Types of Debit Cards in Hindi Classic Golden Platinum 

 देश हो या विदेश हो पेमेंट करने के लिए हर कोई अपने कार्ड का Use कर रहा है . यह कार्ड चाहे तो डेबिट कार्ड (Debit Card) हो सकता है या फिर क्रेडिट कार्ड (Credit Card ) . आज यदि हम अपना नया बैंक अकाउंट खुलवाते है तो भी बैंक अकाउंट के शुरू होते ही हमें Debit Card दे दिया जाता है जिससे की हम पैसे निकालने के लिए ATM का सहारा ले पाए या फिर अपने मोबाइल में ही नेट बैंकिंग (Net Banking) को एक्टिव करके उसका लाभ उठा सके . 

Types of Debit Cards in hindi

आपको बता दे कि जब यह कार्ड आपको इशू किया जाता है तो यह By डिफ़ॉल्ट होता है , पर यही ब इससे जुडी जानकारी रखे तो आप अपनी सुविधा अनुसार कार्ड ले सकते है . 

आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है कि कार्ड कितने तरह के होते है और उनके क्या फायदे है  किस तरह के कार्ड की Withdrawal Limit कितनी है . 

तो चलिए शुरू करते है आज की पोस्ट जिसका नाम है क्या है गोल्ड , क्लासिक और प्लेटिनम कार्ड .

Types Of Cards in Hindi . Gold , Classic and Platinum Cards. 

पढ़े :- बिना इन्टरनेट और बिना Smartphone कैसे करे UPI Payment 

SBI के तीन तरह के डेबिट कार्ड 

प्लेटिनम डेबिट कार्ड 

यह सबसे ज्यादा लिमिट का डेबिट कार्ड होता है जिसे प्लेटिनम डेबिट  कार्ड कहा जाता है . भारत में आप इससे 1 दिन में 1 लाख  रुपए तक निकाल सकते है . देश के बाहर भी आप 1 लाख  रुपए तक की उस देश की रकम निकाल सकते है . PoS Transaction Limit 2 लाख रुपए तक है . 

Platinum Debit card sbi


SBI के इस कार्ड पर सालाना मेंटीनेंस चार्ज 175 + GST रुपए तक का है .  साथ ही इश्युएंस चार्ज 100 रुपए + जीएसटी है . 

इस कार्ड के द्वारा यदि आप खरीददारी करते है या कैश निकालते है तो आपको बदले में ऑफर के रूप में कुछ SBI Rewards पॉइंट भी मिलते है जिसे आप बाद में रेडीम कर सकते हो . 

गोल्डन  डेबिट  कार्ड 

यह माध्यम केटेगरी का कार्ड  कार्ड होता है जिसे गोल्डन डेबिट  कार्ड कहा जाता है . भारत में आप इससे 1 दिन में 50 हजार रुपए तक निकाल सकते है . देश के बाहर भी आप 50 हजार रुपए तक की उस देश की रकम निकाल सकते है . PoS Transaction Limit 2 लाख रुपए तक है . 

SBI Golden Debit Card


SBI के इस कार्ड पर सालाना मेंटीनेंस चार्ज 175 + GST रुपए तक का है .  साथ ही इश्युएंस चार्ज 100 रुपए + जीएसटी है . 

इसमे  भी आपको  शौपिंग करने पर कुछ SBI Rewards पॉइंट मिलते है जिसको बाद में आप Redeem करा कर फायदा उठा सकते है . 

पढ़े : UPI ID क्या होती है - UPI ID कैसे बनाते है - UPI पेमेंट के क्या फायदे है 

पढ़े :- बैंक में निकासी पर्ची से पैसे कैसे निकाले  ? What is Cash Withdrawal Slip ? 

क्लासिक  डेबिट  कार्ड 

यह सबसे ज्यादा लिमिट का डेबिट कार्ड होता है जिसे प्लेटिनम डेबिट  कार्ड कहा जाता है . भारत में आप इससे 1 दिन में 20 हजार रुपए तक निकाल सकते है . देश के बाहर भी आप 20 हजार रुपए तक की उस देश की रकम निकाल सकते है . जब की पीओएस (POS ) Machine द्वारा आप इस कार्ड से डेली 25 हजार रुपए तक का पेमेंट कर सकते है . 

यह कार्ड सिर्फ भारत में ही निकासी के काम में आता है . यदि आपको विदेश में भी इसे काम में लेना है तो आपको दुसरे Golden Debit Card या फिर Platinum Debit Card के लिए अप्लाई करना पड़ेगा . 

SBI के इस कार्ड पर सालाना मेंटीनेंस चार्ज 175 + GST रुपए तक का है . 

Conclusion 

तो दोस्तों यह बैंकिंग से जुड़ा हिंदी आर्टिकल था कि Debit Cards Kitne Prakar Ke Hote Hai Aur Unki Limit Kya Hai . तो हमने विस्तार से आपको SBI Debit Card के Different Types के बारे में बताया . 

आशा करता हूँ की यह पोस्ट आपको जरुर पसंद आई होगी . 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

पढ़े :- Self Cheque  Kya Hota Hai ? सेल्फ चेक की हिंदी जानकारी 

पढ़े : - What is Post Dated Cheque in Hindi - क्या होता है पोस्ट डेटेड  चेक 

पढ़े :- Cheque Bounce (चेक बाउंस )  क्या होता है ? चेक बाउंस होने पर क्या करे ? 

Post a Comment

Previous Post Next Post