क्या होती है DP - डीपी किसे कहते है 

What Does "DP" Mean on Social Media दोस्तों सोशल मीडिया वेबसाइट पर तो हम सभी है चाहे वो इन्स्टाग्राम हो या फिर फेसबुक . यहा हम अपना अकाउंट बनाते है और लोगो से जुड़ते है . हर अकाउंट में कुछ ना कुछ जरुरी चीजे हमें पर्सनल डालनी होती है  जैसे अकाउंट का नाम , अकाउंट की फोटो , अकाउंट का कवर , अकाउंट स्टोरी , अकाउंट कांटेक्ट आदि . 

    Kya hoti hai DP


    इसमे बहुत से आप्शन भी आपको दिए जाते है कि आप क्या क्या पब्लिक प्रोफाइल में रखना चाहते है और कौनसी चीजे किन लोगो के लिए हाईड रखना चाहते है . 

    यहा हम आपको अकाउंट से जुड़े DP के बारे में बताएँगे कि DP Kya Hoti Hai , Profile Photo Or DP Me Kya Antar Hai , साथ ही जानेंगे की DP Vs Avatar क्या है . 


    कैसे करे व्हाट्सअप प्रोफाइल फोटो को हाइड

    DP Ki Full Form in Hindi 

    What is DP Meaning in Hindi . DP की फुल फॉर्म होती है Display Photo , Display Picture  - डिस्प्ले फोटो . इसका अर्थ है दिखाने के लिए जो फोटो हम काम में लेते है . यह DP ही आपके सोशल मीडिया अकाउंट को इमेज के रूप में शो करती है . जैसे मान लीजिये आपका नाम है अमित शर्मा . 

    फेसबुक DP


    हम सब जानते है की दुनिया भर में अमित शर्मा के नाम से लाखो अकाउंट होंगे अत: यदि हमने अपनी DP में अपनी फोटो लगा रखी है तो हमें खोजने वाले को इससे बहुत मदद मिल जाती है , या हम कोई विशेष DP लगाकर भी लोगो को बता सकते है कि हमने इस तरह की DP अपने सोशल मीडिया पर लगा रखी है .

    इस तरह से DP दुसरो को हमारा अकाउंट खोजने में बहुत मदद करता है . 

    DP की साइज़ कितनी होती है 

    ज्यादातर सोशल मीडिया वेबसाइट पर आपको स्क्वायर के आकार की DP लगानी होती है . फेसबुक और यूट्यूब पर इस DP को राउंड शेप दे दिया जाता है . यह हाइट और विड्थ में लगभग समान होनी चाहिये जैसे

    Width 500 px तो Height भी 500 px के करीब . 

    DP पर्सनल अकाउंट का भी होता है तो आपके किसी Youtube Channel या फिर Facebook Page का भी . इसमे  

    DP लगाते समय ध्यान रखे जरुरी बातें 

     दोस्तों डिस्प्ले फोटो से जुड़ी कुछ जरुरी बाते भी है जो आपको ध्यान में रखनी चाहिए जिससे कि कोई आपका फालतू नुकसान नही कर सके . 

    • DP हमेशा क्लीन और हाई क्वालिटी फोटो की लगाये . 
    • हो सके तो DP में हमेशा अपनी फोटो ही लगाये जिससे कि आपके अकाउंट को पहचाना जा सके . 
    • DP लगाते समय फोटो का चुनाव वही करे जिसमे आपका फेस ही क्लियर दिख रहा हो 
    • DP सेट होने के बाद उसे देखे कि कही आपका फेस फोटो में कट तो नही रहा है . 
    • DP को दिखाने से जुड़े फंक्शन को आप प्राइवेसी सेटिंग के द्वारा भी बदल सकते है . जैसे व्हाट्सअप में आप प्राइवेसी सेटिंग के द्वारा अनसेव्ड कांटेक्ट के लिए DP को हाईड कर सकते है . 
    • DP की प्राइवेसी सिक्योर कर के आप DP को डाउनलोड होने से बचा सकते है और कोई उसका HD प्रिंट नही ले सकता है . 

    DP कर सकती है नुकसान भी 


    दोस्तों आज AI का युग है और डिजिटल रूप से लोग एक दुसरे को तरह तरह से नुकसान पहुंचा सकते है . हम इन्टरनेट पर सोशल मीडिया के द्वारा ही अपनी फोटो और विडियो पोस्ट करते है और यदि यह किसी गलत आदमी के हाथ लग जाए तो वो उससे गन्दी फोटो बना कर आपको बदनाम कर सकता है .

    साथ ही आपकी फोटो (DP) को चुराकर आपकी फेक प्रोफाइल बना कर आपके जानकारों को गुमराह कर सकता है . अत: यदि आप सोशल मीडिया पर DP लगाते है तो उसकी प्राइवेसी का विशेष ध्यान रखे .

    DP ओर Avatar में क्या फर्क होता है 


    DP में जहाँ आपकी फोटो या आपका कोई लोगो होता है वही Avatar में आप डिजिटल Cartoon Photo को काम में ले सकते है .

    निचे आप देख सकते है कि एक लड़की के लिए एक Avatar दिया गया है .

    Avatar Photo

    सोशल मीडिया , व्हाट्सअप पर भी आप प्रोफाइल फोटो में अवतार लगा सकते है , साथ ही यहा आपको बहुत से Customize करने के आप्शन दिए जाते है जैसे

    • बालो का कलर और स्टाइल चुने सकते है  
    • आँखों का रंग चुन सकते है 
    • स्कीन कलर का चुनाव कर सकते है 
    • नाक , कान की शेप चुन सकते है . 
    • होठ, आई ब्रो की स्टाइल चुन सकते है . 
    • ड्रेस स्टाइल का चुनाव कर सकते है . 

    Avatar Set करने का आप्शन मुख्य रूप से आपको व्हाट्सअप और फेसबुक पर दिखाई दे सकता है .

    किसी फोटो पर गाना कैसे लगाये , जाने एप्प और ऑनलाइन तरीका 

     

    Display Photo से जुड़े प्रश्न उत्तर 


    प्रश्न 1 सोशल मीडिया में DP किसे कहते है

    उत्तर 1 सोशल मीडिया में DP का अर्थ है - Display Picture या Display फोटो . यह आपके अकाउंट की प्रोफाइल फोटो को शो करता है . 

    प्रश्न 2 क्या DP को बदला जा सकता है ? 

    उत्तर 2 जी DP को आप कितनी बार भी बदल सकते है . आपके अकाउंट का DP सिर्फ आप ही बदल सकते है . DP लोग अपने मूड के अनुसार बदल लेते है . 

    प्रश्न 2 क्या DP को बदला जा सकता है ? 

    उत्तर 2 जी DP को आप कितनी बार भी बदल सकते है . आपके अकाउंट का DP सिर्फ आप ही बदल सकते है . DP लोग अपने मूड के अनुसार बदल लेते है . 

    प्रश्न 3 क्या Avatar भी DP होता है 

    उत्तर 3 जी हां , Avatar भी DP के रूप में इन्स्टाग्राम , फेसबुक और व्हाट्सअप पर काम में लिया जाता है . 

    प्रश्न 4  Avatar किसे कहते है 

    उत्तर 4 Avatar डिजिटल कार्टून डिस्प्ले फोटो होती है जिसे आप अपने बॉडी के अनुसार कस्तुमाइज कर सकते है . 

    Conclusion (निष्कर्ष )

    तो दोस्तों यहा आपने जाना कि सोशल मीडिया वेबसाइट पर DP किसे कहते है और इस DP को लगाने से क्या फायदा होता है . साथ ही आपने जाना की डीपी (DP) और अवतार (Avatar ) में क्या अंतर होता है . 

    आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट बहुत ही ज्ञानवर्धक लगी होगी . ऐसे ही अच्छे आर्टिकल के लिए आप समय समय पर हमारी वेबसाइट पर आया करे . 

    ➜ जानिए गूगल फोटो की  हिंदी जानकारी

    ➜  कंप्यूटर में फंक्शन keys क्या होती है

    Post a Comment

    Previous Post Next Post