फोन को फास्ट और बूस्ट करने वाली जरुरी 4 ऐप्स 

यदि आपका फोन भी अब स्लो काम करने लग गया है तो आपको दूसरा फोन खरीदने की जरुरत नही है बल्कि कुछ ऐसे शानदार ऐप्स अपने फोन में डालने की जरुरत है जो आपके फोन की स्पीड को बहुत तेज कर दे , जिससे की आपका स्मार्टफोन हैंग होने की समस्या से भी ठीक हो जाये . 

दोस्तों हर मशीन को यदि आप अच्छे से काम में लेंगे , उसे ऑप्टिमाइज़ करते रहेंगे तो वो पुरानी होकर भी नयी बनी रहेगी . ऐसा ही स्मार्टफोन के साथ होता है . हम दिन में 5 से 6 घंटे इसे काम में लेते है , पर थोडा सा समय इसके Maintenance के लिए भी निकालना चाहिए . 

पढ़े :- क्या है Google Find My Device App , कैसे ले इसे काम में और जाने फायदे 

आज हम इस पोस्ट में ऐसे शानदार फोन  बूस्टर एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले है जो आपके फोन के हार्डवेयर के साथ सॉफ्टवेर को भी Optimize कर सके और फालतू की जंक फाइल्स , कैश फाइल्स को हटा कर फोन को बहुत तेज काम करने वाला बना सके .   

यदि आप इसमे से कुछ ऐप्स को अपने स्मार्टफोन में डालते है तो यह फोन को सुपर फास्ट बना देंगे . तो चलिए जानते है 4 Best Cleaner and Booster Apps

Phone Speed Badhane Wale 4 Apps


1) AVG Cleaner – Storage Cleaner

AVG जो की एक एंटीवायरस बनाने वाली दुनिया की बड़ी कंपनियों में से एक है . साथ ही इस ऐप के नाम से ही आपको पता चलता है कि यह स्पीड देने वाली और बूस्टर एप्प है . 

एंड्राइड यूजर  इस एप्प को प्ले स्टोर (Play Store) से डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते है . 

AVG Cleaner

यह App 24 MB की है जिसे अभी तक 10 Millions से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड करके अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल किया है . 

इसे बहुत ही शानदार रेटिंग प्राप्त है जो 5 में से 4.4 की है . यह रेटिंग 15 लाख से ज्यादा लोगो का एवरेज है . 

यह एप्प आपके फोन को बहुत फ़ास्ट बना देती है , यह जंक फाइल्स और कैश फाइल्स (Cache Files) उड़ाने के काम में आती है . साथ ही आप डुप्लीकेट फोटो , विडियो भी हटा सकते है . 

यह आपके फोन की बैटरी की लाइफ भी बढाता है और ज्यादा बेकअप देता है . 

यह बैकग्राउंड में चलने वाली एप्प को भी बंद करके बैटरी लाइफ को बढाता है और स्मार्टफोन के नेट की स्पीड को भी बूस्ट करता है  

2) Power Clean - Cache Clean , Android Booster Master 

यह एप्प बहुत ही शानदार है जिसकी साइज़ सिर्फ 8 MB की है . इसे  50 करोड़ यूजर्स काम में ले चुके है . 

10 लाख से ज्यादा लोगो ने इसे 4.4/5 की रेटिंग दी है . 

Phone Cleaner


यह एप्लीकेशन  भी जंक फाइल्स डिलीट करने में , किसी एप्लीकेशन को Uninstall करने में मदद करती है . 

साथ ही फास्ट कैश क्लीनर (Fast Cache Cleaner ) और फोन स्टोरेज (Phone Storage ) को खाली करके फोन को फास्ट बनाता है . 

3) Phone Master–Junk Clean Master

यह एक तरह से टास्क मेनेजर एप्प की तरह काम करती है . इसे 15 लाख  से ज्यादा लोगो ने रेटिंग दी है वो भी 4.4 की . अभी तक इस एप्प को काम में लेने वाले यूजर की संख्या 100 Million++ से ज्यादा है . 

Phone Master Application in Smartphone

इस एप्प की सबसे ख़ास बात यह है कि यह एप्प एक ही बार में सभी एप्लीकेशन की कैश मेमोरी को डिलीट कर देती है .  यह भी जंक फाइल्स को क्लीन , CPU Optimize , RAM Cleaner और One Click Booster का काम करके स्मार्टफोन को सुपर फ़ास्ट बना देती है . 

4) One Booster : Antivirus & Cleaner 

यह सबसे बेस्ट क्लीनर एप्लीकेशन में से एक है जिसे 10 लाख लोगो ने 4.5 की रेटिंग दी है . इसे अब तक 100M+ लोगो ने काम में लिया है . 

One Booster Application


यह जंक (Junk Files ) और कैश फाइल्स (Cache Files ) को हटाने के साथ साथ वायरस को खत्म करती है . स्टोरेज के साथ साथ फोन की RAM को भी Optimize (ऑप्टिमाइज़) करती है . एक क्लिक करने से ही यह फोन की स्पीड सुपर फ़ास्ट (Super Fast Speed )कर देता है . 

यह CPU को Cool Down करने का और फोन की बैटरी ज्यादा चलाने का काम भी करता है . 

One Booster Application की Size 26 MB की है . 

Conclusion  

दोस्तों इस एंड्राइड मोबाइल फोन से जुड़े आर्टिकल की मदद से आपने जाना कि अपने फोन की स्पीड को तेज करने के लिए आपको कौनसे एप्लीकेशन की जरुरत होती है , साथ ही यह एप्लीकेशन किस तरह से जंक फाइल्स को डिलीट करके आपके स्टोरेज के साथ साथ फोन को भी Optimize करते है . इसमे से कुछ एप्लीकेशन CPU और RAM दोनों को कूल डाउन और Optimize करके फोन को फ़ास्ट करती है . 

आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

 Mobile से Computer में इन्टरनेट कैसे चलाये , जाने 3 गजब के तरीके 

मोबाइल में इन्टरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए गजब की टिप्स और ट्रिक्स 

मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें | Mobile Number Se Location kaise Pata kare?

व्हात्सप्प स्टेटस को किसी व्यक्ति के लिए कैसे Hide करे ? 

स्मार्टफोन के लॉक स्क्रीन पासवर्ड/पैटर्न भूल गए हैं तो क्या करें 

एक फोन से दुसरे फोन में इन्टरनेट कैसे चलाये . 

Post a Comment

Previous Post Next Post