व्हात्सप्प पोल कैसे बनाते है और इसके फायदे 

 What is Whatsapp Poll and Know its Benefits in Hindi . व्हात्सप्प आये दिन अपने प्लेटफार्म को बेहतर करने के लिए और अपने यूजर को सुविधा देने के लिए नए नए फीचर लाता रहता है . इसी नए फीचर में शामिल है व्हात्सप्प पोल सर्विस (Whatsapp Poll Service ). 

    Whatsapp Poll in Hindi के जरिये आप किसी बात पर लोगो की राय आप्शन के रूप में ले सकता है . इसमे बहुत ही कम समय लगता है और आपको मेजोरिटी के आधार पर लोगो का नजरियाँ भी पता चल जाता है . 

    कैसे बनाये व्हात्सप्प पोल


    आप व्हात्सप्प ऐप और वेब व्हात्सप्प दोनों से ही पोल क्रिएट कर सकते है . 

    तो चलिए आज जानते है कि व्हात्सप्प पोल क्या है और इसे कैसे बनाते है . ? 

    कैसे शुरू करे व्हात्सप्प पोल

    स्टेप 1 सबसे पहले उस कांटेक्ट को या ग्रुप को खोले जिसमे आप पोल को बनाना चाहते है . 

    उसके बाद Attach बटन पर क्लिक करे जिसमे आपको निचे फोटो के के अनुसार आप्शन दिखाई देंगे . 


    स्टेप 2 इसके बाद आपके सामने एक पोल क्रिएट करने का इंटरफ़ेस आ जायेगा जिसमे Poll टाइटल और उसके आप्शन आपको एक के बाद एक भरने होंगे . 

    Whatsapp Poll

    आप ज्यादा से ज्यादा 12 आप्शन भर सकते है . इसके बाद आपको यह आप्शन भरने नही देगा . 

    इसके बाद में आप निचे दिए बटन से यह पोल क्रिएट कर सकते है . 

    अब इसे देखने वाला व्यक्ति अपनी चॉइस के आप्शन को चुनकर वोट कर सकता है . 

    यह पोल किसी प्रश्न के उत्तर के लिए लोगो के आप्शन और वोट को देख सकता है . 

    Whatsapp Poll Kya Hai or Kaise banaye ese


    स्टेप 3 इसके बाद जब पोल बन जायेगा और उसमे आप आप्शन डाल देंगे तो लोग इस पर अपने हिसाब से वोटिंग कर सकते है . 

    इससे सबसे बड़ा फायदा होगा कि आप पता लगा लेंगे कि किस आप्शन पर सबसे ज्यादा वोट आये है .  

    इस तरह दोस्तों आपने सिखा कि कैसे व्हात्सप्प में पोल को बनाया जाता है और लोगो से उनकी राय आप्शन के रूप में ली जाती है . 

    WhatsApp पर ऐसे पता करें कि आपको किसी ने ब्लॉक कर दिया है या नहीं





    Conclusion (निष्कर्ष )

    इस तरह मित्रो Whatsapp Poll Ki Jankari के माध्यम से आपने इसे बनाना और लोगो से वोटिंग करवाना सिख लिया है .  यदि फिर भी आपको कोई दिक्कत आती है तो आप कमेंट में मुझसे पूछ सकते है . 

    और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

    आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

    आपका प्यार हमारी इस टेक वेबसाइट को बहुत मिल रहा है इसलिए आप सभी का दिल से शुक्रिया . अपना प्यार इसी तरह लुटाते रहे . 

    कैसे लाइव लोकेशन को व्हात्सप्प के द्वारा शेयर करे 

    व्हात्सप्प ब्रॉडकास्ट मेसेज सर्विस क्या है और इसे कैसे काम में ले  

    व्हासप्प चैट बेकअप कैसे ले सकते है   

    Post a Comment

    Previous Post Next Post