आपके आधार से कितने लोगो ने ली है Sim

जब भी आप कोई सिम निकालने किसी मोबाइल टेलिकॉम शॉप पर जाते है तो आपकी केवाईसी के लिए आपसे आपके पहचान पत्र - आइडेंटिटी कार्ड लिए जाते है जो आधार कार्ड , मतदाता प्रमाण पत्र (Voter Id Card ) या ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई भी हो सकता है . ज्यादातर लोग अपने आधार कार्ड से ही सिम निकलाते है . 

फर्जी सिम आपके आधार से जुडी हुई का पता लगाये


पर कई बार ऐसा होता है कि कुछ फ्रॉड लोग आपके आधार कार्ड (Aadhar Card in Hindi  ) की उस फोटोकॉपी से दूसरी सिम निकला कर उसका गलत प्रयोग करना शुरू कर देते है . इस तरह आप निर्दोष होते हुए भी कई बार बिना बात फंस जाते है . 

इसलिए जरुरी है आपको पता रहे की आपके आधार कार्ड के द्वारा आज तक कौन कौन सी सिम निकाली गयी है और यदि उसमे से कोई सिम आपकी जानकारी के बिना अभी भी चल रही है तो आप उसे तुरंत रिपोर्ट कराके बंद करवा दे . 

पढ़े - कॉल ड्राप क्या होती है , ऐसे करे इसकी शिकायत 

DoT की एक वेबसाइट आपकी मदद करेगी . इस वेबसाइट का नाम है Telecom Analytics for Fraud Management & Consumer Protection . यह संस्थान टेलिकॉम से जुड़े कस्टमर्स की भलाई और उन्हें फ्रॉड से बचने के लिए बनाई गयी है . 

स्टेप 1 सबसे पहले दिए गये लिंक से इस वेब पोर्टल को खोले 

https://tafcop.dgtelecom.gov.in/

TAP Telecom


स्टेप 2 Enter Your Mobile Number में अपने मोबाइल नंबर डाले . उसके बाद Send OTP पर क्लिक करे . 

स्टेप 3 इसके बाद आपके पास एक मोबाइल SMS आएगा , जो आपको इसी वेबसाइट पर डालकर वेरीफाई करना है .  यह OTP सिर्फ 10 मिनट तक वैलिड रहेगा . 

स्टेप 4 सही ओटीपी डालने पर नया पेज खुलेगा जहा लिखा होगा - List Of Mobile Numbers Registered on this IDs . 

Fraud number checking sim


यहा आप देख सकते है कि आपकी ID से कौनसे कौनसे नंबर के मोबाइल सिम दी गयी है . 

एक नंबर मैंने डाले है और दुसरे नंबर यह वेबसाइट बता रही है जो मेरी सामने आइडेंटिटी कार्ड से निकाली गयी है 

पढ़े :- कैसे चेक करे अपने आधार कार्ड का स्टेटस - Online Aadhar Card Status Checking 

किसी  फ्रॉड  नंबर को कैसे रिपोर्ट करे ?  

यदि ऊपर वाली लिस्ट में कोई ऐसा नंबर है जो आपने नही लिया तो तुरंत प्रभाव से आप इस नंबर को रिपोर्ट यही से कर सकते है . इसके लिए आपको सबसे पहले उस नंबर के आगे बने चेक बॉक्स को सेलेक्ट करना है , दिए गये बॉक्स में अपना नाम भरना है   और फिर निचे रिपोर्ट पर जाकर क्लिक करना है . 

Report a Number

जैसे ही आप रिपोर्ट करते है तो आपको Mobile पर VM-APTDOT के द्वारा एक मोबाइल मेसेज आएगा  , इसमे बताया जायेगा कि आपकी रिपोर्ट स्वीकार कर ली गयी है . साथ ही आपको एक Tracking ID मिलेगी . जिसके द्वारा आप इस नंबर को ट्रैक कर सकते है . 


रिपोर्ट करने से क्या होगा ? 

रिपोर्ट करने से यह Illegal Number बंद किया जा सकता है . जिस व्यक्ति ने यह फ्रॉड करके नंबर निकाला है , उस पर कारवाही की जा सकती है .  इस तरह से आपके दस्तावेज से निकाली गयी सिम को यूज़ नही कर पायेगा .

पढ़े :- EV Charging Center Kya Hai - कैसे करे अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी को चार्ज 

विशेष नोट :- दोस्तों यह सुविधा अभी शुरू की गयी है , वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के अनुसार अभी यह पूरी तरह से भारत में लागु नही हो पाई है . 

अभी यह सेवा Telangana and Andhra Pradesh में ही शुरू की गयी है . 

पर मैंने जयपुर राजस्थान से जब इस सेवा को काम में लिया तो मुझे इस सेवा का लाभ प्राप्त हुआ है . 

Conclusion 

तो दोस्तों इस तरह आपने इस आर्टिकल में जाना कि कैसे आप अपने दस्तावेज जैसे आधार कार्ड से निकली फर्जी सिम के बारे में ऑनलाइन पता लगा सकते है और फिर उसे ऑनलाइन ही रिपोर्ट कर बंद करा सकते है . How to Block A Number permanently . 

आशा करता हूँ इससे फर्जी सिम  का कैसे पता लगाये जो आपके आधार से निकाली गयी है   से जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी फिर . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.

दोस्तों यदि यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा तो इस जानकारी से जुड़े लोगो के साथ इसे जरुर शेयर करे जिससे लोग इसका फायदा उठा सके और उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत नही आये .  

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा

Other Important Topics 

डेबिट कार्ड के प्रकार - Types Of Debit Card - Rupay , VISA, Master Card 

सिबिल स्कोर फ्री में कैसे चेक करे ? How To Get Free Credit Report 

पेन कार्ड में बदलाव कैसे करे ? How to Update Pan Card Information 

Whatsapp UPI पेमेंट कैसे करे 

बिना डेबिट कार्ड ATM से पैसे कैसे निकाले - Cardless Cash  Withdrawal in Hindi 


Post a Comment

Previous Post Next Post