Google Main Kab Marunga जैसे सवालों के जवाब बड़े अच्छे से जाने

"गूगल मैं कब मरूँगा " यह जिज्ञासा बहुत सारे लोगो के मन में आती है , वे बस इंटरेस्ट के रूप में देखना चाहते है कि वो कब तक धरती पर रहेंगे . आज के युग में सबसे बड़ा ज्ञानी गूगल बाबा है जो आपके लगभग सभी सवालों का जवाब देने की कोशिश करता है , हालाकि यह सवाल भविष्य से जुड़ा है और इसका जवाब देना बहुत ही कठिन है फिर भी लोग गूगल से पूछते है कि बताओ हमारी मृत्यु कब होगी .

Google Main Kab marunga


तो चलिए आज जानते है कि ऐसे सवालो का (Google Main Kab Marunga ) क्या जवाब गूगल या दूसरी वेबसाइट देती है . हम सभी जानते है कि गूगल खुद जवाब नही देता बल्कि दूसरी वेबसाइट के रिजल्ट शो करता है जो जवाब देते है . जैसे गूगल मेरी शादी कब होगी 

ऐसी ही एक वेबसाइट है जो आपकी मौत के बारे में बताती है जिसका नाम है Death Clock (https://www.death-clock.org) , यानी की मृत्यु की घडी . बहुत ही इंटरेस्टिंग वेबसाइट है . 

डेथक्लॉक वेबसाइट बताएगी कब होगी मृत्यु 

दोस्तों एक बहुत ही इंटरेस्टिंग वेबसाइट है जो आपसे कुछ आपसे जुड़ी बाते पूछेगी और फिर बताएगी कि आपकी मृत्यु कब होगी इस वेबसाइट का नाम भी इसके काम के अनुसार ही है डेथक्लॉक (DeathClock ).

डेथ का अर्थ है मौत और क्लॉक का अर्थ है घडी . अत: मौत की घडी आपके जीवन के अंतिम दिनों की बात कहेगी .

डेथक्लॉक किन बातो से पता लगाती है आपके मरने का समय 


इस वेबसाइट पर आपसे कुछ जानकारी ली जाती है और उन सभी से एक रिजल्ट बनाया जाता है कि अब आप कितना और जियेंगे . एक तरह से यह उन सभी डेटा का विश्लेषण करके ही जवाब देता है .

जैसे की

  • आपकी डेट ऑफ़ बर्थ कितनी है  . यानी आप किस साल में जन्मे है . इससे इन्हे आपकी उम्र का पता चल जाता है .  
  • आपका सेक्स :- इससे इस वेबसाइट से पता चलता है कि आप मेल है या फीमेल . 
  • उसके बाद आपसे आपकी BMI पूछी जाती है यदि आप यह नही जानते तो आप इसे यही निकाल सकते है , इसके लिए आपको अपनी हाइट और वेट बताना होगा और आपका BMI निकल कर आ जायेगा .  
    Death Clock in hindi

  • इसके बाद ये आपसे पूछेगा कि आप किस व्यवहार वाले व्यक्ति हो यानी की आशावादी , उर्जावान , चिंतित आदि  .
  • फिर ये आपसे पूछेगा कि आप एल्कोहल लेते हो या फिर स्मोक करते हो . 
  • इसके बाद आपसे आपके देश के बारे मे पूछेगा  

इन सभी डेटा का कलेक्शन करके ये एक रिजल्ट निकाल कर आपको आपकी बची हुई लाइफ के बारे में बताता है

डेथक्लॉक वेबसाइट बढाती है आपकी उम्र भी 

यह वेबसाइट सिर्फ आपको आपकी मौत का दिन ही नही बल्कि कुछ ऐसे टिप्स भी देती है जिससे कि आप लम्बी उम्र को पा सके . यहा आपको अपनी उम्र बढाने का ज्ञान भी प्राप्त होता है . हम वे सभी टिप्स आपको एक एक करके बता रहे है .

  • अपनी हेल्थ और वेट को हमेशा मेन्टेन रखे इससे आपकी उम्र बढ़ेगी  .  
  • अपने आप को हमेशा खुश रखने की कोशिश करे इससे आप लम्बी उम्र तक जियेंगे  
  • स्मोकिंग , अल्कोहल पीना छोड़ दे .  
  • एक अच्छे जीवन में अच्छी नींद का बहुत बड़ा रोल होता है , अत: कम से कम ८घंटे की नींद जरुर ले   .
  • खूब पानी पिए और अच्छे नुट्रीशन भरी डाइट ले . 
  • सुबह सुबह मोर्निंग वर्क पर जाए और रेगुलर एक्सरसाइज करे . 
  • सामाजिक बने , अकेले में रहना छोड़ दे . 
  •  चिंता को कहे बाई बाई , हमेशा मस्त रहे जो होना है वो तो होके ही रहेगा तो फिर क्यों पल पल मरना चिंता करके . 

गन्दी आदतों से उम्र कम और अच्छी बातो से उम्र ज्यादा 

इस वेबसाइट का जब मैंने विश्लेषण किया तो पाया कि यह आपके बताये डेटा पर काम करती है . अत: जो बाते और आदते आपकी गन्दी है जैसे की स्मोकिंग करना , चिंतित रहना , ड्रिंक करना आदि . ऐसी बातो से यह आपकी उम्र को कम करती है

जबकि जो अच्छी आदते है जैसे खुश रहना , अच्छे से सोना , हेल्थी खाना खाना , व्यायाम करना आदि , ऐसी बातो से आपकी उम्र बढाती है .

BMI का प्रयोग करके भी यह जांच करती है कि आप फिट है या अनफिट .


डेथक्लॉक पर कर सकते है कमेंट भी 


आप कब मरोगे , इसकी जानकारी लेकर जो रिजल्ट आप इस वेबसाइट पर देखते है . उस रिजल्ट पर आप अपनी अच्छी बुरी प्रतिक्रिया को दे सकते है . यह वेबसाइट उन कमेंट को अपने पेज पर शो करती है .

साथ ही उस प्रतिक्रिया पर दुसरे लोग भी UP एंड Down वोट कर सकते है . इससे आप लोगो के रिजल्ट को देख सकते है . कुछ नया पूछ सकते है आदि .

डेथक्लॉक website की विशेषताए 


  • अब तक इस वेबसाइट ने 5 करोड़ से ज्यादा लोगो को बता दिया है वो Kab Marenge . 
  • इस वेबसाइट पर अपनी मृत्यु की तारीख जानने वाले 64% मेल है जबकी 36% फीमेल .
  • सबसे ज्यादा मौत के बारे में जानने वाले अमेरिका से है , फिर यूके और हमारा भारत इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर आता है . 

Conclusion (निष्कर्ष )

मैं कब मरने वाला हूँ , कितने साल तक मैं जीऊंगा , गूगल मेरी मौत कब होगी , ऐसे सवालो के जवाब यदि आप पाना चाहते है तो एक वेबसाइट आपको इसके जवाब देगी , आपको लग रहा होगा कि यह वेबसाइट मजाक में कोई भी डेट बता देगी पर दोस्तों यह वेबसाइट बहुत सारी कैलकुलेशन करके ही आपको आपकी मृत्यु की डेट बताती है . आशा करता हूँ Google Meri Mout Kab Hogi वाली पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी . 


Post a Comment

Previous Post Next Post