Phone से कैसे चेक करे अपने इन्टरनेट की स्पीड  

How To Check Internet Speed in Phone And Pc . दोस्तों आज का दौर इन्टरनेट का है . यह पोस्ट भी आप इन्टरनेट के कारण ही पढ़ रहे है . दुनिया पूरी इन्टरनेट पर डिपेंड हो गयी है .  पहले जहा 2G बहुत ही स्लो इन्टरनेट हुआ करता था वहा अब 5G जैसे फ़ास्ट इन्टरनेट की सुविधा आ गयी है . इन्टरनेट की रेट भी पहले की तुलना में बहुत कम हो गयी है . 

आज यदि हम किसी से पुछे कि इन्टरनेट कौनसा अच्छा है तो सिर्फ एक ही जवाब सामने आता है कि जो इन्टरनेट प्रोवाइडर हमें Fast Speed इन्टरनेट दे . 

पढ़े :- क्या होती है कॉल ड्राप - आप भी है परेशान तो यहा करे शिकायत , लगेगा 5 लाख तक जुर्माना 

फ़ास्ट इन्टरनेट के फायदे - Advantages of Fast Net 

- फ़ास्ट इन्टरनेट के कारण आप Full HD Quality Video देख सकते है जो की 4K या 8K Resolution में  होते है.

- Fast Internet के कारण आप लाइव विडियो कॉल , लाइव विडियो स्ट्रीमिंग HD में कर सकते है . 

- तेज इन्टरनेट का यह भी फायदा होता है कि आप ऑनलाइन ड्राइव जैसे की गूगल ड्राइव में फाइल तेजी से अपलोड या डाउनलोड कर सकते है . 

 -  आपका ऑनलाइन वर्क फ़ास्ट हो जाता है जिससे की आपका समय बचता है . 

- आपको Buffering देखनी नही पड़ती जो कि बहुत Irritating होती है . 

- आप ऑनलाइन क्लासेज अच्छे से ले सकते हो और सिंग्नल भी अच्छे से आते है . 


इन्टरनेट स्पीड कैसे चेक करे

पढ़े  किन कारणों से होती है मोबाइल की बैटरी ख़राब - 10 Safety Tips to Protect Battery  

1) Google Search Se करे नेट की स्पीड चेक 

सबसे पहले आप अपने इन्टरनेट की स्पीड गूगल सर्च से ही कर सकते है . आज कल गूगल ने यह सुविधा शुरू की है . जब आप अपने Browser में  Google Search में लिखेंगे Speed Check तो वही आपको Internet Speed Test दिखना शुरू हो जायेगा . 

Speed Check By Google Search

 यह Test M Lab द्वारा किया जाता है जो सिर्फ 30 सेकंड में ही आपको रिजल्ट दिखा देता है . 

अपने इन्टरनेट की स्पीड चेक करने के लिए आप Run Speed Test पर क्लिक करे . 

Speed Check Process

अब प्रोसेस शुरू हो जायेगा जो आपके इन्टरनेट प्रोवाइडर की स्पीड आपके सामने लेकर आएगा . 

Speed Check Google

इस तरह आपने देखा 30 सेकंड में ही बहुत तेजी से हमारे सामने Phone Ki Internet Speed Result आ गया है . 

 दोस्तों मेरे फोन में अभी Download Speed है 28.3 Mbps और Upload Speed है - 27.5 Mbps . 

पढ़े : -VIP Number ऑनलाइन कैसे ख़रीदे और जाने उनकी कीमत 

Computer Se Kaise Check Kare NET Speed 

Step 1 - सबसे पहले Speedtest by Ookla वेबसाइट को अपने ब्राउज़र में खोले जिसका लिंक है - https://www.speedtest.net

Step 2 - इसके बाद आपको स्क्रीन पर दिखना शुरू हो जायेगा कि आपका कौनसा ISP (Internet Service Provider है ) और आपकी लोकेशन कौनसी है . 

स्पीड चेक Ookla

Step 3 - यही आपको Go Option का Button दिखेगा , आपको अपने नेट की स्पीड के लिए इसे दबाना है  .

Step 4 - इसके बाद नेट की स्पीड चेक होना शुरू हो जाएगी  .

Ookla Speed Test Result

इस तरह इस वेबसाइट से मैंने अपने कंप्यूटर की नेट स्पीड को चेक किया . मेरा कंप्यूटर Wifi के द्वारा Jio Fiber से कनेक्ट है और कम से कम 15 मीटर की दुरी पर है इसलिए अभी स्पीड स्लो बता रहा है . 

आप NET SPEED RESULT में देख सकते है कि 

Download Speed है - 7.72 MBPS

जबकि Upload स्पीड है - 16.07 MBPS 

क्या होती है Mbps स्पीड ?

दोस्तों इन्टरनेट की स्पीड को मापने के लिए 2 स्टैण्डर्ड होते है . 1 ) MBps 2) Mbps 

MBps Speed - यदि आपका डिवाइस आपको MBps स्पीड दिखाता है तो समझो कि पर सेकंड MB से ऊपर डाटा ट्रान्सफर हो रहा है . 

Mbps Speed - Mbps का अर्थ होता है Megabits per second . यह भी Internet Speed को Measure करने की एक यूनिट है जिसमे कितने मेगाबिट्स हर सेकंड में ट्रान्सफर हो रहे है का पता चलता है . 

कैसे बढ़ाये पाने फोन में इन्टरनेट की स्पीड , जाने Tips Tricks 

Conclusion :- 

दोस्तों पूरी उम्मीद करता हूँ कि आज की इस पोस्ट के माध्यम से आप समझ गये होंगे कि Kaise SmartPhone Me Internet Ki Speech Check की जाती है , हमने आपको मोबाइल एप्लीकेशन और वेबसाइट के माध्यम से यह ऑनलाइन चेक करना बताया है . 

आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी  . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

फ़ोन से जुड़े दुसरे आर्टिकल 

Cheapeast 5 G phones in India - सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन  

Sim Swap Kya Hota Hai ? Sim Swap से बचने के उपाय 

कॉल ड्राप होना किसे कहते है - कैसे करे ट्राई से इसकी शिकायत 

VIP SIM Number किसे कहते है और कैसे ऑनलाइन ख़रीदे वीआईपी मोबाइल नंबर 

मोबाइल की बैटरी जल्दी ख़राब होने के क्या कारण है - कैसे बचाए बैटरी को  



Post a Comment

Previous Post Next Post