मोबाइल फोन पानी में गिर जाये तो क्या करे
What should you do if your phone gets wet .हम सभी अपने अपने स्मार्टफोन को बहुत संभाल कर काम में लेते है . फिर भी कभी कभी ना चाहते हुए भी हमारे फोन को नुकसान पहुँच सकता है . यह कभी गिर जाता है या फिर पानी में गिला हो जाता है .
पानी से भीगा हुआ फोन खराब हो सकता है इसलिए आपको कुछ पॉइंट्स का बहुत ध्यान रखना है . यदि आप ध्यान से पढेंगे और समझेंगे तो अपने फोन को जल्द ही अच्छे से कैसे रिकवर कर सकते है .
- दुनिया में 25% फोन पानी या दुसरे लिक्विड में गिले होकर ही खराब होते है .
वैसे अब मोबाइल बनाने वाली कंपनियां भी वाटर प्रूफ स्मार्टफ़ोन बना रही है यही कारण है कि अब आने वाले फ़ोन में इन बुइल्ट बैटरी (In Built Battery ) आती है और अन्दर पानी जाने का कोई मार्ग नही होता है . फिर भी कभी कभी पानी अपना रास्ता खोज ही लेता है और अन्दर फोन में डेमेज कर सकता है .
तो आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि फोन यदि पानी में गिर गया हो तो क्या करना चाहिए ? कैसे हम गिले हुए स्मार्टफोन को सही कर सकते है ?
How to Recover Wet Smartphone .दोस्तों इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े क्योकि आपके साथ ऐसा कभी भी हो सकता है . इसलिए जब आपके साथ ऐसी समस्या आ जाये , आपका फोन पानी का शिकार हो जाये तब ये बाते आपके लिए बहुत कामयाब सिद्ध होगी .
खोये हुए फ़ोन को कैसे फिर से पाए
फोन गिला होने पर क्या क्या नुकसान हो सकता है ?
यदि फोन में पानी गुस गया और सही समय पर नही निकाला गया तो निम्न नुकसान में कोई ना कोई हो सकता है और आपका फोन डेड भी हो सकता है .
स्मार्टवाच क्या होती है और इसमे कौनसे फीचर्स होते है
गिले फ़ोन को होने वाले नुकसान
1) फोन की बैटरी फुल सकती है :- यदि पानी फोन की बैटरी के में चला जाये तो इससे रिएक्शन करके फ़ोन की बैटरी को फुला सकता है जिससे फोन की बैटरी के ख़राब होने के चांस हो जाते है .
2) चार्ज पिन को ख़राब - यदि पानी फोन को चार्ज करने वाली पिन में चला जाये तो यह फोन को चार्जिंग करने में प्रॉब्लम पैदा कर सकता है . इससे आपका फोन चार्ज नही होगा .
3) कैमरा को नुकसान - यदि स्मार्टफोन कैमरे के पार्ट पर चिपक गया तो यह फोटो को ब्लर कर सकता है . इससे फोन के कैमरे की क्वालिटी खराब हो जाएगी .
4) Internal Component खराब - पानी यदि स्मार्टफोन के अन्दर घुसकर उसके हार्डवेयर को खराब कर सकता है जिससे कि फोन सही तरीके से फंक्शन करना बंद कर देगा .
Chepeast 5 G phone in India - 2022 में सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन और उनकी कीमत
पानी से भीगे फ़ोन को कैसे सुधारे
अब हम आपको स्टेप बाय स्टेप एक एक पॉइंट बताने जा रहे है जिसे आप फॉलो करके अपने Smartphone को Recover कर सकते है .
१) सबसे पहले स्विच ऑफ करे
सबसे पहले फोन को को स्विच ऑफ (Switch Off ) कर दे . इससे फोन की बैटरी आगे फोन के कंपोनेंट्स में पॉवर सप्लाई नही करेगी .
२) फोन की बैटरी निकाले
इसके बाद आप फोन का बेक कवर हटाये और इसकी बैटरी को निकाल कर चेक करे कि यह कितनी गीली है .
यदि आपको लगता है कि यह गीली है तो इसे साफ़ सूखे कपडे से पौछे . इसके बाद बैटरी हटे फोन को भी धीरे धीरे कपड़े से पौछे जिससे की इसका पानी हट सके .
३) सिम कार्ड , मेमोरी कार्ड निकाल दे
फोन में लगी सिम कार्ड और एक्सटर्नल फोन स्टोरेज मेमोरी कार्ड को निकाल दे . और इसे भी साफ़ कपडे से पोछे . कुल मिलाकर आपको फोन के सभी पार्ट्स से पानी हटाना है जो गिले हुए हो .
४) धुप में सूखने दे
इसके बाद आप थोड़ी देर इन सभी पार्ट्स को साफ़ कपडे पर रखकर धुप में रख दे , जिससे की इनका बचा हुआ पानी भी उड़ जाये .
यहा ध्यान रखना है कि ज्यादा देर भी आपको धुप में इसे नही रखना नही तो आपके फोन की स्क्रीन गर्म होकर खराब हो सकती है .
आप बस इतनी देर ही फोन के पार्ट्स को धुप में रखे कि इसका पानी सुख जाये .
इसके साथ आप यह भी ध्यान रखे कि फोन की स्क्रीन पर डायरेक्ट धुप नही आये .
फोन गिला होने पर ये गलतियां ना करे
- जब आपका फोन गिला हो जाये तो आप घबरा जाते है और उसे चलाकर चेक करना शुरू कर देता है . यह काम आपको गिले फोन के साथ नही करना चाहिए . इससे आपका फोन ब्लास्ट हो सकता है .
- अपने स्मार्टफोन को पहले खोल कर सभी चीजो को पौछे फिर सुखने दे तभी काम में ले .
- फोन जब गिला हो तो सबसे पहले उसे स्विच ऑफ करना चाहिए .
- गिले फोन को कभी भी USB Cable के साथ Computer से Attach ना करे वरना कंप्यूटर भी खराब हो सकता है
- बहुत से लोग ब्लो ड्रायर मशीन की गर्म हवा से फोन को सुखाने की कोशिश करते है पर यह बहुत ही गलत तरीका है . इससे आपका फोन का डिस्प्ले ख़राब हो सकता है .
- एक बात आपको यह भी ध्यान रखनी है कि जब आप फोन को धुप में सुखाये तो ध्यान रखे कि उसकी स्क्रीन पर ज्यादा देर तक धुप ना गिरे . ज्यादा तेज धुप भी आपके स्मार्टफोन के टच को खराब कर सकती है .
मेरे फोन की बैटरी नही निकलती , मैं गिले फोन को कैसे सुधारू
दोस्तों अभी जो स्मार्टफोन आ रहे है उसमे से ज्यादातर Build-in Battery Feature के साथ आ रहे है . ऐसे मैं यह फोन बहुत ज्यादा वाटर प्रूफ होते है और इनके पानी में गिला होने पर भी खराब होने का डर कम होता है .
हालाकि कुछ ऐसे पॉइंट होते है जिसमे पानी घुस सकता है जैसे कि चार्ज करने वाली पिन का पॉइंट , माइक पॉइंट , सिम इन्सर्ट्रिंग पॉइंट आदि .
इन पॉइंट में घुसे पानी को आप फ़ोन को हाथ में पकड़ कर फिर झटका कर हिला सकते है . इससे इसके छेदों में गुस्सा पानी निकल जायेगा .
चुकी आप इन फोन से बैटरी तो निकाल नही सकते पर इसके सिम को निकाल कर सुखा दे , साथ ही इसके जिन पॉइंट में पानी गया है उस तरफ से सीधा करके कुछ देर धुप में रखकर पानी सुखा सकते है .
Conclusion (निष्कर्ष )
इस तरह इस आर्टिकल (स्मार्टफोन गिला हो जाये या भीग जाये तो क्या करे ) के माध्यम से आपने जाना कि
मोबाइल फोन पानी में गिर जाये तो आप कैसे उसे रिकवर कर सकते है . कौनसी जरुरी बाते आपको
आशा करता हूँ कि यहा दी गयी जानकारी आपके लिए फायदेमंद होगी आप इससे गिले हुए फोन को रिकवर कर सकते है .
यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .
आपका प्यार हमारी इस टेक वेबसाइट को बहुत मिल रहा है इसलिए आप सभी का दिल से शुक्रिया .
Wireless Charger क्या होते है और यह कैसे काम करते है
कंप्यूटर से कैसे पता करे किसी QR Code में क्या लिखा है
Post a Comment