फोन के पीछे कवर लगाये या नही
Smartphone Back Cover Ke Fayde Or Nuksan . हम जब भी स्मार्टफोन खरीदते है तो उसका पूरा ध्यान रखने और उसकी सेफ्टी के लिए उसके लिए अच्छे से अच्छा बेक कवर (Back Cover ) और टेम्पर्ड ग्लास (Tempered Glass ) जरुर लगाना चाहते है जिससे कि उसकी स्क्रीन और बेक दोनों गिरने की अवस्था में बचे रहे .
बेक कवर और टेम्पर्ड गिलास फोन को पीछे और आगे से बचाने का कार्य करता है .
पर क्या फोन के पीछे कवर लगाने के फायदे ही फायदे है या नुकसान भी है , इसी बात पर हम चर्चा करेंगे (Back Cover Smartphone Advantages and Disadvantages ) .
➜ स्मार्टफोन बेचने से पहले इन बातों का जरुर रखे ध्यान , वरना होगा नुकसान
फ़ोन में बेक कवर लगाने के फायदे
फोन में बेक कवर लगाने के फायदे भी बहुत है जैसे कि
सेफ्टी :- यदि फोन में बेक कवर लगा हुआ है तो यह फ़ोन के निचे गिरने की अवस्था में फोन के बेक को बचाता है . जो स्क्रेच आने थे वो फोन के बेक कवर में ही लग जाते है .
सुन्दरता :- फ़ोन के बेक कवर में एक से बढ़कर एक डिजाईन आती है जिससे कि उसकी सुन्दरता बढ़ जाती है . और कवर से पुराना फोन भी नया दिखाई देता है .
स्क्रैच से बचाव - फ़ोन पर आपने पीछे की तरफ यदि बेक कवर लगाया है तो फोन पर स्क्रैच से बचाव होता है . फोन अन्दर से नया का नया रहता है .
पानी से बचाव - कई बार बारिश के दिनों में स्मार्टफोन हमारी जेब में रहता है और वर्षा के दौरान जब हम भीग जाते है तो गीले कपड़ो से फोन भी गिला हो जाता है . ऐसे केस में यदि फोन में बेक कवर है तो वो उसे कुछ हद तक पानी से बचा सकता है और आपका फोन सेफ रहता है .
➜ कंप्यूटर में RAM और ROM मेमोरी क्या होती है और इनमे क्या अंतर है ?
फ़ोन के बेक कवर लगाने के नुकसान
Smart Phone Me Back Cover Se Nuksan . आपको जानकर आश्चर्य होगा कि बेक कवर हमारे स्मार्टफ़ोन को कई तरह से नुकसान भी देता है . आइये जानते है एक एक करके कि वो कौनसे नुकसान है जो हमें मिलते है .
पहला नुकसान :-
हम सभी जानते है कि फोन के बेक में बैटरी लगी होती है और फोन को ज्यादा यूज़ करने पर कई बार फोन बहुत गर्म हो जाता है , ऐसे में यदि हमने हार्ड और टाइट कवर लगा रखा है तो वो हीट को फ़ोन से बाहर निकलने नही देता और फोन को इन्टरनेट नुकसान दे सकता है .
अत: यदि आप स्मार्टफ़ोन के पीछे कवर लगा रहे है तो ध्यान रखे कि फोन के गर्म होने पर बनने वाली हीट में कवर अवरोधक का काम ना करे . यदि बेक कवर हीट का अच्छे से निकास नही करने देगा तो यह फोन को हैंग करने लगेगा और फोन बहुत ही स्लो काम करेगा
जो फोन हम बिना कवर के काम में लेते है वो ज्यादा हल्के होते है जबकि कवर के साथ फोन काम में लेने से वो पहले से भारी हो जाते है . फ़ोन स्लिम की जगह मोटा हो जाता है . यह भी एक बड़ा नुकसान है जब हम फोन पर कवर लगाते है .
तीसरा नुकसान :-
यदि आप मेग्नेट वाला कवर काम में ले रहे तो आपके फ़ोन में जीपीएस (GPS in Hindi ) और मेग्नेटिक कंपास काम करना बंद कर सकते है .
चौथा नुकसान :-
कई बार कवर लगे फोन में अच्छे से हेडफोन लीड और चार्जर पिन काम नही करती है , ऐसे में हमें बार बार कवर उतारना पड़ता है और यह हमारा बहुत सा समय खराब करते है .
पांचवा नुकसान :-
कई कवर कैसे भी आते है जो ज्यादा डस्ट और बैक्टीरिया को खीचते है , साथ ही हम ज्यादातर समय फ़ोन हाथ में रखते है तो ये डस्ट हमारे हाथो में लगती रहती है , ऐसे में बार बार हाथ धोना तो संभव है नही तो यह डस्ट और बैक्टीरिया हमारे शरीर में , कपड़ो में कैसे ना कैसे चले ही जाते है और हमें बीमार कर देते है . अत: कवर आपकी हेल्थ के लिए भी खतरनाक साबित होते है . ख़ास तौर पर रबर और प्लास्टिक वाले कवर .
➜ एंड्राइड फोन में सबसे जरुरी 15 एप्स , जो फ़ोन में होने ही चाहिए
Conclusion (निष्कर्ष )
क्या स्मार्टफोन में बेक कवर लगाना चाहिए या नही , दोनों ही केस में क्या फायदे और नुकसान है , इसी पर विस्तार से हमने आपको बताया है जिससे की बेक कवर का चुनाव करते समय आप याद रखे कि आपके फोन के लिए कैसा बेक कवर होना चाहिए .
आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट बहुत अच्छी लगी होगी , यहा दिए गये टिप्स और ट्रिक्स
Post a Comment