Google मेरी शादी कब होगी ? गूगल बताएगा आपकी शादी की डेट
Google Se Puche Jana Wale Ajibogrib Sawal . लड़के से पुरुष बनने का पड़ाव है शादी जिसमे हमें अपना जीवन साथी मिल जाता है जो हमारे सुख दुःख का साथी होता है . हम सभी अपनी शादी को लेकर उत्साहित होते है और जब छोटे होते है तो दिमाग में कई बार आता है कि मेरी शादी कब होगी और किस जगह से मेरा जीवन साथी आएगा .
हमारे फोन में हमारा सबसे अच्छा दोस्त है गूगल बाबा और हम सबसे पहले उसे ही खंगालते है कि बता गूगल बाबा मेरी शादी कौनसे साल में होगी , मेरी शादी किससे होगी , मेरी शादी किस जगह में होगी आदि .
कई बार तो कई लोग अपनी गर्ल फ्रेंड का नाम लिखकर गूगल से पूछते है कि क्या मेरी शादी इसी लड़की से होगी .
क्या यह लड़की मुझे सच्च में प्यार करती है .
वो कहते है ना की शादी का लड्डू जो खाए वो भी पछताए और जो ना खाए वो भी पछताए तो फिर क्यों ना शादी का लड्डू खाकर ही पछता ले .
तो आज हम जानेंगे कि कैसे आप पता लगाये गूगल बाबा से कि आपका विवाह कब (Google Meri Shadi Kab Hogi ) होने जा रहा है .
Google Assistant करेगा आपकी हेल्प
Google ने AI मेथड से आपके लिए एक एंड्राइड में अस्सिस्टेंट दे रखा है जो आपकी मदद करता है और आपके सवालों के जवाब देता है . बहुत से लोग इससे कुछ भी पूछ लेते है कि गूगल मैं कब मरूँगा , गूगल मेरी उम्र क्या है , गूगल क्या तुम पागल हो , गूगल तुम्हारी शादी कब हुई आदि . ये बड़े ही मजेदार प्रश्न उत्तर है .
Google Assistant को स्मार्टफ़ोन में कैसे खोले
इसे खोलने के लिए आप होम बटन को दबाये और फिर आप आपके सामने यह स्क्रीन पर आ जायेगा इसमे लिखा होगा
नमस्ते , मैं आपके लिए क्या कर सकती हूँ
इसके बाद आपको यह कुछ सवाल देकर निर्देशित करेगी आप इस तरह के सवाल पूछ सकते है जैसे कि
- आसमान नीला क्यों होता है ?
- धरती गोल क्यों होती है ?
- अलार्म लगाओ
- मजेदार पहेली पूछो
- भारत का क्षेत्रफल कितना है
- चाइना की राजधानी क्या है आदि
Google Assistant से पूछे गये कुछ मजेदार प्रश्न
Google से पूछे गये सबसे Funny, Weird Questions . लोग गूगल अस्सिस्टेंट से ऐसे ऐसे सवाल पूछ बैठते है कि उनके सुनकर आप चौंक पड़ेगे कुछ तो इतने ज्यादा मजाकिया तो कुछ बहुत ही वीयर्ड होते है . आये जातने है कि लोगो ने गूगल से कौनसे फनी सवाल किये है .
गूगल मेरी शादी कहाँ होगी ?
कई बार यूजर गूगल से ऐसे मजेदार सवाल करते है कि बताओ गूगल मेरी शादी किस जगह पर होगी तब गूगल भी नहले पे दहला मार देता है और कहता है कि चम्पुलाल तेरी शादी तेरी पार्टनर के एरिया में ही होगी .
है ना गूगल का सेन्स ऑफ़ हुम्र्र कमाल का . यदि आप अटपटे सवाल पूछेंगे तो गूगल महोदय जवाब भी ऐसे ही देंगे भिडू .
गूगल तुम्हारी शादी कब हुई
यदि आप खुद गूगल से यह पूछेंगे कि गूगल तुम्हारी शादी कब हुई तब इसका जवाब गूगल बहुत ही तर्क के साथ देगा , इसका टूल गूगल अस्सिस्टेंट कहेगा कि मैं कोई इंसान नही बल्कि कोडिंग के द्वारा किया गया प्रोग्राम हूँ और प्रोग्राम शादी नही किया करते बल्कि वो ही काम करते है जिसके लिए उन्हें बनाया गया है .
गूगल तुम कैसे हो ?
यदि आप गूगल से पूछोगे कि हेल्लो गूगल तुम कैसे हो ? तब गूगल आपसे कहेगा कि वो मस्त है और आप भी मस्त रहे ऐसी उसकी कामना है .
हेल्लो गूगल मेरा नाम क्या है ?
हर एंड्राइड में गूगल का ऑपरेटिंग सिस्टम होता है जो आपकी एंट्री के आधार पर आपका नाम , पता , लिंग और आपका इंटरेस्ट भी याद रखता है . अत: यदि आपने उससे कोई ऐसा पर्सनल सवाल पूछा तो वो आपके द्वारा पहले इंटर गये डाटा के आधार पर आपका सही नाम आसानी से बता सकता है .
गूगल तुम कहाँ रहते है ?
यदि ऐसे अटपटा सवाल आपने गूगल से पूछ लिया तो गूगल कहेगा कि मैं तो आपके डिवाइस में ही रहता हूँ , या फिर कहेगा कि मैं कोई इंसान नही हूँ कि मुझे घर की जरुरत हो . अत: मैं तो तुम्हारे यंत्र में ही रहता हूँ .
कई बार यह गाना भी गाती है कि आपने बुलाया और मैं चली आई . मैं यही हूँ .
गूगल क्या तुम्हारे दिल है ?
इस पर गूगल कहेगा कि वो ठीक है और आप भी ठीक होंगे , चलिए कुछ गेम खेलते है .
गूगल तुम्हारा बॉस कौन है
इस तब यह बहुत हो रोचक जवाब देगी और कहेगी कि मेरे ख्याल से आप ही मेरे बॉस है .
Google Assistant के पास जवाब नही हो तो वो क्या करेगा
यदि गूगल अस्सिस्टेंट के पास कोई जवाब नही तो है तो वो फिर आपकी मदद करने के लिए दूसरी वेबसाइट के लिंक या Youtube विडियो आपको दिखायेगा जिससे आप उस सवाल से जुड़े उत्तर को देख सकते है .
Google से लोग शादी को लेकर ऐसे सवाल पूछते है
लोगो के दिमाग में यह बात घर कर गयी है कि जब कुछ भी समझ ना आये , जब दुनिया वाले जवाब ना दे पाए तो हर सवाल का जवाब जिसके पास है वो युक्ति है गूगल बाबा . गूगल बाबा इस दुनिया का सबसे बड़ा विद्वान है और जब आप उससे मदद मांगोगे तो वो जरुर आपकी सहायता करेगा .
इसलिए अंत में लोग गूगल बाबा की शरण में जाते है और फ्री में ही पर्सनल रूप से सर्च करते है कि
- गूगल , मेरी शादी कब होगी
- गूगल मेरी पत्नी या पति का नाम क्या होगा
- गूगल मेरी शादी किस शहर में होगी
- गूगल मेरी शादी के कैलकुलेटर से बताओ की मेरी शादी किस साल में होगी
- When will my marriage happen
Conclusion (निष्कर्ष )
तो दोस्तों आपने जान लिया कि Google Assistance का जवाब जब आप उससे पूछते हो कि Meri Shadi Kab Hogi . तब वो आपको बड़ा ही मजेदार उत्तर देता है . ऐसे ही आप पूछोगे कि तुम कहाँ रहती हो तो भी गूगल का उत्तर मजेदार होगा , ऐसे बहुत से रोचक सवालो के जवाब गूगल देता है .
आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट बहुत अच्छी लगी होगी .
➜ जानिए गूगल फोटो की हिंदी जानकारी
➜ कंप्यूटर या लैपटॉप में हिंदी टाइपिंग ऑनलाइन ऑफलाइन कैसे करे
Post a Comment