Youtube Studio की पूरी जानकारी हिंदी में

Studio Youtube क्या है | What Is Youtube Creators Studio | Yt studio के फायदे And Features Of Youtube Studio In Hindi 2020 | All details about youtube studio

मित्रो अगर आप Youtube Creator हैं, तो आपने Youtube Studio के बारे में तो जरुर सुना ही होगा और सभी छोटे बड़े  यूटूबर्स इसे जरुर काम में लेते है ।  क्योकि इसके बिना आप Internal Video Analysis नही कर पाते है .  फिर भी  कुछ लोग Youtube Studio या Youtube Creators Studio के बारे में अच्छे से नहीं जानते हैं और इसको इस्तेमाल नहीं करते हैं।अपने Youtube Channel को ग्रो करने या सब्सक्राइबर बढ़ाने के तरीके में एक सबसे बड़ा भाग Yt Studio का भी होता है . जिसकी अच्छे से जानकारी हर Youtuber को लेनी चाहिए .

 

yt studio ko kaise use kare

लेकिन अगर आप एक Youtuber हैं तो आपको यूट्यूब स्टूडियो को जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। यह यूटूबर्स के लिए काफी मददगार है। इसके द्वारा आप Video की Perfomance के साथ साथ पुरे चैनल की Analytics देख सकते है. 

yt Studio kya hai , eske fayde kya hai

 पढ़े :- 14+ Youtube Tips for beginners In Hindi

इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि Youtube Creator (यूट्यूब पर विडियो अपलोड करने वाले लोग ) के लिए क्यों इतना जरुरी है . YT Studio से होने वाले फायदे , Youtube Studio से आप कैसे लाभ पा सकते है . 

Youtube Studio kya hai ? 

What is Youtube Studio in Hindi :- दोस्तों Youtube Studio जिसे YTS भी कहते है , Youtube का ही Admin Tool है जिसकी मदद से आप अपने Youtube चैनल के हर विडियो की  इंटरनल जानकारी ले सकते है कि किस विडियो ने कितने Views प्राप्त किये . Youtube से किसी विडियो को कितनी Reach तक पहुचाया . कौन कौन सी Queries से आपका विडियो  Youtube के Search में आ रहा है , Video की Performace कितने दिन में कितनी रही . आपके विडियो को कितना Watch time मिला . आज तक कितने व्यूज और टोटल watch टाइम कितना है . 

साथ ही इस Tools के द्वारा आप Free Audio Library द्वारा Free Music Download कर सकते है जिसे आप अपने विडियो में काम में ले सकते है .

Youtube Studio के फायदे और benefits -Features and Advantages Of Youtube Studio

 Guys , यदि आप YouTube के field में अपना Carrier बनाना चाहते है तो आपको अपने Channel की Detailed Analysis के लिए YT Studio को बारीकी से समझना होगा . इसी कारण YT Studio की फुल जानकारी और इसके फायदे के लिए हम यह पोस्ट आप सभी के लिए लिख रहे है .

* YT studio के use से आप अपने किसी भी चैनल के विडियो Performance को आसानी से और पूरी Details के साथ देख सकते है .  

* YT studio के द्वारा आप चैनल की category decide कर सकते है , साथ ही number of subscribers दिखाने है या hide करने है , वो भी चुन सकते है . 

पढ़े :- Kaise Youtube Channel Se Subscribers Dikhana  Hide Kare

* Youtube studio की Audio Libary में  जाकर आप free music प्राप्त कर सकते है जिसका आप फ्री में अपने विडियो में काम में ले सकते है . 

 

Yt Studio Screen

* YT studio के Copyright में जाकर आप copyright takedown request submit कर सकते है , यदि कोई आपका विडियो आपसे बिना पूछे डालता है तो आप इस सेक्शन में form भरके वो विडियो डिलीट करवा सकते है . साथ ही उस चैनल को स्ट्राइक भी दे सकते है . 

 * यूट्यूब स्टूडियो की मदद से आप एक ही जगह से सारे विडियो के comments भी पढ़ सकते है और उन्हें रिप्लाई भी दे सकते है . 

* YT studio के  Channel Analytics में जाकर आप देख सकते है कि आपके videos की Performance कैसी है , कौनसा विडियो बहुत अच्छे से व्यू पा रहा है , लोग आपके विडियो का कितना पार्ट देख रहे है . पुरे चैनल के वीडियोस का Impressions , CTR कितना है etc . आप यह सभी lifetime के साथ साथ 7 days , 1 month , 3 month या particular एक टाइम पीरियड का देख सकते है . 

 * Youtube Studio के द्वारा आप चैनल पर अपने Subscribers को Hide भी कर सकते है .

* Youtube Studio की सहायता से आप Customization me जाकर आप आप Channel की profile Photo चंगे कर सकते हो साथ ही आप Youtube Channel Cover Photo (Channel Art ) Image को भी बदल सकते हो  

* YT Studio का एक Benefits यह भी है कि आप इसमे अपने videos की playlist बना सकते है . Youtube Channel Ke Videos Ki Playlists Banane Ke Bahut Se Advantages Hai . इससे आप विडियो के Subject के अनुसार videos को separate कर सकते है .  इससे आपके Subscribers अपने Interest के अनुसार विडियो देख सकते है .

1 Comments

  1. महाशय जी आफ But studio के उपर भी एक Post लिखें आप से मेरा अनुरोध है हालांकि ये पैस्ट से काफी प्रभावित हूँ। From youtube channel "Grow Tech More" Anil Kumar Distt Patna (Bihar) 23.04.2024

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post