Top 5 PSU Banks Of India 2022 List in Hindi 

किसी भी देश की इकनोमिक में देश की वित्तरिय संस्थानो का मुख्य रोल होता है . भारत में इस समय 100 के करीब कमर्शियल बैंक चल रहे है जिसमे कुछ सरकारी कुछ निजी और कुछ विदेशी बैंक है .  

2022 के साल में जाने भारत के सबसे बड़े 5 सरकारी बैंक कौनसे है ? यदि यह सवाल आपके दिमाग में है तो चलिए इसका आपको जवाब इस आर्टिकल के माध्यम से दे देते है . 

पढ़े :- भारत के 5 सबसे बड़े निजी बैंक - Top 5 Private Sector Banks in India 

Top 5 पब्लिक सेक्टर बैंक

भारत के सबसे बड़े 5 PSU बैंक 

Top 5 Government Sector Banks In India 

1 ) STATE BANK OF INDIA  -

वेबसाइट - https://sbi.co.in

Full Form - State Bank Of India 

मोबाइल बैंकिंग एप्प - Yono SBI 

स्थापना -  2 जून 1806 - बैंक ऑफ़ कोलकाता से शुरू  

मुख्यालय - मुंबई 

SBI Bank

SBI को भारत का सबसे बड़ा बैंक कहा जाता है . इस बैंक की इतनी ब्रांचे और एटीएम है कि कोई अन्य बैंक इसके आस पास में भी नही है . यह भारत सरकार का प्रमुख बैंक है .  RBI की रिपोर्ट के अनुसार SBI के पास 45.34 लाख करोड़ की कीमत के Assets है . 

भारत भर में SBI के 24 हजार से ज्यादा ब्रांचे है जिसमे 2 से 2.5 लाख तक कर्मचारी काम करते है . देश भर में ATM की बात की जाये तो SBI के सबसे ज्यादा 60 हजार से ज्यादा एटीएम मशीन है . 

पुरे संसार में SBI का बैंकिंग में 43वा स्थान है . स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया भारत में 45 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को अपनी सेवाए दे रही है . विश्व में 31 देशो में इसके 229 से ज्यादा कार्यालय है . 

पढ़े :- State Bank Of India Balance Checking Miss Call Number in Hindi 

2) PNB - Punjab National Bank 

वेबसाइट - https://www.pnbindia.in/

Full Form -Punjab National Bank 

मोबाइल बैंकिंग एप्प - PNB One 

स्थापना -  मई 1894

मुख्यालय - New Delhi 


Punjab National Bank


पंजाब नेशनल बैंक भारत का दुसरे नंबर का सबसे बड़ा  सरकारी बैंक है .  आज भारत में इसकी 12 हजार से ज्यादा शाखाये और 13 हजार से ज्यादा ATM मशीन है .  इसे भारत का सबसे पहला स्वदेशी बैंक भी कहा जाता है जिसकी शुरुआत लाहौर में हुई थी .  

अभी तक इसमे 9 बैंक मर्ज हो चुके है .  इसका ग्लोबल बिज़नस वॉल्यूम 18,51,097 करोड़  का है .

3) BANK OF BARODA - BOB 

वेबसाइट - https://www.bankofbaroda.in

मोबाइल बैंकिंग एप्प - Bob World  

स्थापना -  20 July 1908

मुख्यालय - बड़ौदा 

संस्थापक - बड़ौदा के महाराज सयाजीराव गायकवाड़

Bank of Baroda

बैंक ऑफ़ बड़ौदा तीसरे नंबर का पब्लिक सेक्टर बैंक है जिसके पास 11 लाख करोड़ से ज्यादा के Assets है . 

देश भर में इसकी  8500 से ज्यादा ब्रांचे है और 9200 से ज्यादा एटीएम है . इसमे गवर्मेंट ऑफ़ इंडिया की 64% तक हिस्सेदारी है

20 July 1908 को बरोड़ा के महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ ने इसकी स्थापना की थी . भारत सरकार ने 19 July 1969 को 13 अन्य बैंको की तरह इसका भी राष्ट्रीयकरण इसे PSU (पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग  )

4) CANARA BANK

वेबसाइट - https://canarabank.com

मोबाइल बैंकिंग एप्प - CANDI Bank 

स्थापना -  1 July 1906 

मुख्यालय - Banglore 

संस्थापक - अम्मेम्बल सुब्बा राव पई

canara bank

केनरा बैंक को Shri Ammembal Subba Rao Pai ने कर्नाटका में मेंगलोर में  जुलाई 1906 में स्थापित किया था .  115 साल की यात्रा में कई बदलाव के साथ यह बैंक आज भारत के पब्लिक सेक्टर बैंको में से एक है . 

आज भारत में इसकी 4000 से ज्यादा शाखाये और इसका मुख्य ऑफिस बंगलौर में है . 

पढ़े : Canara Bank Account Balance कैसे चेक करे - जाने मिस कॉल नंबर टोल फ्री नंबर 

5) Union Bank Of India - UBI

वेबसाइट - https://www.unionbankofindia.co.in/

मोबाइल बैंकिंग एप्प - U-Mobile - Union Bank of India 

स्थापना -  11 नवंबर 1919

मुख्यालय - मुंबई 

संस्थापक - सेठ सीताराम पोद्दार

Union_bank_Of_india

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया भारत के पांचवे नंबर का सरकारी बैंक है जिससे 120+ million कस्टमर जुड़े हुए है . इस बैंक को मजबूती मिली जब इसमे कारपोरेशन बैंक और आन्ध्रा बैंक का विलय हुआ .  इसमे भारत सरकार का 89% भाग है . 

देश भारत में इसकी 9500 से ज्यादा ब्रांचे और 13 हजार से ज्यादा एटीएम है. विदेशो की बात की जाए तो Hong Kong, Dubai, Antwerp, Shanghai, Beijing and Abu Dhabi, Sydney में इसकी ब्रांचे है . 

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में 77000+ से ज्यादा बैंककर्मी कार्यरत है . 

Conclusion 

इस आर्टिकल में आपने जाना कि भारत के 5 सबसे बड़े सरकारी बैंक कौनसे है - Top 5 Public Sector Banks in India in 2022 . इसमे हमने बताया उन बैंको के नाम और क्यों उन्हें बड़े बैंक में गिना जाता है . 

इसमे आपने जाना कि  State Bank Of India , Punjab National Bank , Canara Bank , Bank Of Baroda , 

 आशा करता हूँ कि यह पोस्ट आपको जरुर पसंद आई होगी . 

इस पोस्ट को हम भविष्य में भी अपडेट करते रहेंगे इसलिए समय समय पर हमारी वेबसाइट Tech Gyan को जरुर विजिट करते रहिये . आपके अनमोल समय देने के लिए आपका धन्यवाद . 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

 भारत के सरकारी राष्ट्रीयकृत बैंक कौनसे है ? 

List Of Full Forms of Private and Public Sector Banks in India  

RBI UPI Pay 123 की हिंदी जानकारी - कैसे करे इससे डिजिटल पेमेंट 

बजाज फिनसर्व कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाए और इसके क्या फायदे है 

ईएमआई (EMI) क्या होती है और इसके द्वारा कौनसे लाभ होते है 

Post a Comment

Previous Post Next Post