किसी फोटो से किसी व्यक्ति या चीज का नाम और डिटेल्स कैसे निकाले 

Photo Se Kaise Nikaale Kisi Ki Details  गूगल में हम टेक्स्ट के द्वारा या फिर बोलकर तो बहुत सी चीजे सर्च करते है , पर कई बार हमें ऐसी चीजो को भी खोजने की जरुरत पड़ जाती है जो टेक्स्ट या वौइस् नही बल्कि कोई फोटो होती है . हम जानना चाहते है कि यह फोटो किस चीज या किस व्यक्ति की है और उससे जुड़ी दूसरी डिटेल्स क्या है . 

kisi photo se kaise nikaale jankari


    तब हमारी मदद फिर से गूगल कर सकता है . इस फीचर का नाम है गूगल इमेज सर्च (Google Image Search) .

    इसमे आप किसी भी फोटो से उससे मिलती जुलती फोटो को और भी ज्यादा इन्टरनेट पर खोज सकते है . साथ ही आपको बहुत से अलग जानकारी भी इस फोटो से जुडी हुई मिल जाती है .

    तो जानेंगे कि Google Image Search क्या है और कैसे हम Photo से जुड़ी Details निकाल सकते है 

    Google पर कभी ये चीजे ना सर्च करे , वरना होगी मुसीबत 

    कैसे करे गूगल इमेज सर्च 


    यदि आपको गूगल सर्च बॉक्स के द्वारा इमेज को सर्च करना है तो सबसे पहले आप किसी ब्राउज़र में इस लिंक को ओपन करे .

    https://images.google.com


    Google Image details

    (अ ) यहा आप या तो किसी फोटो को अपलोड कर सकते है जो आपके डिवाइस या फिर कंप्यूटर में रखी हुई है . 

    (ब ) या फिर आप ऑनलाइन उस फोटो का लिंक भी इसमे डाल सकते है . 


    मान लीजिये हम आप्शन (अ ) को चुनते है तो हमें उस फोटो को इस गूगल सर्च में अपलोड करना होगा . 

    इसके लिए आप upload a file पर क्लिक करके फोटो को चुने . 

    अपलोड फोटो इन गूगल सर्च

    फोटो अपलोड होना शुरू हो जाएगी . 

    जैसे ही फोटो अपलोड होगी , गूगल उससे जुड़ी जानकारी इन्टरनेट के माध्यम से जुटा कर आपके सामने उन सभी जगह के लिंक ला देगा जहाँ इस तरह की फोटो है . 


    गूगल लिंक फोटो

    क्या है गूगल कॉन्टेक्ट्स जाने ऐसे ले इसे काम में 

    इस तरह से आप इस फोटो के द्वारा गूगल की हेल्प से बहुत सी जानकारी निकाल सकते है जैसे 

    • इस फोटो का नाम क्या है और यह किसकी है 
    • यह फोटो किस किस वेबसाइट पर है और वेबसाइट इस फोटो के बारे में क्या बता रही है . 
    • यदि यह फोटो कॉपीराइट है तो बिना किसी परमिशन के इसे कौन कौन अपनी वेबसाइट में काम में ले रहा है आदि . 
    • फोटो को किसने मॉडिफाई किया , यह भी आप जान सकते हो . 

    गूगल फाइंड माई डिवाइस एप्प के फायदे क्या है ?

     गूगल रिवर्स इमेज सर्च क्या है ?     

    यह गूगल का रिवर्स इमेज सर्च टूल है जो बताता है कि इमेज सबसे पहले कहाँ से अपलोड हुई थी और इसके बाद कहाँ कहाँ इसे काम में लिया गया है .

    यह कॉपी राईट ओनर के लिए बहुत जी जरुरी टूल्स है जो उनकी मदद करते है कि कही किसी कॉपीराईट इमेज का गलत या बिना परमिशन प्रयोग तो नही हो रहा है .

    कैसे खोले 

    इसके लिए आप इस लिंक को खोले और फिर कोई इमेज अपलोड करे . 

    https://ctrlq.org/google/images

     गूगल इमेज सर्च के अल्टरनेटिव  क्या है ?     


    गूगल की तरह है बहुत सी वेबसाइट है जो इमेज सर्च करके उससे जुड़ी जानकारी ले कर आती है . आइये जानते है कि गूगल सर्च इमेज के Alternatives कौनसे है . ये सभी निचे दी गयी वेबसाइट भी Photo Se Details Nikalne में मदद करने वाली है . 


    गूगल इमेज सर्च के अन्य फायदे 

    फोटो में लिखे शब्दों को कॉपी करा सकता है - यदि आप कोई डॉक्यूमेंट या किसी फाइल की फोटो इसे देते है तो यह उसमे लिखे शब्दों को सेलेक्ट करके कॉपी करवा सकता है जिसे आप फिर कही भी पेस्ट कर सकते है . यह बहुत ही कमाल का फीचर है जिससे आपको टाइप नही करना पड़ता है .

    जैसे हम पीडीऍफ़ फाइल से टेक्स्ट को कॉपी कर सकते है वैसे ही यह फोटो से टेक्स्ट को कॉपी करने में मदद कर सकता है .

    इसके साथ आप उस टेक्स्ट को किसी अन्य भाषा में बदल सकते है .



    गूगल इमेज सर्च से जुड़े एफ ए क्यू (FAQ)


    प्रश्न : गूगल इमेज सर्च का क्या फायदा है ?

    उत्तर : गूगल इमेज सर्च के द्वारा आप किसी भी इमेज के द्वारा भी उसकी जानकारी खोज सकते है कि वो इमेज किसकी है आदि 

    प्रश्न : गूगल इमेज सर्च के लिए क्या करे ? 

    उत्तर : गूगल इमेज सर्च लिए आप ब्राउज़र में गूगल इमेज को खोले और फिर कोई फोटो का लिंक या पूरी फोटो अपलोड करके उसे खोज ले . 

    प्रश्न : गूगल इमेज सर्च का दूसरा नाम क्या है 

    उत्तर : गूगल इमेज सर्च  को गूगल लेंस भी कहते है , जैसे लेंस के द्वारा किसी चीज को बारीकी से देखा जाता है वैसे ही गूगल इमेज सर्च से उसकी बारीक़ जानकारी ला कर आपको देता है . 

    प्रश्न : फोटो की डिटेल्स से क्या मतलब होता है ? 

    उत्तर : फोटो से जुड़ी डिटेल्स से बहुत सी अन्य जानकारी प्राप्त होती है जैसे कि फोटो किस वेबसाइट पर अपलोड की गयी है , फोटो की साइज़ कितनी है और इसे कब क्लिक किया गया है . यह फोटो कौन कौनसी वेबसाइट पर अपलोड है आदि .  

    Conclusion (निष्कर्ष )

    तो दोस्तों आपने जान लिया कि कैसे हम किसी फोटो या इमेज के द्वारा उसी तरह की दूसरी फोटो और अन्य जानकारी को गूगल के द्वारा प्राप्त कर सकते है . यह बहुत ही कमाल का गूगल टूल्स है जिससे सिर्फ फोटो के द्वारा हम उस चीज की बहुत जी जानकारी निकाल सकते है . लेकिन इसकी एक कमी है कि यह फेमस चीजो के बारे में ही जानकारी दे सकता है जो पहले से किसी ने अपनी वेबसाइट या फिर विडियो में दे रखी हो .  

    आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट बहुत अच्छी लगी होगी . 


    जानिए गूगल फोटो की  हिंदी जानकारी


    Post a Comment

    Previous Post Next Post