What is Secured and Unsecured Loan in Hindi 

 दोस्तों आपने लोन के बहुत सारे टाइप के बारे में जरुर सुना होगा जैसे की पर्सनल लोन , हाउसिंग लोन , स्टडी लोन Etc पर क्या आपने सुना है कि वैसे लोन दो तरह के होते है . एक सिक्‍योर्ड और दूसरा  अनसिक्‍योर्ड . 

अब यह सिक्‍योर्ड (Secured ) और अनसिक्‍योर्ड (Unsecured ) लोन क्या होते है , इन दोनों में क्या फर्क है  . चलिए जानते है इसके बारे में विस्तार से . 

What is Secured and unsecured Loan in hindi


दोस्तों जो भी फाइनेंसियल संस्थान लोन की सुविधा देती है और लोन को दो भागो में वर्गीकृत करती है जिसमे एक है सुरक्षित लोन (Secured Loan ) - और दूसरा है असुरक्षित लोन (Unsecured Loan) . जितने भी लोन है वो इन दोनों में से एक केटेगरी में जरुर आते है . 

 पढ़े :- CIBIL (सिबिल ) स्कोर क्या होता है , इसे कैसे चेक करे और बढ़ाये 

पढ़े :- Credit Card Kya Hota hai ? Eske Fayde Aur Nuksan Kya Hai  

सिक्‍योर्ड लोन क्या होता है ? 

वो लोन जो किसी वस्तु (एसेट्स ) या किसी गारंटर की गारंटी के बाद दिया जाता है उसे सिक्योर्ड लोन कहा जाता है . 
जब तक लोन आप पूरा नही चूका देते तब तक लोन देने वाली संस्थान उस चीज या  एसेट्स को अपने पास रखती है . लोन पूरा चुक जाने के बाद ही आपको फिर से वो वस्तु या एसेट्स   दे दी जाती है . 
ऐसा इसलिए किया जाता है कि जब आप लोन चुकाने में नाकामयाब हो जाये तो लोन देने वाली संस्थान उस Assets से अपनी रकम निकाल सके . 
ज्यादातर  सिक्योर्ड लोन कार और होम लोन पर  दिया जाता है जिसमे ज्यादातर कार और घर से जुड़े कागज Assets के रूप में रखे जाते है .

चूकी यह सिक्‍योर्ड (Secured ) लोन होता है जिसमे आपको अपने लोन के बराबर या उससे ज्यादा Assets जमा कराने पड़ते है इसलिए इस पर कम ब्याज दर पर पैसा लिया जाता है . 

सिक्‍योर्ड (Secured ) लोन को चुकाने की सीमा अवधि अनसिक्‍योर्ड लोन की तुलना में ज्यादा होती है . 

सिक्‍योर्ड (Secured ) लोन में लोन का अमाउंट ज्यादा होता है क्योकि आप इसे अपने किसी Assets के रूप में लेते है .

Loan Types secured and unsecured

अनसिक्‍योर्ड लोन क्या होता है ?

दोस्तों इसे समझना बहुत ही सरल है क्योकि जो लोन सिक्‍योर्ड (Secured ) नही होता उसे ही अनसिक्‍योर्ड (Unsecured ) लोन कहा जाता है . 
इस तरह के लोन में किसी तरह के एसेट्स (Assets) को जमा कराने की जरुरत नही होती है .

यदि हम इस टाइप के Loan का कमपेयर  सिक्‍योर्ड (Secured ) लोन से करते है तो यह उसकी तुलना में बहुत कम दिया जाता है , साथ ही इसे बहुत ही कम समय में चुकाना पड़ता है . 

सिक्‍योर्ड (Secured ) लोन की तुलना में इस लोन पर ज्यादा ब्याज वसूला जाता है क्योकि यह Unsecured Loan में आता है . 

इसने मुख्यतय पर्सनल लोन (Personal Loan ) आता है . 

पढ़े - Debit Card Kya hota hai ? Debit Card in hindi 

Conclusion 

तो इस आर्टिकल (Secured and Unsecured Loan Type In Hindi ) के माध्यम से आपने जाना कि वित्तीय संस्थान किस तरह से दो भागो में लोन को बांटती है जो है सिक्‍योर्ड (Secured ) और अनसिक्‍योर्ड (Unsecured ) लोन . ये दोनों लोन कैसे एक दुसरे से अलग है . 

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल आपको अच्छे से समझा पाने में सफल रहा होगा जिसका नाम है सिक्‍योर्ड (Secured ) और अनसिक्‍योर्ड (Unsecured ) लोन किसे कहते है . 

बैंक और फाइनेंस से जुड़ी जरुरी पोस्ट 

What is KYC (Know Your Customer ) in hindi 

OTP क्या होता है , क्यों यह जरुरी होता है ? 

इन्टरनेट बैंकिंग या नेट बैंकिंग क्या होती है , इसके फायदे और नुकसान बताये 

शेयर मार्केट क्या होता है ? शेयर मार्केट की सम्पूर्ण जानकारी ले  



Post a Comment

Previous Post Next Post