सिम कार्ड क्या हैं और यह कितने प्रकार की होती है?

Sim Card Kya Hoti in Hindi यदि आप भी इस प्रश्न का उत्तर खोजते हुए यहा आये है तो आपको विस्तार से बताया जायेगा कि सिम कार्ड क्या होती है (What is Sim Card ) और यह सिम कितने प्रकार की होती है (Types of Sim Cards ) . साथ ही आप सिम कार्ड से कौनसे कनेक्शन ले सकते है . क्यों एक सिम कार्ड जरुरी होता है और इसके क्या फायदे होते है . 

what is sim card and its types

सिम कार्ड से जुड़ी हिंदी जानकारी में आपके सभी सवालों का जवाब दिया जायेगा . 

तो चलिए जानते है कि What is Sim Card in Hindi .

क्या होती है सिम कार्ड 

हर मोबाइल स्मार्टफ़ोन में डाटा ट्रान्सफर करने के लिए एक टेलिकॉम कंपनी के द्वारा दी जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक  चिप की जरुरत होती है , इसे ही सिम कार्ड कहा जाता है .  सिम प्लास्टिक का छोटा टुकड़ा काट कर उसमें सिलिकॉन और एक चिप लगाया जाता हैं जिसके द्वारा नेटवर्क प्रोवाइडर के सिग्नल टावर के माध्यम से पकड़ते है . 

सिम की सर्विस लेने के लिए आपको प्लान के माध्यम से टेलिकॉम ऑपरेटर को पैसे देने होते है .

सिम के कार्य ?

* सिम से आपको एक यूनिक सिम नंबर मिलता है जो आपकी आइडेंटिटी करने में काम में आता है . 

* एक सिम के द्वारा आप नेटवर्क से जुड़ते है जिसके द्वारा आप दुसरे सिम उपभोगता को फोन कर सकते है या फोन रिसीव कर सकते है . 

* सिम द्वारा आप इन्टरनेट को काम में ले सकते है जिसके द्वारा आप सोशल मीडिया से जुड़ सकते है , नेट पर उपलब्द जानकारी ले सकते है . 

* सिम द्वारा आप ऑनलाइन वेरिफिकेशन के लिए OTP मेसेज द्वारा प्राप्त कर सकते है . 

* एक सिम अपने अन्दर एक छोटा सा स्टोरेज भी रखता है जिसमे आप कुछ कांटेक्ट को सेव कर सकते है कुछ मेसेज रख सकते है . 

सिम कार्ड की क्षमता 32KB से 128KB के बीच होती है . 

कैसे काम करती है सिम 

जब आप किसी सिम को अपने फोन में डालते है तब यह मोबाइल के साथ कनेक्ट हो जाती है और फिर यह इलेक्ट्रॉनिक चिप आस पास के टेलिकॉम नेटवर्क को खोजती है . मान लीजिये आपकी जिओ की सिम है तो यह जिओ के टावर को सर्च करके उसके साथ कनेक्ट कर लेगी . 

इस तरह वो नेटवर्क जाल में रहेगी और फोन करने का और फोन रिसीव करने का काम कर सकेगी . 

कई बार हम ऐसी जगह चले जाते है जहा नेटवर्क नही आता ,म यानी की सिम को अपने आस पास कोई टावर या नेटवर्क  सिग्नल नही मिल पाते है .  

फ़ोन की स्पीड को बढाने वाले ये 4 ऐप्स , आज ही डाले फोन में 

सिम कार्ड फुल फॉर्म - Sim Card Full Form 

सिम कार्ड की फुल फॉर्म होती है - ग्राहक पहचान मॉड्यूल 

Sim Card Full Form in English - Subscriber Identity Module - सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल 

यानी की एक ग्राहक जब कोई सिम खरीदता है तो उसे एक यूनिक नंबर मिलता है - इस यूनिक सिम  नंबर के साथ उसकी पहचान पत्र (आइडेंटिटी कार्ड ) को जोड़ा जाता है . मुख्य पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड (Aadhar Card in Hindi ) , वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card ) , ड्राइविंग लाइसेंस (D.L) , आदि लगा सकते है . 

जरुरत पड़ने पर कुछ ऐसी तकनीक होती है जिसके द्वारा सिम नंबर से उसके उपभोगता का नाम और पता निकाला जा सकता है . 

सिम कार्ड कितने प्रकार की होती है? How many types of SIM cards are there?

अब जानते है कि सिम कितने टाइप्स की आती है . सिम के कितने प्रकार होते है . यदि साइज़ के अनुसार बात करे तो आज कल  सिम तीन प्रकार की हो रही है . 

हलाकि सभी सिम स्टैण्डर्ड साइज़ में आती है पर इसे कुछ ऐसा बनाया जाता है कि आप इसकी उपरी परते हटा कर इसे माइक्रो और नेनो सिम बना सकते है . 

यह अलग अलग सिम मोबाइल फोन के स्लॉट के हिसाब से फिट होती है , कुछ स्मार्टफोन में स्टैण्डर्ड तो कुछ में नेनो  और कुछ में माइक्रो सिम Insert होती है . 

1)  Standard Size Sim - स्टैण्डर्ड साइज़ सिम 

2) Micro Sim - माइक्रो सिम 

3)  Nano Sim - नेनो सिम 

4) eSim-  ई सिम 

1)  Standard Size Sim - स्टैण्डर्ड साइज़ सिम - यह सबसे बड़ी सिम साइज़ होती है . जो लगभग 1 इंच जितनी लम्बी होती है . यह आज कल ज्यादातर कीपैड या फीचर फोन में काम में आती है . 

2) Micro Sim - माइक्रो सिम - यह स्टैण्डर्ड साइज़ सिम को चारो तरफ से काट कर थोड़ी छोटी बनाई जाती है . 

3)  Nano Sim - नेनो सिम - यह सबसे छोटे आकार की सिम होती है जो स्टैण्डर्ड साइज़ सिम का सिर्फ बीच वाला पार्ट होता है . इसमे सिलिकन चिप लगी रहती है तो टेलिकॉम ऑपरेटर (Telecom Operator ) के सिग्नल को पकड़ कर आपके फोन में डाटा लेने देने का कार्य करती है . 

4) E-Sim -ई-सिम  आज कल यह एक नयी सिम चली है जिसका नाम है ई सिम (इलेक्ट्रॉनिक सिम ) . इसके लिए आपको कोई फिजिकल सिम लेने की जरुरत नही है . आपके फोन में लगाये बिना ही एक कोड से यह वर्चुअल सिम (इ सिम ) काम करना शुरू हो जाएगी . अभी यह ई सिम कुछ चुनिन्दा फोन में ही काम में ली जा सकती है जिसमे एप्पल और सैमसंग के लेटेस्ट फोन है . 

प्लान के अनुसार  सिम कार्ड कितने प्रकार की होती है? How many types of SIM cards according to Plans ?

टेलिकॉम कंपनिया अपनी सर्विस के अनुसार सिम को दो प्रकार के प्लान में बांटती है . 

पहला :- प्रीपेड सिम कार्ड  (Prepaid Sim Card )

दूसरा - पोस्टपेड सिम कार्ड (Postpaid Sim Card  )

प्रीपेड सिम कार्ड  (Prepaid Sim Card ) - इस तरह की सिम को काम में लेने वाले मोबाइल उपभोगता को पहले पैसे देकर प्लान खरीदना होता है , उसके बाद ही सिम अपनी सर्विस दे पाती है . आज के दौर पर इस तरह की सिम बहुत चल रही है क्योकि आज हर कोई किसी भी समय नेट बैंकिंग , मोबाइल बैंकिंग या UPI पेमेंट के द्वारा आसानी से अपना सिम रिचार्ज कर सकते है . 

पोस्टपेड सिम कार्ड (Postpaid Sim Card  ) जबकि पोस्टपेड सिम कार्ड में मोबाइल उपभोगता को हर महीने अपने प्लान के अनुसार पेमेंट करना होता है . यह पेमेंट फिक्स नही होता है बल्कि सर्विसेज के अनुसार बिल बनता है . पोस्टपेड प्लान को ज्यादतार बिज़नस ओनर द्वारा काम में लिया जाता है . 

क्या होता है सिम कार्ड लॉक - What is Sim Card Lock 

सिम की सिक्यूरिटी को लेकर यह बहुत ही कमाल जा फीचर आपको आज कल के स्मार्टफोन में मिलता है . इस Security Feature के द्वारा आप अपने मोबाइल फोन में अपनी सिम को लॉक कर सकते है . इसके बाद यदि कोई आपकी इस सिम को दुसरे फोन में लगाने की कोशिश करेगा तो उससे सिम को अनलॉक करने के लिए एक कोड या पासवर्ड माँगा जायेगा जो दुसरे व्यक्ति को पता नही होगा और इस तरह वो आपकी इस सिम का प्रयोग नही कर पायेगा . 

स्मार्टफोन में कैसे करे सिम लॉक  ? 

आप यह Sim Lock का आप्शन अपने फोन में देख सकते है , इसके लिए आप अपने फोन की Setting को खोले . 

उसके बाद Security या फिर Device & Privacy में जाए . 

Set Sim Password lock

यहा आपको Set Up Sim Lock का आप्शन मिलेगा जो या तो On होगा या Off .

Lock Sim Password set

यदि यह OFF है तो आप इसे On कर दे और इसमे कोई 4 नंबर का पासवर्ड सेट कर दे , जिसे आपको याद रखना है . 

इसके बाद यह सिम लॉक हो जाएगी . जब आपको इसे अनलॉक करना है तो यही 4 नंबर का पासवर्ड काम में आएगा . इसलिए इस पासवर्ड को जरुर याद रख ले . 

यदि आपने या किसी अन्य में कुछ लिमिट प्रयास तक गलत सिम लॉक नंबर डाले तो फिर यह पूरी लॉक हो जाएगी और आपसे PUK Sim नंबर माँगा जायेगा , इसके बाद आपको अपने टेलिकॉम ऑपरेटर के कस्टमर कॉल नंबर पर फोन करके ही इसे खुलवाना पड़ेगा , 

इस तरह आपने सिखा - Sim Card Lock  By Password In Android Mobile .  

फोन में उपलब्थ स्टोरेज का कैसे पता करें - What is Phone Storage and how to check it . 

Conclusion 

तो दोस्तों इस सिम से जुड़े आर्टिकल में आपने जाना कि सिम कार्ड क्या होता है , सिम कार्ड कितने तरह की होती  है . सिम लॉक किसे कहा जाता है . सिम साइज़ के अनुसार कितने तरह की होती है . सिम के प्लान कौनसे होते है आदि . 

आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

Other Phone Related Articles 

गूगल ड्राइव क्या है और इसके फायदे क्या है 

Mobile से Computer में इन्टरनेट कैसे चलाये , जाने 3 गजब के तरीके 

मोबाइल में इन्टरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए गजब की टिप्स और ट्रिक्स

मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें | Mobile Number Se Location kaise Pata kare?

व्हात्सप्प स्टेटस को किसी व्यक्ति के लिए कैसे Hide करे ? 

स्मार्टफोन के लॉक स्क्रीन पासवर्ड/पैटर्न भूल गए हैं तो क्या करें 


Post a Comment

Previous Post Next Post