कैसे बनाये पीडीएफ और जाने इसके फायदे 

क्या है पीडीएफ फाइल और पीडीएफ फाइल को कैसे बनाते है ? 

यदि आप पीडीएफ फाइल से जुड़ी हिंदी जानकारी चाहते है कि PDF File क्या होती है और पीडीएफ फाइल को कैसे बनाया जाता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है . यहा इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे है पीडीएफ फाइल से जुड़ी सभी जरुरी जानकारी हिंदी में . 

पढ़े :- RBI Pay 123 डिजिटल पेमेंट की हिंदी जानकारी

PDF File Jaane

यहा आप जानेंगे कि पीडीएफ फाइल किस तरह हमारे लिए फायदेमंद है और कैसे कोई भी व्यक्ति पीडीएफ फाइल बना सकता है . 

पढ़े : - किसी भी फोटो को छोटी साइज़ की कैसे बनाये , Image को Compress  कैसे करे 

PDF KI Full FORM 

पीडीएफ फाइल - PDF File की फुल फॉर्म है पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट - Portable Document Format . 

अर्थात वो फाइल का फॉर्मेट जिसे एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर पर नेटवर्किंग के द्वारा भेजना बहुत आसान होता है पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट कहलाता है . 

पीडीएफ का इतिहास - History of PDF 

पीडीएफ फाइल (PDF File ) को 1991 में Adobe Company के संस्थापक Adobe John Warnock ने मार्केट में उतारा था . इसका मुख्य काम था कि सिंपल तरीके से डिजिटल डॉक्यूमेंट को तैयार करना और फिर दुसरे कंप्यूटर या नेटवर्क में उसे आसानी से शेयर करना . इसमे text के साथ साथ images का भी प्रयोग आसानी से किया जा सकता था . 

इस फॉर्मेट ने पेपर को डिजिटल युग के साथ मिलाने का क्रन्तिकारी काम किया . इसके द्वारा कोई भी पेपर इलेक्ट्रॉनिक वर्शन में बदलकर किसी भी कंप्यूटर सिस्टम में भेजा जा सकता था . 

पढ़े :- Run Command क्या है और इसकी शोर्टकट Keys को जान ले 

कैसे बनाये PDF डॉक्यूमेंट ? How to Make PDF Document 

दोस्तों अब जानते है कि कैसे आप पीडीएफ डॉक्यूमेंट को बना सकते है . इसके लिए बहुत सारे सॉफ्टवेर होते है जिनका आपको प्रयोग करना होता है . 

किसी फोटो से PDF कैसे बनाये

यदि आपको किसी फोटो से पीडीएफ बनाना है तो आप फोटोशॉप की मदद से यह काम बहुत आसानी से कर सकते है  . 

* सबसे पहले अपने कंप्यूटर में फोटोशॉप को ओपन करे और फिर उसमे वो फोटो लेकर आये जिसका आपको PDF बनाना है . 

* अब Save As Option पर क्लिक करे , Save Type पर आप अलग अलग फॉर्मेट में सेव करने की लिस्ट प्राप्त कर लेंगे इसमे से आपको चुनना है - Photoship PDF 

Photoshop PDF save as


* बस इस आप्शन के द्वारा आप किसी भी फोटो को PDF में बदल सकते है . 

किसी MS Word की फाइल को पीडीएफ में कैसे बदले ? 

यदि आप MS Word की किसी भी फाइल को PDF फॉर्मेट में सेव करना चाहते है तो निचे हम आपको स्टेप वाइज बताएँगे कि आप कैसे किसी भी MS वर्ड की फाइल को पीडीएफ में सेव कर सकते है . 

स्टेप 1 - सबसे पहले आप Microsoft Office Add-in: Microsoft Save as PDF or XPS for Windows को डाउनलोड कर ले और फिर इसे इनस्टॉल कर ले . 

स्टेप 2  - इसके बाद आप को भी वर्ड की फाइल को जब Save As करेंगे तब आपको Format की लिस्ट में Save As PDF का आप्शन भी दिखना शुरू हो जायेगा . बस आप इस फॉर्मेट में अपना डॉक्यूमेंट सेव कर ले और आपकी वर्ड तो pdf फाइल तैयार हो जाएगी . 

Save As PDF

पीडीएफ File के फायदे - Advantages of PDF File 

* सुरक्षा :- पीडीएफ फाइल (PDF File ) का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह डॉक्यूमेंट को सुरक्षा (Security ) देता है .  आप इसकी सुरक्षा के लिए इसे Password Protected बना सकते है , इसमे अपना Watermark लगा सकते है और साथ ही अपने डिजिटल सिग्नेचर Attach कर सकते है . 

* प्रिंट के लिए बहुत अच्छा  :- ज्यादातर डॉक्यूमेंट की हमें प्रिंट यानी की हार्ड कॉपी की जरुरत भी पड़ती है . ऐसे में PDF फॉर्मेट बाकि फॉर्मेट की तुलना में बहुत अच्छा माना जाता है जिसे आसानी से प्रिंट करवाया जा सकता है . वो भी पेज वाइज . 

* Ebook के लिए बेस्ट  :- आपने E-book कंप्यूटर या मोबाइल में जरुर पढ़ी होगी जो कि किसी भी बुक का डिजिटल वर्शन होता है . यह Same वैसी ही होती है जैसे की Physical Book होती है . इसलिए ज्यादातर सभी ई बुक पीडीएफ फॉर्मेट में ही आती है . 

* Search  :- जब आप पीडीएफ रीडर सॉफ्टवेर से कोई पीडीएफ फाइल पढ़ते है तो उसमे किसी Word या Sentence को खोजना बहुत आसान होता है . आप उस सॉफ्टवेर के Search फीचर से आसानी से वो खोज सकते है 

*बनाना आसान   :- PDF फाइल बनाना बहुत आसान होता है आप MSWord , Photoshop या बहुत सी एंड्राइड एप्प के माध्यम से आसानी से पीडीएफ फाइल बना सकते है और फिर Whatsapp , Email के द्वारा उसे भेज भी सकते है . 

*  E-Documents :- आज आप यदि अपने जरुरी डिजिटल  पहचान पत्र (Identity card in hindi ) जैसे की  ई-आधार कार्ड , ई-पेन कार्ड आदि डाउनलोड करना चाहते हो तो आपको यह पीडीऍफ़ फॉर्मेट में ही मिलता है जिसे आप डिजिलॉकर एप (DigiLocker App ) में इसी फॉर्मेट में सेव कर सकते है . 

PDF File के नुकसान - Disadvantages Of PDF File 

 दोस्तों हर चीज के अपने फायदे और नुकसान दोनों होते है , अभी तक हमने PDF's Advantages के बारे में जाना था अब हम जानेंगे कि PDF के Disadvantages क्या है ? 

 स्पेशल सॉफ्टवेर की जरुरत :- पीडीऍफ़ फाइल एक विशेष फॉर्मेट की फाइल होती है जिसका लास्ट में Extension .pdf होता है .  जब आप कंप्यूटर में या फिर अपने फ़ोन में कोई पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड करते है तो उसे Read करने के लिए आपको PDF Support Software की जरुरत होती है जैसे की Acrobat Reader , PDF Reader आदि . 

यदि आपके पास पीडीऍफ़ सपोर्टेड सॉफ्टवेर नही है तो आप पीडीऍफ़ रीड नही कर पाएंगे . 

पीडीएफ फाइल में बदलाव कठिन :- दोस्तों पीडीएफ फाइल एक स्पेशल डॉक्यूमेंट होता है जिसे सिर्फ रीड किया जा सकता है . आप इसमे कोई बदलाव नही कर सकते है . यदि आपको कोई बदलाव करने है तो आपको फिर से नयी PDF फाइल बनानी पड़ेगी .  

पीडीएफ फाइल कॉपी करना कठिन :- बहुत सारी पीडीएफ फाइल ऐसी होती है जिसमे से आप कॉपी करना चाहे तो अच्छे से हो नही पाती है . यह भी PDF File Drawback है . 

PDF FAQ in Hindi 

Q :1 What is the Full Form of PDF in Hindi 

A:1 PDF Full Form in Hindi is पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट - Portable Document Format

Q :2  PDF को कब लांच किया गया था ?  

A:2 PDF को Adobe Company ने 1990 में लांच किया था . 

Q :3 What is the Full Form of PDF in Hindi 

A:3 PDF Full Form in Hindi is पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट - Portable Document Format

Q :4  PDF को कब लांच किया गया था ?  

A:4  PDF को Adobe Company ने 1990 में लांच किया था . 

Conclusion :- 

तो इस आर्टिकल What is PDF File in Hindi के माध्यम से आपने जाना कि पीडीएफ फाइल क्या होती है . पीडीएफ फाइल के क्या फायदे और नुकसान है . PDF File आप कैसे बना सकते है और PDF पढने के लिए किस तरह के Software की जरुरत होती है . 

आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी  . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

किसी भी फोटो को छोटी साइज़ की कैसे बनाये , Image को Compress  कैसे करे 

Pc Ya Laptop Me Whatsapp Kaise chalaye ? 

आधार कार्ड से जुड़ा एनरोलमेंट नंबर (EID) कैसे निकाले 2022 में 

बिना Internet Bina App कैसे करे UPI Payment 


Post a Comment

Previous Post Next Post