क्या होते है EV Charging Station 

EV Charging Station in Hindi दोस्तों  समय के साथ  तकनीक बढ़ रही है और वैज्ञानिको को कोशिश रहती है कि आप को बेहतर से बेहतर सुविधा कम से कम दाम में मिलती रहे और इसी क्रम में पेट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़ियां CNG LPG से चलने लगी . अब इसमे भी चार कदम आगे बढ़कर ये गाड़ियां Electricity से चलने लगी है . 

kya hai EV Charging Station in hindi


आने वाला समय इलेक्ट्रिक वाहनों का होने वाला है क्योकि इसमे गाड़ी बड़े सस्ते दामो में चलती है . 

पर अभी भी देश भर में EV Stations बहुत ही कम है इसलिए हमारे मन में Electric Vehicles को लेकर  बहुत से सवाल रहते है जैसे कि  Electric Vehicles को कैसे चार्ज करे , Electric Vehicles को चार्ज करने के स्टेशन कहाँ कहाँ है , Electric Bike और Car को Charge करने में कितने रुपए और कितना समय लगता है ? 

तो इन सभी सवालों का जवाब देने के लिए हम यह आर्टिकल आपके लिए लाये है जिसका नाम है - EV Charging Station Ki Hindi Jankari 

पढ़े : क्यों खास होती है इलेक्ट्रिक बाइक - Electic Bike In Hindi 

EV Charging Center क्या है ? 

वे जगहे जहा से इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज होते है उन्हें EV Charging Center कहते है . ज्यादातर यह जगहे पेट्रोल पंप पर स्तिथ होती है . चुकी अभी भारत में  इलेक्ट्रिक वाहनो बहुत कम संख्या में है इसलिए EV Charging Center भी कम ही संख्या में उपलब्द है . पर जब भारत में इलेक्ट्रिक वाहनो की संख्य बहुत अधिक हो जाएगी तो हर पेट्रोल पंप पर भी आपको EV Charging Center दिखने शुरू हो जायेंगे क्योकि मांग ही तो पूर्ति को जन्म देती है . 

इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहन मालिक अपने घर पर या अपने व्यापार वाली जगह पर भी इलेक्ट्रिक कनेक्शन का प्रयोग कर अपने वाहन को चार्ज कर सकते है . 

EV Charging Station


EV की Full Form 

EV , इलेक्ट्रॉनिक वाहन - Electric Vehicle के लिए आया है यानी की वो वाहन जो फ्यूल के रूप में बिजली लेते है . इन्हे फ्यूल के रूप में पेट्रोल , डीजल या किसी अन्य फ्यूल गैस की जरुरत नही है . 

पढ़े : - FAStag in Hindi || fastag रिचार्ज ऑनलाइन कैसे करे 

EV Charging Center Types 

इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के स्टेशन दो तरह के होते है . पहला Fast Charging Center और दूसरा Slow Charging Center . नाम के अनुसार ही इनकी चार्जिंग सर्विसेज है . जहा फ़ास्ट चार्जिंग स्टेशन एक कार को फुल चार्ज करने में डेढ़ घंटा लेती है वही स्लो चार्जिंग स्टेशन 4 से 5 घंटे का समय लेती है . 

कैसे करे EV Charging स्टेशन पर कार को चार्ज 

जैसे आप अपनी पेट्रोल , डीजल या CNG कार में उसके अनुसार फ्यूल भरवाते है उसी तरह आप अपनी इलेक्ट्रिक कार को भी नजदीकी EV Charging Station पर ले जाकर चार्ज करवा सकते है . एक बार Fully चार्ज होने पर आपकी कार 250 से 300 किमी तक चल सकती है . 

- सबसे पहले आप पता करे कि आपकी लोकेशन के पास कौनसा EV Charging Station उपलब्ध है . 

- अपनी कार को वहा ले जाये और चार्ज करवा ले .

Charging a Car at EV station


- चार्ज करते समय यह स्क्रीन पर बता देगा कि आपकी कार कितनी चार्ज थी और आपको कितना चार्ज और करना है / 

- आप अपनी इच्छा अनुसार चुन सकते है कि आपको कितने घंटे तक का चार्ज करना है या कितने किमी चलने तक का चार्ज करना है . 

- चार्ज का शुल्क दे दे . 

पढ़े :- Youtube से पैसा कैसे कमाए 

EV Station FAQ 

प्रश्न 1 :  PCS क्या है ?

उत्तर : PCS की फुल फॉर्म है Public Charging Station - लोगो के लिए बनाया चार्जिंग स्टेशन . 

प्रश्न 2 :  PCI क्या है ?

उत्तर : PCS की फुल फॉर्म है Public Charging Infrastructure  - पब्लिक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर . 

प्रश्न 3 :  EV Station पर गाडी को चार्ज होने में कितना समय लगता है ? 

उत्तर : यह गाड़ी और EV स्टेशन पर निर्भर करता है .  आप फोर व्हीलर कार की तुलना में टू  व्हीलर बाइक जल्दी चार्ज होती है . वैसे ही स्लो EV Station और Fast EV स्टेशन पर भी यह डिपेंड करता है . 

प्रश्न 4 :  क्या मैं अपने घर पर भी Electric Vehicle को चार्ज कर सकता हूँ   ? 

उत्तर : जी हां , आप चाहे तो अपने घर पर भी अपने Electric Vehicle को चार्ज कर सकते है पर यह स्टेशन की तुलना में घर पर चार्ज होने में ज्यादा समय लेती है . 

प्रश्न 5 :  एक बार फुल चार्ज होने पर इलेक्ट्रिक कार कितना चल सकती है . 

उत्तर : एक बार फुल चार्ज करके आप अपनी इलेक्ट्रिक कार को 250 से 300 किमी तक चला सकते हो . उसके बाद इसे फिर से चार्ज करना पड़ता है . 

प्रश्न 6 :  मेरी लोकेशन के पास कौनसे  Public Charging Station है 

उत्तर : अपने घर या ऑफिस के पास Public Charging Station जानने के लिए बहुत सी वेबसाइट और Apps है , साथ ही आप गूगल में भी यह सर्च कर पता कर सकते है . 

प्रश्न 7 :  एक इलेक्ट्रिक  कार को पूरा चार्ज करने में कितना पैसा लगता है  

उत्तर : यह आपकी इलेक्ट्रिक  कार के मॉडल और उसमे लगी बैटरी पर निर्भर करता है . ज्यादातर कार में बैटरी की रेंज 20-45 kWh तक होती है . 

आपकी कार कितना  Electric Unit से चार्ज हो रही है ,उस लोकेशन पर per यूनिट कास्ट कितनी है . 

उदाहरण के लिए मान लीजिये आप घर में ही अपनी कार को चार्ज कर रहे है और फुल्ली चार्ज होने में वो 20 से 30 यूनिट चाहिए और मान लीजिये कि per यूनिट चार्ज है 8 से 10 Rs तो 

200 से 300 रुपए तक एक बार चार्ज करने का खर्च आता है . 

 प्रश्न 8 :  कुछ वेबसाइट या Apps बताये जो चार्जिंग स्टेशन की जानकारी देती हो ? 

उत्तर : आप अपने नजदीकी Charging Stations को खोजने के लिए TATA Motors , Kazam, EV Plugs, Tata Power EZ Charge, Battre, Zeon आदि Apps का सहारा ले सकते है . 

Conclusion 

इस आर्टिकल का मुख्य उद्देश्य आपको हिंदी में बताना था कि EV Charging Station क्या होते है और ऐसे आप अपनी कार को इसमे चार्ज करवा सकते है . एक इलेक्ट्रिक कार को फुल चार्ज होने में कितना समय लगता है और उसकी कितनी Cost आती है . 

आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी फिर . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY)  से जुड़ी हिंदी जानकारी 

व्हात्सप्प पेमेंट क्या है और  व्हातासप्प से पैसे कैसे भेजे 

Personal Loan क्या होता है और कैसे ले पर्सनल लोन 

Refurbnished Mobile क्या होते है और क्या इन्हे खरीदना चाहिए 

सबसे सस्ते 5G Smartphone phone in India 

Post a Comment

Previous Post Next Post