जरुरी है . 

➜ कैसे पता करे कि मेरा व्हात्सप्प स्टेटस किसने देखा 

Post a Comment

Previous Post Next Post