Youtube par Tag Kya Hote hai ? Tag Ko Kaise Use Kare 

Youtube Tags वे Combined Words होते है जिसे Viewers या तो Youtube में Search करता है या फिर Google में सर्च करता है | यदि वे Searching Words आपके विडियो के टैग में उसे मिल जाते है तो आपके विडियो के Search Result में आने के Chance बढ़ जाते है,और ऐसा होने से आपके Videos पर अच्छे Views आते है क्योकि अच्छे और Relevant Tags लगाकर आप देखने वाले Viewer और अपने Video का एक Relation बनाते है . 

what is youtube tags

इसे हम एक Example से समझते है | मान लीजिये आपने एक विडियो बनाया जिसमे आप दुनिया के सबसे महंगे बैट (Most Expensive Cricket Bat) के बारे में बता रहे हो तो आपको ध्यान रखना है कि Viewers कौन कौन सी  Queries से  इसे सर्च कर सकता है .

वो सर्च करेंगे English में जैसे की

*  Most Expensive Bat

*  Most Expensive Cricket Bat

*  Most Expensive Bat in the world

 * World's Most Expensive bat 

 लोग हिंदी में ऐसे भी Search कर सकते है :

* Sabse Mahanga Bat 

* Duniya ka sabse mahanga bat kounsa hai 

* सबसे महंगा बल्ला 

* सबसे महंगा क्रिकेट का बल्ला आदि आदि . 

दोस्तों ऊपर मैंने बहुत से उदाहरण से आपको समझाया कि लोग  किस तरह विडियो को खोजने के लिए Queries से Search करते है , यही Queries Tags कहलाते है .  आपको अपने विडियो के लिए अच्छे से Research करके TAGS Select करने है और फिर Youtube Tags Section में उसे काम में लेना चाहिए .

यदि आप अपने विडियो पर सही Tags लगाते है तो इससे आपके विडियो के Searching में अच्छे रैंक होने के Chance बढ़ जाते है . 

Kaise Lagaye Video Me Tag 

दोस्तों यदि आपको अभी तक अपने YoutubeVideo में Tag लगाना नही आता तो मैं अब आपको step by step यह टैग लगाना सिखाने वाला हूँ . 

* जिस विडियो को आप अपलोड करने वाले है उस स्क्रीन पर आप फोटो के अनुसार Show More पर click करे . 

youtube video upload show more

 

* अब थोडा निचे आप देखेंगे की एक Tag का Box , Screen पर आ जायेगा , बस इसमे आपके विडियो से जुड़े वो सभी टैग डाले जो आपके विडियो के बारे में अच्छे से बताते है . 

ध्यान रखे टैग को Separate करने के लिए ", " comma का use जरुर करे | 

* Tags डालने के बाद Save कर दे . 

तो आपने आज क्या सिखा 

Youtube Video Tag Kya Hote hai . 

Youtube Video Me Kaise Tag Lagaye Jate hai . 

Youtube Video Me Tag Lagane ke Fayde (Benefits )

Youtube Video Me Tag Lagate Samay Dhyan Rakhne wali Baate . 

Video पर Tags लगाते समय ध्यान रखे ये बाते 

साथियों हमें हमारे Video का Positive SEO करना है ना कि Negative SEO . इसलिए टैग लगाते समय ध्यान रखे कि आपको अच्छे टैग लगाने चाहिए जो कि विडियो से Related हो . ऐसे tag का use ना करे जो बहुत पोपुलर तो है पर आपके video से बिलकुल भी मैच नही करते .ऐसा करने से आपके video search में तो आ जायेंगे पर यदि लोगो को दिख जायेगा कि विडियो उसमे लगे tags से मैच नही करता तो वो विडियो नही देखेंगे और आपकी User Retention  बहुत ही कम हो जाएगी . और विडियो के डाउन होने के चांस बढ़ जायेंगे . 

Youtube Tags Lagane Ke Fayde 

a) विडियो SEO में Tags बहुत अच्छा काम करते है . 
b) Video पर Tags लगाने से User क्वेरीज से Searching में आने के चांस बढ़ जाते है . 
c ) Tags लगाने से चैनल Grow करता है और Views बढ़ते है .  

Conclusion :- 

तो मित्रो , यह थी सम्पूर्ण जानकारी कि Youtube पर टैग क्या होते है और Youtube Tag लगाने से कौनसे फायदे और Advantages हमारे Channel को मिलते है . साथ ही हमने बताया कि Video पर tags लगाते समय किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए . 

आशा करते है कि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी - - जरुर पसंद आई होगी . यदि आपके इस Article को लेकर  कोई सवाल है तो आप हमें Comment करके बता सकते है  . 

हमारा Youtube Channel का नाम है Tech Face Tube

Subscribe नही किया हो तो जरुर Subscribe कर ले . 

मिलते है नए Article के साथ .

पढ़े :  Kaise Youtube Channel Par Subscribers Hide Kare

पढ़े : - क्या है Social Blade Website , कैसे किसी Youtuber की Earning पता करे 

पढ़े : -  YouTube premiere kya hai ? YouTube premiere se Profits



Post a Comment

Previous Post Next Post