आधार सीडिंग किसे कहते है ? 

What is Aadhar Seeding in Hindi || Benefits of Aadhar Seeding || How to Do Aadhar Seeding . 

भारत में सबसे बड़ा पहचान पत्र यानी की आइडेंटिटी कार्ड के रूप में आधार को स्वीकार किया जाता है और जब आप सर्विसेज का उपयोग अपनी पहचान बता कर करते है तो उसे ही आधार सीडिंग कहा जाता है . 

अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से या फिर जरुरी सर्विसेज से जुड़वाना ही आधार सीडिंग (Aadhar Seeding) कहलाता है . यह इसलिए फायदेमंद रहता है जिससे सरकार सब्सिडी जैसे आर्थिक लाभ आपके बैंक खाते में आपके आधार की सहायता से जमा करा सके . 

आधार सीडिंग कैसे की जाती है


पहले गैस सिलेंडर की सब्सिडी मिलती थी उसका कारण यही आधार सीडिंग ही था सब्सिडी उन्हें ही प्राप्त होती थी जिनका बैंक अकाउंट उनके आधार कार्ड (Aadhar Card in Hindi ) से लिंक होता था . 

साथ ही यदि आपका बैंक अकाउंट आधार से जुड़ा हुआ होगा तो आप आधार कार्ड के द्वारा भी बैंक अकाउंट से पैसे निकला सकते है

तो इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि Aadhar Seeding Kya Hoti Hai , Aadhar Seeding Kaise Ki Jati Hai , Aadhar Seeding Ke Fayde kya Hai . 

कैसे करे आधार सीडिंग :

वैसे तो आज कल सभी ने ही अपने बैंक खाते में आधार को Add करवा कर आधार सीडिंग (Aadhar Seeding) करवा चुके होंगे . फिर भी यदि आपका बैंक खाता आधार से जुड़ा हुआ नही है तो आप आधार सीडिंग करवा सकते है . 

इसके लिए आप अपने बैंक ब्रांच में जाये और अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी दे और साथ ही आधार बैंक लिंक करने की एक एप्लीकेशन दे जिस पर आपके हस्ताक्षर किये हुए हो . 

आधार सीडिंग के लिए बैंक में  प्रार्थना पत्र 

अब चलिए जानते है कि बैंक अकाउंट में आधार लिंक करवाने के लिए आपको किस तरह से प्रार्थना पत्र लिखना है 

इस प्रार्थना पत्र के साथ अपने आधार की फोटोकॉपी भी संलग्न करे . 

प्रार्थना पत्र बैंक अकाउंट में आधार जुड़वाने के लिए  

सेवा में , 

शाखा प्रबंध महोदय , 

------------------------ ( अपने बैंक का नाम ) 

--------------------------(अपने बैंक का शहर / गाँव ) 

विषय :- बैंक खाते में आधार कार्ड को जुडवाने हेतू 

महोदय , 

सविनय निवेदन है कि मैं मेरा खाता आपके बैंक शाखा में है जिसका अकाउंट नंबर है ....................................... (अकाउंट नंबर लिखे ) . मैं अपना आधार कार्ड अपने बैंक खाते में जुड़वाना चाहता हूँ जिसकी फोटोकॉपी में इस प्रार्थना पत्र के लिए साथ लगा रहा हूँ .

                    कृपा मेरा आधार कार्ड नंबर मेरे बैंक खाते में जोड़ने के कृपा करे .  

   . आपका बहुत बहुत आभार . 

धन्यवाद 

प्रार्थी 

नाम .................................(आपका नाम ) 

खाता संख्या ..................................(आपका बैंक खाता नुम्बर )

मोबाइल नंबर ...................................(आपके मोबाइल नंबर )

                    आपकी ईमेल आईडी  ............................... (अपनी ईमेल आईडी लिखे  )

                    आधार कार्ड नंबर .......................................(अपना आधार कार्ड नंबर दे  )

  

हस्ताक्षर ............................................(अपने हस्ताक्षर करे )

आधार सीडिंग के फायदे 

* आधार कार्ड सीडिंग कराने से आपको सरकार की कई योजनाओ का फायदा अपने बैंक अकाउंट के अन्दर मिल सकता है . 

* आधार  सीडिंग कराने से आप अपने आधार कार्ड से जुड़े बैंक अकाउंट से भी Small ATM मशीन से पैसे निकला सकते है . 

* इससे धोखाढधी के अवसर कम हो जाते है . 

* इससे लोगो की पहचान करना आसान हो जाता है . 

* इससे फर्जी खातो का पता लग जाता है और उन्हें बंद करवाना आसान हो जाता है . 

घर बैठे कर सकते है आप आधार कार्ड  में ये बदलाव - Aadhar Update Online Self Services 


आधार सीडिंग की आवश्यकता कहाँ है?

- बैंक खाते में आधार को जुडवाना 

- डीमेट खाते (Demate Account ) में आधार लिंक करवाना . 

- राशन कार्ड (Ration Card ) में आधार लिंक करवाना .

- आयकर विभाग  में आधार लिंक करवाना .

- गैस एजेंसियां जैसे की  इंडेन, एचपी, भारत से जुड़े खातो में  .

- LIC पॉलिसी में  .

- कर्मचारी भविष्य निधि खाते में  (ईपीएफ)

आदि में 

Conclusion

इस हिंदी आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना कि आधार सीडिंग क्या होती है - What is Aadhar Seeding Meaning in Hindi . Aadhar Seeding के लिए हमें क्या करने की जरुरत होती है . कैसे आधार सीडिंग हमारे बैंक अकाउंट और आधार कार्ड से जुड़ी हुई होती है . साथ ही आपने जाना कि कैसे आप आधार सीडिंग करवा सकते है . How Aadhar Seeding is done . 

आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी  . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

आधार कार्ड से जुड़े दूसरी आर्टिकल्स 

कैसे चेक करे अपने आधार कार्ड का स्टेटस - Online Aadhar Card Status Checking 

आधार कार्ड से जुड़ा एनरोलमेंट नंबर (EID) कैसे निकाले 2022 में 

PVC Aadhar Card Kya Hai ? घर बैठे कैसे ऑनलाइन आर्डर करे पीवीसी आधार कार्ड  ? 

बैंक अकाउंट कैसे पता करे आधार कार्ड से ? 

आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाल सकते है ? पूरी जानकारी हिंदी में 



Post a Comment

Previous Post Next Post