घर में ज्यादा कॉकरोच हो जाए तो कैसे भगाए उन्हें ?  

How To Get Rid Of Cockroach . यदि घर में सबसे अनचाहा जीव किसी को समझा जाता है तो वो है कॉकरोच . यह गन्दगी का प्रतीक है और नाले के पानी में रहने के कारण इसे बहुत ही गन्दा माना जाता है . 

लडकियों और महिलाओ की बात करे तो कॉकरोच को देखकर ही उनकी चीख निकल पड़ती है . 

    ghar me cokroach hone par kya kare kaise bhagaye


    कॉकरोच जिस रसोई या घर में होते है वहां ना चाहकर भी बीमारी को न्योता दिया जाता है . यदि बाहर वाले भी व्यक्ति को पता चल जाये कि आपके घर में कॉकरोच है तो वो यही समझेगा कि आप घर में साफ सफाई का अच्छे से ध्यान नही रखते है . 

    कॉकरोच से फ़ूड पोइजिंग का खतरा 

    घर में यदि कॉकरोच है तो इससे सबसे बड़ा नुकसान खाने पीने की चीजो को लेकर होता है . कॉकरोच को अँधेरा बहुत प्रिय होता है और रात में वे रसोई के अन्दर बाहर निकलते है और खाने पीने की चीजो को अपना शिकार बनाते है और उसमे फ़ूड पोइजिंग फैलाते है . यदि सुबह फिर हम इन चीजो को काम में लेते है तो यह हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो जाती है और हम बीमार हो सकते है .

    कॉकरोच को गन्दगी पसंद होती है और वे दिन में नालो में या गन्दगी में रहते है और रात में जब वे खाने को खाते है तो उसमें ही वो गन्दगी मिक्स कर देते है जो फिर बीमारी का घर होती है . 

    अत: घर से कॉकरोच भगाना बहुत जरुरी होता है . 

    कैसे भगाए घर से मच्छरों को दूर 

    किचन को रखे साफ 


    जहाँ गन्दगी होती है वहा इन जीवो का स्वर्ग हो जाता है . उन्हें खाने को मिलता है और वे अपनी संख्या भी बढ़ाते रहते है . अत: सिंक में कभी रात को गंदे बर्तन ना छोड़े , कभी भी खाने पीने की चीजो को खुला ना छोड़े , यदि कॉकरोच को खाने पीने की चीजे नही मिलेगी तो वो वैसे ही खत्म हो जायेंगे . घर के कोने , सिंक के निचे और सिलिंडर के पीछे विशेष रूप से सफाई रखे . 

    यह कॉकरोच दिन में कैसी जगह छिपे रहते है और आपको दिन में दिखाई नही देते है और रात को अँधेरे में बाहर निकलते है . 

    लौंग के तेल से भगाए कॉकरोच 

    लौंग की खुशबु बहुत ही तेज और जीवो को भगाने वाली होती है . यदि आप लौंग के तेल को थोडा उस जगह पर डाल देंगे जहाँ कॉकरोच के रहने की सम्भावना है तो वो वहां से भाग जायेंगे .

    नीम और कॉकरोच की दुश्मनी 

    नीम का पाउडर या फिर नीम का तेल कॉकरोच को बहुत परेशान करता है . यदि आप इसे कॉकरोच वाली जगह पर छिड़कते है तो वहां से कॉकरोच भाग जायेंगे . नीम की खुशबु से कॉकरोच का दम घुटने लगता है . 

    नीम और कॉकरोच की दुश्मनी 


    कॉकरोच को घर से भगाने के लिए एक गिलास गर्म पानी करे और उसमे कुछ तेज पत्ते डाल कर अच्छे से उकाले . 

    जैसे जैसे पानी उबलेगा , तेज पत्तो का रस पानी में आ जायेगा और फिर इससे एक तेज स्प्रे बनेगा जिसको छिड़कने से कॉकरोच यहा से चले जायेंगे . 

    घर में चीटियों से है परेशान तो अपनाये ये राम बाण उपाय

    बेकिंग सोडा और चीनी का प्रयोग 

    यदि किचन में दरारे है जिसमे कॉकरोच अपना वास करते है तो आप उन दरारों में बैंकिंग सोडा और चीनी का घोल मिला सकते है . इससे कॉकरोच वो जगह छोड़ देते है और दुबारा नही आते है . यह रामबाण इलाज है कॉकरोच से निजात पाने का . 

    केमिकल का भी कर सकते है प्रयोग 

    मार्किट में कॉकरोच को मारने के लिए कई किटनाशक भी आते है जिसमे मोरटीन का हिट्ज़ सबसे प्रसिद्ध है . यह बहुत ही बदबूदार होता है और इसकी दुर्गन्ध से तड़प तड़प के कॉकरोच मर जाते है . 

    इसका प्रयोग आपको ध्यान से करना चाहिए और बच्चो से तो इसे बहुत ही दूर रखे . 

    रात में खाने पीने की सब चीजे अलग निकाल दे और रसोई में इसका स्प्रे हर जगह करे जहाँ कॉकरोच होने की सम्भावना होती है . 

    रसोई की खिड़की दरवाजे पूरी रात को बंद कर दे और गेट के निचे भी ऐसे कपडा लगाये की उसकी बदबू बाहर ना निकल सके . 

    पूरी रात इस बदबू के कारण जितने भी कॉकरोच है वो मारे जायेंगे और आपको सुबह उन सभी की लाशें उतानी होगी . 

    यह नुक्सा बहुत ही पॉवरफुल है और शत प्रतिशत परिणाम देता है . 

     घर में ज्यादा कॉकरोच हो जाए तो कैसे भगाए उन्हें घर से दूर  ? 

    सारांश 

    तो मित्रो यहा आपने जाना की कॉकरोच को भगाने में कौनसे कौनसे उपाय यहा बताये गये है और किस तरह से आप इन उपायों से घर पर दीवारों और रसोई में मंडरा रही छिपकलियों को भगा सकते है . 

    ब्रेकअप के बाद जिंदगी लग रही है भारी तो दुःख से आगे कैसे बढे

    Post a Comment

    Previous Post Next Post