What is Bearer Cheque in Hindi  || Bearer Cheque Kya Hota Hai || Bearer Cheque Kaise Banate Hai || बेयरर चेक की सम्पूर्ण हिंदी जानकारी || 

दोस्तों जब हम बैंक अकाउंट खुलवाते है या फिर हमारा पहले से ही कोई बैंक अकाउंट होता है तो हम चाहे तो चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते है . इस चेक बुक में बहुत से चेक पेजेज होते है जिन्हें हम पैसो को निकालने या फिर किसी दुसरे के  अकाउंट में पैसे जमा कराने के लिए काम में लेते है .  

आज के दौर में नेट बैंकिंग (Internet Banking ) , ATM पर डेबिट कार्ड पिन या फिर UPI ID द्वारा आसानी से पैसो का Transaction हो जाता है पर आज भी हमारे लिए चेक द्वारा पेमेंट करना बहुत ही फायदेमंद रहता है क्योकि इसमे काफी विविधता भी है और हम लम्बे समय से यह काम भी ले रहे है .

पढ़े :- ATM से Debit Card PIN नंबर यानी की पासवर्ड कैसे बदले ?    

Bearer Cheque Kya hota hai


तो आज हम जानेंगे कि  बियरर चेक (Bearer Cheque) किसे कहा जाता है और किसी भी चेक को बेयरर चेक कैसे बनाया जाता है . 

बेयरर चेक क्या होता है? What is Bearer Cheque

बेयरर चेक वो चेक होता है जिसको भुनाने का अधिकार उसके पास होता है जिसके यह हाथ में है . अर्थात इस चेक को कोई भी व्यक्ति बैंक में ले जाकर भुनवा सकता है , उससे पैसे प्राप्त कर सकता है . यही कारन है कि इसे सबसे जोखिम भरा चेक माना जाता है . क्योकि जिसके हाथ यह लग गया वो ही इसका मालिक बन सकता है . बैंक में भी उस चेक होल्डर से कोई पूछताछ नही की जाती है  . 

bearer chequer kya hota hai - kaise bare ese


बियरर चेक में जरुरी नही कि उस व्यक्ति का बैंक में अकाउंट हो यानी कि बस चेक को देखकर ही पैसा दे दिया जाता है . 

बेयरर चेक  कैसे भरते है 

How to Fill Bearer Cheque in Hindi आप किसी भी चेक को Bearer बना सकते है बस इसके लिए आपको अपने चेक पर Pay वाली लाइन में देखा है कि Or Bearer लिखा है या नही . 

यदि आपके चेक पर यह उपरवाली चित्र के अनुसार लिखा हुआ है तो आप इस चेक को बियरर चेक की तरह काम में ले सकते है . 

आपको बस या धारक को वाली लाइन को पेन  काटना है और Or Bearer को रहने देना है . 

फिर जैसे नार्मल किसी चेक को भरते है वैसे ही ही इस चेक को भरे जैसे की 

- डेट वाली जगह पर चेक की डेट डाले . 

- Pay में आप SELF लिखे या फिर लिखे या फिर लिखे Pay to The Order of Cash जिसे आप बेयरर चेक दे रहे है . 

- अमाउंट (रुपयों को ) को Words और Numbers में लिखे 

- साइन करने की जगह पर हस्ताक्षर करे . 

अब बस उस व्यक्ति को यह दे दे . और उसे समझा दे की यह बियरर चेक है इसलिए इसे ध्यान से ले जा कर Incash (भुना ले ) . 

Bearer Cheque से जुड़े प्रश्न उत्तर ? 

प्रश्न 1 :- बियरर चेक का दूसरा नाम क्या है ? 

उत्तर  1 :-   बियरर चेक (Bearer Cheque ) का दूसरा नाम है वाहक चेक या Carrier Cheque  . 

प्रश्न 2 :- बियरर चेक जोखिम भरा क्यों होता है ? 

उत्तर  2 :-   बियरर चेक सबसे ज्यादा जोखिम भरा होता है क्योकि इस चेक के बारे में बैंक ज्यादा जानकारी नही मांगता है  . जो भी व्यक्ति इसे बैंक में ले कर जाए उसे ही आपका उतराधिकारी मान कर पैसा दे दिया जाता है . इसलिए मान लीजिये आपने किसी दुसरे को यह Bearer cheque दिया और उस व्यक्ति ने इसे खो दिया और यह तीसरे व्यक्ति को मिल गया तो वो भी इसे भुना सकता है . 

प्रश्न 3 :- क्या  बियरर चेक अकाउंट पे होता है   ? 

उत्तर  3 :-   जी नही , बियरर चेक के द्वारा सिर्फ नगदी पैसे निकल सकते है . जैसे सेल्फ चेक (Self Cheque) के द्वारा होता है . 

Conclusion :- 

तो दोस्तों यह था हमारा बैंकिंग से जुड़ा आर्टिकल - What is Bearer Cheque In Hindi - बियरर चेक से जुडी हिंदी जानकारी . जिसमे आपने सीखा कि इस तरह का चेक कैसे भरा जाता है और इसे लेकर क्या बाते ध्यान में रखनी चाहिए . 

आशा है यह पोस्ट आपको जरुर पसंद आई होगी , इसे हम भविष्य में भी अपडेट करते रहेंगे इसलिए समय समय पर हमारी वेबसाइट Tech Gyan को जरुर विजिट करते रहिये . आपके अनमोल समय देने के लिए आपका धन्यवाद . 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

यदि पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया वेबसाइट पर जरुर शेयर करे . 

बैंकिंग से जुड़े दुसरे पोस्ट भी आपको अच्छे लगेंगे 

पढ़े :- Self Cheque  Kya Hota Hai ? सेल्फ चेक की हिंदी जानकारी 

पढ़े : - What is Post Dated Cheque in Hindi - क्या होता है पोस्ट डेटेड  चेक 

पढ़े :- Cheque Bounce (चेक बाउंस )  क्या होता है ? चेक बाउंस होने पर क्या करे ? 

पढ़े :- बैंक में निकासी पर्ची से पैसे कैसे निकाले  ? What is Cash Withdrawal Slip ? 

पढ़े : UPI ID क्या होती है - UPI ID कैसे बनाते है - UPI पेमेंट के क्या फायदे है 

Post a Comment

Previous Post Next Post