क्या होता है Youtube Video Timestamp
Youtube Video में Timestamp से आप विडियो के जितने चाहे chunks बना सकते हो और Viewers Video के Description में जाकर video के उस पार्ट को एक क्लिक से देख सकता है |
पढ़े :- 15+ Youtube Tips For Biggeners
Adding timestamps to YouTube Video
Example के लिए मान लीजिये आपने क्रिकेट का एक विडियो अपलोड कर दिया जिसमे ये मुख्य भाग थे .
1) 0 से 15 second tak Intro
2) 16 सेकंड पर टॉस
3) 30 सेकंड पर India की Batting
4) 4:30 पर England की Batting
5) 30 :00 पर मैच winning moment
6) 35 :00 पर man of the match
अब आप इन सभी मुख्य पार्ट को आसानी से Youtube Video के Description में Timestamp लगाकर यूजर को मौका दे सकते हो कि वो इन 6 पार्ट में से कौनसा भाग देखना चाहता है .
Description में आपको इस तरह लिखना है .
00:16 Toss
00:30 India's Batting
04: 30 England's Batting
30:00 Winning moment
35 :00 Man of the match
अब इसे सेव करके अपलोड कर दे .
अब जब यह विडियो लोगो के सामने में आएगा तो Video के Time Bar पर आपको 5 डॉट दिखाई देंगे जो की ऊपर दी गयी टाइमिंग के अनुसार बने होंगे . अब यदि आप दुसरे डॉट पर माउस लाते है तो उस पर लिखा हो गया की India's Batting और विडियो का टाइम होगा 00:30.
अब इस पर आप क्लिक करते है तो यह विडियो 30 sec से शुरू होगा पर आप सीधे India की batting देख सकते है .
इसी तरह ऊपर वाले TimeStamps के आधार पर आप 30:00 पर क्लिक करते है तो आप सीधे मैच के Winning moment को देख सकते है .
तो दोस्तों आपने देखा कि किस तरह Time Stamps से हम आसानी से अपनी चॉइस वाला विडियो सेगमेंट देख पा रहे है .
Timestamps से फायदे
- किसी भी Youtube Video में Timestamp लगाने से देखने वाले व्यक्ति को मौका मिल जाता है कि वो बिना समय गवाए विडियो के मुख्य भागो पर क्लिक करके पहुच सकता है .
- Youtube Video पर TimeStamps लगाने से User Retention बढ़ता है और साथ ही Youtube Channel पर Watch Time बढ़ता है .
- साथ ही TimeStamps लगाने से Video Seo अच्छा होता है और इससे लोगो को आसानी से विडियो में Naviagte करने में मदद मिलती है .
- Time Stamps से Viewers पर अच्छा Impression पड़ता है और वे भविष्य में भी आपके विडियो बार बार देखना पसंद करते है .
- यदि आप अपने बड़े विडियो में TimeStamps का Use करते है तो इससे Youtube Algorithm पर अच्छा Effect पड़ता है और वह आपके विडियो को ज्यादा Impression और Reach Provide कराता है . इससे आपके Youtube Channel पर Subscribers बढ़ने के Chance बढ़ जाते है .
Kaise Lagaye YouTube Video par Timestamp .
दोस्तों अब जिस विडियो पर आपको Timestamp लगाना है , उसे पहले उपलोड करे और उसके Description में वो टाइम के टुकड़े डाले जिस पर वो विडियो शुरू हो रहा है . जैसे की मैंने ऊपर वाले उदाहरण में आपको बताया था .
यह बहुत ही अच्छा तरीका है किसी विडियो में Chapters Add करने का . इससे Viewer अपने Choice के Chapter में आसानी से jump कर सकता है .
पढ़े :- क्या है Youtube Shorts
पढ़े :- YT Studio (Youtube Studio) Kya Hai Or Eske Fayde
Conclusion :-
तो दोस्तों इस Youtube से जुड़े Article में हमने पढ़ा कि Youtube Video Time Stamps क्या होता है . किसी भी Youtube Video में Time Stamps को कैसे लगाते है ? साथ ही हमने पढ़ा की TimeStamps लगाने से क्या फायदे (Advantages ) होते है .
तो Guys , उम्मीद करता हूँ की यह पोस्ट आपके बहुत से सवालो के जवाब देने में सहायक रही होगी . मैं इस पोस्ट को Future में भी Update करता रहूँगा जिससे की टाइम के हिसाब से आपको इससे जुडी लेटेस्ट जानकारी मिलती रहे . आप चाहे तो इस पोस्ट को Bookmark कर लीजिये या इसके लिंक को Save कर सकते है .
और यदि आपको यह पोस्ट आपके दोस्तों के लिए भी फायदेमंद लग रही हो तो इसे पोस्ट को सोशल मीडिया वेबसाइट Facebook , Twitter , Instagram पर जरुर शेयर कीजियेगा .आपको यह आर्टिकल कैसा लगा ? और यदि आपके कोई प्रशन है तो आप Comment Box में कमेंट करके पूछ सकते है .
हमारा Youtube चैनल :
दोस्तों हमारा एक Youtube चैनल भी है जिस पर Tech से जुड़े विडियो समय समय पर Upload करते रहते है .
आप यदि Youtube पर है तो हमारे Tech Channel को जरुर Subscribe करे लीजिये .
Youtube Channel Link :- Tech FaceTube
Post a Comment