इन्स्टाग्राम की कोई रील कैसे डाउनलोड करे 

How To Download Instagram Video . दोस्तों यदि आप भी इन्स्टाग्राम पर है और कही बार हमें बहुत सी रील्स पसंद आती है या कोई फोटो इन्स्टाग्राम से लेनी होती है पर हम ले नही पाते है .

हालाकि साल 2024 में इन्स्टाग्राम ने खुद ही बहुत से रील्स विडियो और फोटो को डाउनलोड करने का आप्शन अपने यूजर को दे दिया है .

instagram video download

इन्स्टाग्राम पर कैसे अपना या किसी का QR कोड डाउनलोड करे 

आज हम इस आर्टिकल में विस्तार से वे सभी तरीके बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप कुछ सेकंड में कोई भी इन्स्टाग्राम विडियो , फोटो डाउनलोड कर सकेंगे .

★ पहला तरीका - खुद इन्स्टाग्राम से 

साल 2024 में इन्स्टाग्राम में बहुत बड़ा और मोस्ट अवैटिंग फीचर अपने यूजर के लिए निकाला है जिसमे वो सीधे ही इन्स्टाग्राम से अपने पसंदीदा विडियो को डाउनलोड कर सकते है .

हालाकि इस तरीके से आप सभी विडियो को डाउनलोड नही पाएंगे पर फिर भी आप बहुत से विडियो को डाउनलोड कर सकते है . 

स्टेप 1 : सबसे पहले तो आप अपने इन्स्टाग्राम ऐप को अपडेट कर ले जिससे कि यह फीचर आपके ऐप में भी आ जाये . 

स्टेप 2 : इसके बाद आप इन्स्टाग्राम पर जिसे रील को डाउनलोड करना चाहते है उसके Share वाले आइकॉन पर क्लिक करे . 

इन्स्टाग्राम विडियो को कैसे डाउनलोड करे


स्टेप 3  : यदि वो डाउनलोड के लिए available होगा तो निचे फोटो के अनुसार उसमे Download का आप्शन दिखने लगेगा . 

इन्स्टाग्राम डाउनलोड आप्शन


स्टेप 4 : बस फिर आपको इस Download वाले आप्शन पर क्लिक करना है और यह आपके डाउनलोड वाले फोल्डर में डाउनलोड हो जायेगा , इसके बाद आप इसे कही भी शेयर कर सकते है . 

 



★ दूसरा तरीका - Snapinsta Website से 

सबसे पहले आप उस रील्स के लिंक को कॉपी कर ले , जिसके द्वारा आप इन्स्टाग्राम विडियो को डाउनलोड करना चाहते है . इसके लिए आप उस रील्स विडियो के तीन डॉट आप्शन में जाए जिससे की बहुत से आप्शन खुलेंगे , इसमे से एक आप्शन होगा कॉपी लिंक (Copy Link ) .

बस इसे आप कॉपी कर ले . 

स्टेप 2 :- इसके बाद आप कोई भी ब्राउज़र को ओपन करे और उसमे https://snapinsta.app/  यह लिंक पेस्ट कर दे . 
इन्स्टाग्राम विडियो डाउनलोड करने का तरीका

पास ही डाउनलोड का बटन है और उसे क्लिक कर दे . बस हो गया आपका विडियो डाउनलोड .

इस वेबसाइट के द्वारा आप इन्स्टाग्राम रील्स , फोटो , IGTV और स्टोरीज भी डाउनलोड कर सकते है .

इन्स्टाग्राम  विडियो डाउनलोड कैसे करे




★ तीसरा  तरीका - Download gram Se 


Step 1 . अपने ब्राउज़र में सबसे पहले डाउनलोडग्राम वेबसाइट (downloadgram.org/) को खोल ले , अब आपको इसके होम पेज पर ही एक टेक्स्ट बॉक्स दिखेगा जिसमे आपको उसी रील्स का लिंक डालना है जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है .

जैसे ही आप लिंक को पेस्ट करेंगे , आपको Download का आप्शन दिखाई देने लगेगा .




★ चौथा तरीका  - igdownloader.app


Step 1 . सबसे पहले अपने ब्राउज़र में igdownloader.app वेबसाइट को खोले और फिर इसमे उस रील , स्टोरी का लिंक डाले जिसे आप डाउनलोड करने जा रहे है . 

Step 2 . डाउनलोड बटन पर क्लिक करे और फिर यह हो जायेगा डाउनलोड . 


★ पांचवा तरीका  - प्ले स्टोर ऐप से 


आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर जब Instagram Video Download Search करेंगे तो बहुत सी ऐप्स आपको दिख जाएगी . उनके रिव्यु और रेटिंग देखकर आप उनमे से कोई डाउनलोड करके इनस्टॉल कर ले .
ये ऐप्स भी आपको डाउनलोड करने में में मदद करेगी .


Conclusion (निष्कर्ष )

तो दोस्तों यहा हमने आपको विस्तार से बताया कि How to Download Instagram Reels , Stories in Hindi . आशा करता हूँ कि इतने सारे तरीके में से आपको सभी सिंपल और सरल लगे होंगे .

हम ऐसे ही जरुरी और ज्ञानवर्धक आर्टिकल आपके लिए लाते रहते है . अत: समय समय पर वेबसाइट पर आकर हमारे आर्टिकल जरुर पढ़ा करे .



 

Post a Comment

Previous Post Next Post