पत्नी को करना है चाहते है खुश  तो बस कर ले ये जरुरी काम 

कैसे रखे वाइफ को खुश जाने जरुरी टिप्स - पत्नी का रिश्ता बहुत खास होता है जो सात जन्मो से बंधा होता है . यह आपके सुख दुःख की साथिन होती है और आपके परिवार को आगे बढाती है . ऐसे में पति और पत्नी के लिए एक ख़ास रिश्ता होता है जिसे बहुत ही अच्छे से निभाना चाहिए . 

    कैसे करे पत्नी को खुश


    पति और पत्नी एक दुसरे के जीवन साथी है और यदि जीवन साथी आपके साथ खुश है तो जिंदगी स्वर्ग सी और खुशियों भरी हो जाती है . 

    इसके विपरीत जिस परिवार में पति और पत्नी की नही बनती है वहा हमेशा कलह , द्वेष , दुःख दर्द का माहोल रहता है 

    अत: पारिवारिक और वैवाहिक जीवन को चाहते है हरा भरा रखना तो उसके लिए जीवन साथी को प्रसन्न रखना जरुरी है और यहा हम विस्तार से बताएँगे कि Wife को कैसे रख सकते है Husband खुश . तो आइये जानते है वे सभी जरुरी ज्ञान भरी बातें . 

    ब्रेकअप के बाद जिंदगी लग रही है भारी तो दुःख से आगे कैसे बढे


    Wife को पूरी इज्जत दे 


    जो पति अपनी पत्नी को पुरजोर इज्जत देता है वे पत्नियां अपने पति को उसी लिहाज से प्रेम करती है . कभी किसी के सामने उसे नीचा ना दिखाए और ना ही किसी से उसकी तुलना करे . हर महिला एक दुसरे से अलग होती है . 

    हो सकता है कि आपकी पत्नी दूसरी महिलाओ की तुलना में किसी चीज में कम हो पर वो कही ना कही किसी फील्ड में उनसे बेहतर भी होगी . 

    हमारी क्या आदत होती है कि हम उनके अवगुणों पर तो बहुत ध्यान देते है और गुणों की भुला देते है . ऐसे में वो हमें गलत ही नजर आती है . जरुरत है तो अपना नजरियाँ बदलने की . 


    उसके पीहर पक्ष में अपनी अच्छी इमेज रखे 

    विवाह का अर्थ सिर्फ पति और पत्नी का रिश्ता बनना ही नही होता है . इस रिश्ते के अलावा इस विवाह से दो परिवारों का रिश्ता भी जुड़ता है . अत: नए जो रिश्ते बन रहे है उन्हें दिल से निभाये जाने चाहिए .

    जैसे आप चाहते है कि आपकी पत्नी आपके माता भाई , भाई भाभी और बहिन से अच्छे से रिश्ता निभाए वैसे ही आपको भी अपनी पत्नी के घर वालो को अपनाकर रिश्ता निभाना चाहिए . 

    यह मान ले कि विवाह के बाद आपके दो माता पिता हो गये है . 

    सिंगल होकर हो परेशान तो लड़की पटाने के टिप्स और ट्रिक्स जाने


    पत्नी को दे अच्छा समय दे 

    विवाह के बाद एक पत्नी अपना घर छोड़कर दुसरे घर में आपके भरोसे ही रहने आती है . वो अपने ससुराल पक्ष में सबसे ज्यादा खुलकर बात सिर्फ अपने पति से ही कर सकती है . ऐसे में जरुरत होती है की पति अपनी पत्नी को थोडा समय जरुर दे और उसकी समस्याओ को सुने और निवारण भी करे .

    यदि आप घर से दूर रहते है तो आप फ़ोन पर बात कर सकते है . पत्नी को समय देने से उसे लगता है कि आप उसे इम्पोर्टेन्ट मानते है और वो आपसे खुश रहती है . 

    समय समय पर उसकी जरूरतों को पूरा करे 

    हर बीवी अपने पति से यही चाहती है कि पति उसे समय समय पर सरप्राइज गिफ्ट देता रहे .  समय समय पर जो पति अपनी पत्नियों को गिफ्ट और उपहार देते रहते है तो वे पत्नियां अपने पति से अत्यंत खुश रहती है . बहुत से ऐसे अवसर आते है जब पत्नी को अपनी पति से गिफ्ट की आस रहती है जैसे कि उसका जन्मदिन हो , करवा चौथ का व्रत हो , शादी की सालगिरह हो आदि .

    ऐसे मौके पर अपनी पत्नी को गिफ्ट जरुर दे जिससे कि वो आपके प्रेम को समझ सके .

    अपने दुःख दर्द अपनी पत्नी के  साथ बांटे 


    जब हम किसी साथ अपनी ख़ुशी और दर्द को शेयर करते है तो वो रिश्ता हमारे लिए और सामने वाले के लिए खास होता है . यह शेयरिंग यह विश्वास दिलवाती है कि आप दोनों एक दुसरे पर विश्वास करते है और उस फीलिंग को महसूस दोनों ही करते है .

    ऐसे में अपनी पत्नी को सबसे अच्छी दोस्त मानकर उसके साथ अपने दुःख दर्द बांटा करे , यदि उसके साथ इन बातो को शेयर करने से आपके दुःख कम होते है तो बहुत अच्छी बात है 

    बुरी पत्नी जो होती है उसमे होते है इतने सारे अवगुण ,


    घर के कामो में जीवन साथी की  मदद करे 

    कभी फ्री हो या छुट्टी वाला दिन हो तो उसके घरेलु कामो में हाथ बँटाये . यकीं मानिये इससे आपकी इज्जत कम नही होगी बल्कि ज्यादा बढ़ेगी . बहुत से मर्द यही सोचते है कि औरते ही घर के कामो के लिए बनी है . इस तरह की सोच में सिर्फ अंहकार होता है .

    यदि आप अपनी माँ की सहायता बचपन में घर के कामो में करते थे , तो पत्नी भी आपसे जुडी है . आपको घर के कुछ कामो में हाथ बंटाना ही चाहिए .

    रहे  पत्नी के प्रति समर्प्रित 

    जैसे हम चाहते है की हमारी पत्नी पतिव्रता नियम का पालन करे वैसे ही हमें भी पत्नी धर्म नियम का प्लान करना चाहिए . हमें पत्नी के अलावा किसी अन्य नारी को गलत नजरिये से नही देखना चाहिए . पत्नी के प्रति ही पूर्ण मन से समर्पण रखना चाहिए .

    आपके आचार विचार चाल ढाल से पत्नी अपनी मनोदशा को समझ जाती है , ऐसे में उनसे यह नही छिपता कि आपके मन में किसी अन्य औरत को लेकर क्या चल रहा है . 

    अपना प्रेम दर्शाते रहे और प्रशंसा करे   

    जब कोई अच्छा कार्य करे और हम उसकी तारिफ करे तो सामने वाले को यह बहुत अच्छा लगता है और वो और भी ज्यादा मेहनत से अपने कार्य को आगे करता रहता है .

    साथ ही अपने पत्नी से समय समय पर मधुर और प्रेम सूचक वचन भी कहने चाहिए इससे पत्नी प्रसन्न रहती है . 

    जिस पत्नी को यह लगता है कि उसका पति समय समय पर अपना प्रेम दर्शाता रहता है और उसके अच्छे कार्यो की प्रशंसा करता है वो पत्नी खुद को और भी बेहतर बनाती रहती है . 

    बीमारी में रखे ख्याल 

    यदि कभी आपकी पत्नी बीमार हो जाये तो बीमारी के समय उसका ख्याल अच्छे से रखे . यही वो मुख्य समय होता है जब वो जानती है कि आप उसका कितना ध्यान रखते है .

    ऐसे समय में यदि हम उसे उचित समय नही देंगे तो आपकी नेगेटिव इमेज उसके जेहन में बन जाएगी . अत: बीमारी में उसका ख्याल रखे . 

    क्यों लडकियों को बोला जाता है पापा की परी और लडको को मम्मी का मगरमच्छ

    अच्छी पत्नी में होते है ये सद्गुण

    सारांश 

    तो मित्रो आपने जाना कि कैसे आप अपनी पत्नी को प्रसन्न कर सकते है और इसके लिए कौन कौन सी जरुरी बाते और टिप्स होती है . हमने आपको विस्तार से बताया है . मनोवैज्ञानिक तौर पर बात की जाये तो वो काम करे जिससे पत्नी प्रसन्न होती है और उन कामो को बिलकुल ना करे जिससे की वो नाराज हो .

    आशा करता हूँ पारिवारिक रिश्ते से जुड़ी यह पोस्ट भी आपको बहुत अच्छी लगी होगी और आप इसी तरह से आगे भी अपना प्यार हम पर बनाये रखेंगे .

    इस पोस्ट में हम बिगड़ रहे रिश्तो को सुधारने के लिए जरुरी पोस्ट लेकर आते रहते है और आशा करते है कि आप उन्हें पढ़ कर अपने जीवन में उन शिक्षाओ को उतार कर अच्छे रिश्तो की तरफ आगे बढ़ेंगे. 


    Post a Comment

    Previous Post Next Post