आधार कार्ड और पेन कार्ड जुड़े हुए है या नही ?
How to Check Pan Aadhar Card Linking Status . दोस्तों बहुत महीनो से सरकार सभी को टीवी , न्यूज़ पेपर और सोशल मीडिया के द्वारा बता रही है कि अपने पेन कार्ड के साथ आधार कार्ड को जुड़ा ले अन्यथा पेन कार्ड निष्क्रिय हो सकता है या फिर आपकी फाइनेंसियल ट्रांजेकशन में रुकावट आ सकती है .
लेकिन बहुत से लोगो को यही समझ नही आ रहा है कि कैसे और किस जगह जाकर उन्हें अपना Pan Card के साथ Aadhar Card लिंक करवाना है . Aadhar -Pan Linking का Charge कितना है .
पढ़े : DL Status Kaise Online Check Kare ? ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेकिंग
तो ऐसे ही सवालों के जवाब देने के लिए हम आपके लिए यह हिंदी आर्टिकल ले कर आये है जिसका नाम है Aadhar Card Pan Card Online ya SMS se Link Kaise Kare .
STEP 1 :- सबसे पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट को खोले जिसका लिंक निचे दिया जा रहा है .
https://www.pan.utiitsl.com/panaadhaarlink/forms/pan.html/panaadhaar
STEP 2 :- यहा आपको एक छोटा सा सर्च फॉर्म भरने के लिए बोला जायेगा .
STEP 3 :- इसमे अपने पेन कार्ड (Pan Card) के नंबर डाले
STEP 4 :- इसके निचे वाले बॉक्स में अपनी जन्म तिथि भरे , फॉर्मेट रखियेगा DD/MM/YYYY
STEP 5 :- उसे बाद सिक्यूरिटी कोड काप्त्चा को भरे और सबमिट बटन को दबाये .
यदि आपका आधार कार्ड पेन कार्ड से लिंक होगा तो निचे दी गयी फोटो के अनुसार आपको मेसेज मिलेगा कि
Already Aadhar Linked to Pan Card .
और यदि आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक नही होगा तो आपको इसे लिंक करवाना पड़ेगा .
तो अब हम आपको बताने वाले है कि कैसे आप अपने आधार कार्ड को अपने पेन कार्ड से लिंक करवा सकते है .
कैसे कराये आधार कार्ड को पेन कार्ड से लिंक
How to Link Aadhar Card with Pan Card Online without any Charge
* सबसे पहले https://incometaxindiaefiling.gov.in/ यह वेबसाइट खोले .
* इस इनकम टैक्स वेबसाइट पर रजिस्टर हो जाये या आप पहले से इस पर रजिस्टर है तो लॉग इन करे .
* रजिस्टर के समय आपका पेन कार्ड नंबर ही आपका यूजर आई डी होगा .
* लोग इन करने के लिए यूजर आई डी और डेट ऑफ़ बर्थ डालनी होगी .
* लोग इन होने पर एक पॉप अप विंडो खुलेगी जिसमे आपको आधार लिंक का आप्शन मिलेगा .
* यदि यह पॉप अप नही आ रहा तो आप अपने प्रोफाइल सेटिंग में जाकर भी यह आप्शन खोज सकते है .
पढ़े : - RC Kya Hoti Hai ? आरसी नंबर क्या होता है - ऑनलाइन RC ऐसे करे Check
आधार कार्ड पेन कार्ड लिंक स्टेटस चेक करे ?
* सबसे पहले आप https://www.incometax.gov.in/iec/foportal इस लिंक पर क्लिक करे जहा से आप आधार कार्ड के साथ अपने पेन कार्ड को जुड़ा सकते है .
* यहा फोटो में बताये अनुसार आपको सबसे पहले अपने Pan नंबर डालने है .
* इसके बाद आपको अपने 12 डिजिट के आधार कार्ड नंबर डालने है .
* उसके बाद आधार कार्ड में जो आपका नाम है वो डाले .
* अंत में अपने मोबाइल नंबर डाले
* यदि आपके आधार में सिर्फ Birth Year ही है तो इसे चेक करे
I have only year of birth in Aadhaar card
*I agree to validate my Aadhaar details को भी चेक करे
* लास्ट में लिंक आधार बटन पर क्लिक करे .
* इसके बाद आपको अपने फ़ोन पर एक OTP मिलेगा जिसकी डालने पर आपका Aadhar Card Pan Card से लिंक हो जायेगा .
इसके बाद आपका आधार कार्ड आपके पेन कार्ड से जुड जायेगा .
यदि आपका आधार कार्ड पहले से ही जुड़ा हुआ है तो आपको मेसेज मिलेगा कि यह पहले से ही लिंक है .
क्यों जरुरी है आधार से पेन कार्ड का लिंक होना ?
दोस्तों आधार कार्ड (Aadhar Card ) आज हर व्यक्ति के पहचान पत्र (Identity Card) का मुख्य दस्तावेज बन चूका है जिसमे उसकी जन्म तिथि , फ़ोन नंबर , बैंक , नाम , पता आदि लिखे होते है .
जबकि व्यक्ति का फाइनेंसियल पहचान पत्र के रूप में पेन कार्ड (Pan Card ) आता है . इसलिए इन दोनों महत्पूर्ण दस्तावेजो का आपस में लिंक होना बहुत जरुरी है . इसलिए सरकार सभी से कह रही है की समय रहते ही आप यह आधार-पिन लिंक कर ले .
क्या होगा यदि आधार-पैन लिंक ना हो तो
यदि आपने पैन कार्ड के साथ आधार कार्ड को लिंक नही किया तो आपका Pan कार्ड अस्वीकृत या निष्क्रिय किया जा सकता है .
और हो सकता है कि आपके ऊपर आयकर अधिनियम के सेक्शन 272 बी के तहत फिर 10 हजार रुपए तक का जुर्माना भी कर दिया जा सके .
बैंकिंग सेवा भी हो सकती है बंद - हाल ही मैं SBI ने ने भी अपने ग्राहकों को कहा है की वो समय रहते है पैन कार्ड के साथ आधार कार्ड को जोड़ ले जिससे की उनकी बैंकिंग सेवाओ में कोई रुकावट नही आये .
SIP निवेश भी रुक सकता है :- यदि आप अपने बैंक खाते द्वारा म्यूचुअल फंड में आने वाले सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) से निवेश कर रहे है और हर माह SIP द्वारा बैंक खाते से पैसा कट रहा है तो आपको जल्द से जल्द अपना आधार पेन लिंक करवा लेना चाहिए नही तो आपका सिप निवेश रुक सकता है .
कब है अंतिम तारीख आधार पेन कार्ड लिंक की ?
सरकार बहुत दिनों से ही सभी को सलाह दे रही है की वो अपना आधार कार्ड और पेन कार्ड लिंक कर ले और अब फिर से लास्ट डेट 31 मार्च 2022 दे दी गयी है . इसलिए समय रहते है बिना परेशानी के आप अपना Aadhar Pan Card लिंक करा ले नही तो बहुत सी परेशानियां आपको फेस करनी पड़ सकती है .
आधार पेन कार्ड लिंक शुल्क कितना है ?
मित्रो अपने पेन कार्ड के साथ आधार कार्ड को जुडवाने का शुल्क बिलकुल फ्री है , इस लिंकिंग में आपको कोई चार्ज नही देना पड़ता है . सिर्फ 5 मिनिट में आप इनकम टैक्स वेबसाइट के माध्यम से खुद ही अपने आधार और पेन कार्ड का लिंक करवा सकते है .
SMS द्वारा भी पेन आधार लिंक कैसे होता है
दोस्तों इनकम टैक्स ने पेन कार्ड होल्डर की सुविधा के लिए SMS द्वारा भी पेन कार्ड और आधार कार्ड लिंक की सेवा शुरू कर रखी है .
इसके लिए हम आपको स्टेप बाय स्टेप बता रहे है कि कैसे आपको यह मेसेज करना है .
- सबसे पहले आप अपने फ़ोन का मेसेज बॉक्स खोले और न्यू मेसेज को चुने .
- Message Receipt में नंबर डाले - 567678
- मेसेज बॉडी में लिखे UIDPAN फिर स्पेस दे फिर 12 अंको का आधार कार्ड नंबर लिखे फिर स्पेस छोड़कर 10 अंको का पेन कार्ड नंबर लिखे .
- फिर इसे 567678 पर सेंड कर दे .
- लो हो गया आपका Pan Card और aadhar card लिंक हो चूका है .
Conclusion :-
आधार कार्ड और पेन कार्ड का लिंक होना अब बहुत जरुरी है और यह आपको समय रहते ही करा लेना चाहिए . यदि आपको इस लिंकिंग को लेकर कोई डाउट है तो हमने बहुत ही आसन तरीके से दो तरीके बताये है जिससे आप समझ जायेंगे कि कैसे आप अपने आधार कार्ड को पेन कार्ड से ऑनलाइन और SMS द्वारा लिंक कर सकते है , वो भी बिना शुल्क दिए हुए .
आशा करता हूँ इससे जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी फिर . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .
Duplicate Pan Card Kaise Download Kare - डुप्लीकेट पैन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के प्रक्रिया
E-KYC क्या है? ई-केवाईसी का उपयोग कैसे किया जाता है?
आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाल सकते है ? पूरी जानकारी हिंदी में
क्या है Health Card ( ABHA ) - कैसे ऑनलाइन Health Card के लिए रजिस्टर करे ?
क्या है डिजीलॉकर - DigiLocker से जुड़ी हिंदी जानकारी || डिजीलॉकर के फायदे जाने ले
Post a Comment