PDF Document से Text को कॉपी कैसे करे ? 

PDF File Se Text Copy Kaise Kare पीडीऍफ़ फाइल आज के समय में बहुत ही जरुरी डॉक्यूमेंट होता है जिसका बहुत ज्यादा प्रयोग किया जाता है . बुक्स से लेकर लैटर तक सभी मुख्य डॉक्यूमेंट पीडीऍफ़ में बनाये जाते है . पहले के समय में पीडीऍफ़ इसलिए फेमस थी क्योकि इसमे चेंज करना बहुत कठिन था पर आज के समय में इसमे आसानी से चेंज किया जा सकता है 

    इसमें लिखे टेक्स्ट में भी आप टेक्स्ट लिख सकते है , कुछ एक्स्ट्रा टेक्स्ट भी लिख सकते है . पीडीऍफ़ फाइल से डाटा को कॉपी कर सकते है (PDF File Se Text Copy Kare ) , पीडीएफ फाइल में पासवर्ड लगा सकते है आदि 

    PDF से Text को कॉपी कैसे करे

    तो पहले आपने जान लिया होगा कि पीडीऍफ़ फाइल क्या होती है और यह क्यों बहुत जरुरी हो जाती है . 

    कैसे करे पीडीऍफ़ फाइल से टेक्स्ट कॉपी

    यदि आपको किसी पीडीऍफ़ फाइल से कोई टेक्स्ट कॉपी करना है तो आप निम्न स्टेप्स को काम में ले सकते है , यहा हम आपको दोनों तरीके बता रहे है ऑनलाइन और ऑफलाइन जिससे आप आसानी से पीडीऍफ़ डॉक्यूमेंट में से लिखे हुए डाटा को कॉपी कर सकते है . 

    1) मोज़िला वेब ब्राउज़र से पीडीऍफ़ फाइल से टेक्स्ट कॉपी 


    सबसे पहले आप इस पीडीऍफ़ फाइल पर राईट क्लिक करके उसे Open With Firefox को चुने .

    इसके बाद यह फाइल सीधे Fire fox में ऐसे खुलेगी की आप इसमे से टेक्स्ट को कॉपी कर सकते है . टेक्स्ट को कोपी करने के लिए आप माउस से ड्रैग करके या फिर एरो keys से टेक्स्ट को सेलेक्ट कर सकते है . 

    2) क्रोम  वेब ब्राउज़र से पीडीऍफ़ फाइल से टेक्स्ट कॉपी 


    इसी तरह से आप Google Chrome में भी किसी भी पीडीऍफ़ फाइल को खोलकर उसकी कॉपी कर सकते है .

    3) Online website se PDF Document se Text Copy karma 


    Step 1 : सबसे पहले अपने ब्राउज़र को खोले और उसमे इस लिंक को ओपन करे https://smallpdf.com/pdf-converter



    Step 2 :  इसके बाद आप से PDF File को अपलोड करने के लिए बोला जायेगा जिसमे आपको ड्राप डाउन से यहा फिर दुसरे तरीके से अपलोड करनी है . 

    Step 3 :  इसके बाद फाइल अपलोड हो जाएगी और आपका टेक्स्ट आपको वर्ड फाइल , एक्सेल फाइल, इमेज और पॉवरपॉइंट में  आदि में आपको डाउनलोड करने के लिए कहेगा .  

    Download PDF in Docs

    इस तरह आप पीडीऍफ़ से फोटो बना सकते है , MS वर्ड का डॉक्यूमेंट बना सकते है , एक्सेल की फाइल बना सकते है और पॉवरपॉइंट की स्लाइड तक बना सकते है . 

    Step 3 : इसके बाद जिस फॉर्मेट में आपको पीडीऍफ़ से दूसरी फाइल बनानी है , उस पर क्लिक करके 

    साथ ही पीडीऍफ़ में लिखा हुआ टेक्स्ट भी कॉपी होकर इन फाइल्स में आ जायेगा . इससे आप PDF File को दुसरे फॉर्मेट में बदल सकते है जैसे 

    • PDF फाइल से MS Word की फाइल में Convert कर सके है . 
    • PDF फाइल से MS Excel की फाइल में Convert कर सके है .
    • PDF फाइल से MS PowerPoint की फाइल में Convert कर सके है .
    •  PDF File को Image File में बदल सकते है . 

    PDF File Se Copy FAQ 


    प्रश्न 1 . कॉपी करने का शोर्ट कट क्या होता है ?

    उत्तर 1 : कॉपी करने का शोर्ट कट के है Ctrl +c => कण्ट्रोल कीय + c अक्षर एक साथ प्रेस करे कीबोर्ड में . 

    प्रश्न 2 . कॉपी करने से क्या फायदा होता है 

    उत्तर 2 : कॉपी करने से आप किसी टेक्स्ट का डुप्लीकेट बना सकते है जो एक बार RAM मेमोरी में रहता है और फिर बाद में आप जब आप इसे जहाँ पेस्ट करेंगे वहा वो बार बार आता रहता है . 

    एक बार कॉपी किये गये टेक्स्ट को अनलिमिटेड बार पेस्ट कर सकते है . 

    प्रश्न 3 . PDF फाइल से कोई करने का क्या चार्ज है ? 

    उत्तर 3 : PDF फाइल से कॉपी करने का बहुत सी वेबसाइट और सॉफ्टवेर में कोई चार्ज नही है . आप फ्री में ही कॉपी कर सकते है . 

    Conclusion (निष्कर्ष )

    तो मित्रो आपने जाना कि Kaise PDF File Se TEXT Ko Copy Kiya Jaa Sakta hai , इसके लिए हमने आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके बताये है , कुछ तरीको से आप PDF फाइल से वर्ड , एक्सेल और इमेज फाइल भी बना सकते है . 

    आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट बहुत अच्छी लगी होगी . 

    ➜ जानिए गूगल फोटो की  हिंदी जानकारी

     कंप्यूटर या लैपटॉप में हिंदी टाइपिंग ऑनलाइन ऑफलाइन कैसे करे

    Post a Comment

    Previous Post Next Post