फ़ोन के नेट से कैसे चलाये कंप्यूटर में इन्टरनेट 

How to Run Internet From Mobile Connection to Computer 

दोस्तों यह तो आप जानते ही होंगे कि यदि आप चाहे तो अपने Mobile के इन्टरनेट से आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में या फिर अन्य किसी मोबाइल में भी इन्टरनेट चला सकते है . 

तो आज हम इस आर्टिकल (Mobile से Computer में इन्टरनेट कैसे चलाये ) में जानेंगे कि कैसे आप अपने मोबाइल फोन से कंप्यूटर में नेट कैसे कनेक्ट कर सकते है . 

क्या है Whatsapp Star Message - जाने इसके फायदे 

Mobile Se Computer me net kaise chalye


स्मार्टफोन से कंप्यूटर में नेट चलाने के लिए बहुत से तरीके है जो मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाला हूँ . 

1 ) USB Cable और Tethering द्वारा 

Phone Se Computer में इन्टरनेट चलाने का सबसे उत्तम तरीका है कि आप USB Tethering का सहारा ले .  आप सबसे पहले अपने Mobile Phone में उसकी Data Cable (USB Cable ) Plug in करके उसे Computer के USB Port के साथ Connect करे . 

उसके बाद अपने Phone की Setting में जाये . यहा हर फ़ोन के हिसाब से सेटिंग अलग अलग हो सकती है . 

मैं आपको Realme फोन की सेटिंग के हिसाब से बता रहा हूँ . 

Other Wireless Network Option Phone


फोन की सेटिंग में जाकर आपको Other Wireless Connection में जाना है . 

USB Tethering Option

इसके बाद आपको USB Tethering का Option दिख जायेगा , बस उसे शुरू कर दे . 

अब आप देखेंगे कि आटोमेटिक आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में इन्टरनेट चलना शुरू हो जायेगा और यह नेट आपके फ़ोन का ही काम में लेगा . 

कैसे बढ़ाये पाने फोन में इन्टरनेट की स्पीड , जाने Tips Tricks 

2 ) कंप्यूटर में वाईफाई इनस्टॉल करके 

बहुत सारे लैपटॉप और कंप्यूटर में पहले से WIFI Device Install आता है तब आप अपने फ़ोन के Hotspot से या फिर किसी दुसरे WiFi कनेक्शन से अपने कंप्यूटर को जोड़कर भी इन्टरनेट चला सकते है . 

यदि आपके कंप्यूटर में इंटरनल वाईफाई डिवाइस इनस्टॉल नही है 

आपको यदि कंप्यूटर में नेट अपने स्मार्टफोन से चलाना है तो आप अपने कंप्यूटर में External WiFi Device इनस्टॉल करवा सकते है . इसके बाद आप Wifi के द्वारा आसानी से कंप्यूटर में इन्टनेट चला सकेंगे . 

यह WIFI Device मार्केट में आसानी से 200 से 300 रुपए के बीच मिल जाता है . 

इसे भी आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में USB Port में Plug In करना पड़ता है . 


भारत की सबसे बड़ी 5 टेलिकॉम कंपनिया कौनसी है ? 

3 ) Bluetooth Tethering के द्वारा 

यदि आपके कंप्यूटर में Bluetooth है तो आप अपने फोन के Bluetooth के द्वारा मोबाइल का नेट शेयर करके भी अपने कंप्यूटर में इन्टरनेट चला सकते है . 

इसके लिए आपको मोबाइल और कंप्यूटर दोनों का ब्लूटूथ शुरू करना होगा . 

उसके बाद दोनों के बीच में Bluetooth Pairing करे . 

Bluetooth Tethering

जब दोनों डिवाइस जुड़ जाये तो फोन की Setting में जाकर Bluetooth Tethering को शुरू कर ले . 

पढ़े :- क्यों हो जाता है मोबाइल फोन गर्म , फोन गर्म होने पर क्या करे 

Conclusion 

इस Mobile से जुड़े आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना कि किस तरह आप अपने Mobile Phone के इन्टरनेट से Computer या Laptop में नेट चला सकते है . इस आर्टिकल में हमने आपको तीन ऐसे तरीके बताये है जो फोन के नेट को कंप्यूटर से कनेक्ट करके चलाने में सहायक होते है . 

हमने स्मार्टफोन से कंप्यूटर में नेट चलाने के 3 Method बताये है जो है - USB Data Cable के साथ USB Tethering करके , Bluetooth Tethering द्वारा और तीसरा Wifi Device से .  

आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी  . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

फ़ोन से जुड़े दुसरे आर्टिकल 

Cheapeast 5 G phones in India - सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन  

Sim Swap Kya Hota Hai ? Sim Swap से बचने के उपाय 

कॉल ड्राप होना किसे कहते है - कैसे करे ट्राई से इसकी शिकायत 

VIP SIM Number किसे कहते है और कैसे ऑनलाइन ख़रीदे वीआईपी मोबाइल नंबर 

मोबाइल की बैटरी जल्दी ख़राब होने के क्या कारण है - कैसे बचाए बैटरी को  


Post a Comment

Previous Post Next Post