कंप्यूटर या लैपटॉप से Instagram में अकाउंट कैसे बनाये ? 

इन्स्ताग्राम सोशल मीडिया वेबसाइट और एप्प में बहुत ही पोपुलर फोटोविडियो शेयरिंग एप्लीकेशन है जिसे पर दुनिया भर के लोग जुड़े हुए है . यह दूसरी सोशल मीडिया के मुकाबले बहुत ही फ़ास्ट है . यदि आपने अभी तक अपना अकाउंट  Instagram पर नही बनाया है तो हम इस आर्टिकल के द्वारा आपको बताएँगे कि कैसे आप कंप्यूटर या लैपटॉप की मदद से अपना Instagram Account बना सकते है . 

पढ़े - PDF फॉर्मेट क्या होता है और कैसे बनाये PDF फाइल 

Computer Instagram Account

इन्स्ताग्राम अकाउंट बनाने के लिए जरुरी चीजे :

आपके पास एक मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी होनी चाहिए . 

आपके प्रोफाइल का एक नाम या ब्रांड नाम होना चाहिए . 

आपको एक Username चुनना है . 

आपको एक Account Password चाहिए . 

 * सबसे पहले अपने Computer के Browser में यह लिंक ओपन करे 

https://www.instagram.com/?

 * यदि आपका कोई अकाउंट इन्स्ताग्राम पर नही है तो आप Sign Up के द्वारा अपना नया अकाउंट बना सकते है . 

* यदि आपका कोई अकाउंट इन्स्ताग्राम पर नही है तो आप Sign Up के द्वारा अपना नया अकाउंट बना सकते है . 

* इसके बाद जो स्क्रीन आएगी उसमे आपको अकाउंट बनाने के लिए एक छोटा सा फॉर्म भरना पड़ेगा जैसे की 

Instagram Account Details


- आपका मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी 

- आपका यूज़रनेम 

- आपका पासवर्ड 

पढ़े : - EMI पर मोबाइल PHONE फ़ोन कैसे ले ? 

* उसके बाद आपसे आपकी डेट ऑफ़ बर्थ भरने के लिए बोला जायेगा . 

add birthday on instagram


* इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP ) आएगा जो आपके वेरिफिकेशन के लिए काम में आएगा .

Instagarm OTP


* सही OTP भरने के बाद आपका Instagram पर अकाउंट बन जायेगा. 

* चुकी आपका अकाउंट नया है इसलिए आपको कुछ फेमस पेजेज और सेलेब्रिटी को फॉलो करने के सुजेस्ट किया जायेगा . 

Instagram Suggest You


तो इस तरह आपने सीखा की कैसे आप कंप्यूटर या लैपटॉप के द्वारा अपना नया Instragram Account बना सकते है . 

यदि आपका कोई पहले से  कोई फेसबुक अकाउंट है तो आप उसकी मदद से भी अपना instagram अकाउंट बना सकते है . 

Facebook से कैसे बनाये Instagram Account ? 

यदि आपका कोई फेसबुक अकाउंट पहले से बना हुआ है तो आप इसके द्वारा भी instagram अकाउंट बना सकते है क्योकि फेसबुक और Instragram एक ही मालिक की कंपनी है . 

* सबसे पहले जब आप इन्स्ताग्राम को अपने ब्राउज़र से खोलेंगे तो उसमे आपको दिखेगा - Log in With Facebook . 

* जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपको यह फेसबुक लॉग इन स्क्रीन पर ले जायेगा , जहा आपको अपने फेसबुक अकाउंट के यूजरनेम और पासवर्ड से इसमे लोग इन करना है . 


* सही यूजरनेम और पासवर्ड डालने पर यह आपको फिर से इन्स्ताग्राम पर रीडायरेक्ट  कर देगा जहा से आपका नया Instagram अकाउंट खुल जायेगा . 

Conclusion :- 

तो दोस्तों इस आर्टिकल के द्वारा आपने जाना कि कैसे आप अपना Computer Laptop की मदद से नया Instagram Account बना सकते है . यदि आपका कोई पहले से ही फेसबुक अकाउंट है तो आप उसकी मदद से भी New Instagram Account बना पाएंगे . 

आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी फिर . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

पढ़े : - क्या है सोशल मीडिया वेबसाइट और नेटवर्क - Social Media Networking Websites 

पढ़े : YouTube से पैसे कैसे कमाए - How to Earn money from Youtube 

पढ़े : Sim Swap किसे कहते है ? सिम स्वैप कैसे करते है अपराधी लोग  

पढ़े : आईएमआईई (IMIE) नंबर मोबाइल में क्या होते है और यह क्या काम करते है 

Post a Comment

Previous Post Next Post