WhatsApp पर हाई क्वालिटी में भेजना चाहते हैं इमेज, ये सिंपल ट्रिक आएगी आपके काम

Whatsapp Se Full HD Photo /Image Kaise Bheje . 

दोस्तों आपने यह चीज जरुर महसूस की होगी कि जब हम कोई फोटो या विडियो व्हात्सप्प के द्वारा किसी को शेयर करते है तो यह आटोमेटिक उसकी साइज़ को कम कर देता है और उसकी क्वालिटी भी डाउन कर देता है . इससे होता यह है की वो फोटो या फाइल लो क्वालिटी में चली जाती है . 

Whatsapp HD Photo


पर यदि आप चाहे तो Whatsapp की एक सेटिंग ऐसी भी है जिसकी वजह से आप फोटो की क्वालिटी डाउन किये बिना भी उसे Full HD Resolution में भेज सकते है , शेयर कर सकते है . 

तो आज के इस आर्टिकल में आप सीखेंगे कि कैसे Whatsapp पर High Quality Full HD Photo Share की जा सकती है . 

पढ़े :- क्यों मोबाइल फोन होते है ब्लास्ट , फोन को कैसे बचाए ब्लास्ट से 

कैसे भेजे व्हात्सप्प से हाई क्वालिटी इमेज ? 

अब जो मैं आपको ट्रिक बताने वाला हूँ , उसकी मदद से आप अपने Whatsapp के जरिये किसी को भी व्हात्सप्प मेसेज के द्वारा हाई क्वालिटी इमेज भेज सकते है . 

* सबसे पहले अपना Whatsapp की Setting खोले . 

* इसके बाद आप Storage and Data वाले आप्शन पर टैब करे . 

Whatsapp Storage

* अब फिर से एक स्क्रीन खुलेगी जिसमे डाटा और स्टोरेज से जुडी सेटिंग आप कर सकते है . यहा निचे ही निचे आपको एक आप्शन मिलेगा Upload Quality . 

* अब फिर से एक स्क्रीन खुलेगी जिसमे डाटा और स्टोरेज से जुडी सेटिंग आप कर सकते है . यहा निचे ही निचे आपको एक आप्शन मिलेगा Mobile Upload Quality

Mobile Upload Quality Whatsapp

यहा आप चेक करे कि आपके फोन में कौनसा आप्शन By Default आ रहा है . यदि यह Data Saver या Low Quality का है तो आप फिर लो क्वालिटी की ही फोटो भेज सकते है . 

पढ़े :-   फोन हैंग हो तो क्या करना चाहिए ? What to Do When Phone  Hangs 

तब यदि आप HD फोटो / इमेज भेजना चाहते है तो आपको इस आप्शन को टच करके Best Quality चुनना होगा .

मोबाइल अपलोड व्हात्सप्प हाई क्वालिटी

इस तरह आप बेस्ट क्वालिटी वाली सेटिंग अप्लाई करके अपने कांटेक्ट लिस्ट वालो को फुल एचडी इमेज भेज सकते है . 

व्हात्सप्प आपका डाटा सेव करने के लिए By Default Data Saver Quality ने फोटो भेजता है . 

क्या है व्हात्सप्प  ब्रॉडकास्ट , एक साथ भेजे एक ही मैसेज बहुत सारे लोगो को 

Method 2 - एक ही फोटो को HD में Whatsapp शेयर करना 

यदि दोस्तों  आप किसी विशेष फोटो को ही फुल HD में Whatsapp के द्वारा शेयर करना चाहते है तो उसके लिए फिर दूसरा तरीका भी है . इस Method में आप किसी फोटो को हाई क्वालिटी में एक डॉक्यूमेंट के रूप में शेयर करते है और उसकी क्वालिटी वही रहती है . 

इसके लिए आप निचे वाली स्टेप्स को फॉलो करे . 

STEP 1. सबसे पहले आप अपने व्हात्सप्प को खोले और उस कांटेक्ट को खोले जिसे आप कोई HD Image Share करना चाहते है . 

STEP 2. अब पेपर पिन वाले आइकॉन को टच करे और उसमे से Document का Option चुने . 

Whatsapp Photo as Documents


STEP 3. यहा ध्यान रखना है कि फोटो भेजने के लिए आपको Gallery नही बल्कि डॉक्यूमेंट चुनना होगा . 

STEP 4. यहा से आपको फाइल चुनने के लिए कहा जायेगा , आप उस फोटो को चुन कर सेंड कर दे . 



इससे फोटो डॉक्यूमेंट के रूप में चली जाएगी और उसी साइज़ में जाएगी जिस क्वालिटी में थी . 

इस तरह भी आप Best Quality में Full HD Photo/Image को Whatsapp से Send कर सकते है . 

आप ऊपर वाली फोटो में देख सकते है कि मैंने PNG Screenshot कैसे फोटो की जगह डॉक्यूमेंट की तरह भेजा है और उसकी क्वालिटी वही है जो पहले थी . 

Conclusion (निष्कर्ष )

मित्रो इस व्हात्सप्प  आर्टिकल की मदद से आप जान गये होंगे कि कैसे आप अपने Whatsapp Account से किसी को Full HD Photo भेज सकते है वो भी बिना साइज़ डाउन किये हुए . 

यह छोटी सी सेटिंग आपको किस तरह करनी है , हमने बड़े विस्तार से प्रैक्टिकल करके फोटो के माध्यम से आपको बताया है . 

आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

व्हात्सप्प स्टेटस को किसी व्यक्ति के लिए कैसे Hide करे ? 

WhatsApp Backup Kaise Le – व्हाट्सएप चैट को रिस्टोर करें

व्हात्सप्प स्टेटस को किसी व्यक्ति के लिए कैसे Hide करे ? 

Whatsapp से अपनी लाइव लोकेशन कैसे भेजे - How To Share Live Location via Whatsapp  

बड़े कमाल का है Whatsapp Star Message - अपने Favorite Messages की ऐसे बनाये लिस्ट  

Whatsapp Payment Service Ki Hindi Jankari 

किसी का Whatsapp स्टेटस कैसे Download करे ? 




Post a Comment

Previous Post Next Post