Axis बैंक बैलेंस कैसे चेक करे 

How to Check Bank Balance of AXIS Account in Hindi 

AXIS   भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंको में से एक है जिसमे बहुत से लोगो के बैंक खाते है और अपनी अच्छी सुविधा और सर्विसेज के कारण लोगो को अपनी तरह खिचता है .  1993 में आया है यह निजी बैंक आज भारत के सबसे बड़े निजी बैंको में से एक है . आज भारत भर में इसकी 5000 ब्रांचे और 12 हजार के करीब एटीएम है . 

AXIS  में जिन व्यक्तियों या कंपनियों का खाता है वे बहुत तरह से अपने बैंक बैलेंस (Bank Balance) की जानकारी प्राप्त कर सकते है .

आप चाहे तो बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री  नंबर के माध्यम से या फिर SMS भेज कर अपने  (Axis) बैंक अकाउंट के बैलेंस को चेक कर सकते है . 

दुसरे बैंक अकाउंट का बैलेंस ऐसे करे चेक 

केनरा बैंक अकाउंट बैलेंस चेक , टोल फ्री नंबर , कस्टमर सपोर्ट 

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank ) बैलेंस चेक इंक्वायरी टोल फ्री नंबर

Axis Balance Check Method miss call number

यदि आपने अपने एक्सिस बैंक  खाते में इन्टरनेट बैंकिंग चालू करा रखी है तो आप अपने अकाउंट में लोग इन करके भी अपने खाते में जमा राशि देख सकते है .   

तो आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि कैसे आप अपने एक्सिस Bank Account की Balance Enquiry Check कर सकते है . 

पढ़े :- Full Forms Of PSU and Private Banks Hindi me  

Axis Bank का इतिहास - Axis Bank History 

1993 में अहमदाबाद से इस बैंक की शुरुआत हुई थी . यह निजी क्षेत्र का प्रमुख बैंकिंग संस्थान है . इसका पहले नाम UTI Bank था . UTI का फुल फॉर्म है United Trust of India .   

30 July 2007 को UTI Bank का नाम बदलकर Axis रख दिया . आपको बता दे की Axis अपने आप में एक पूरा नाम है इसकी कोई फुल फॉर्म नही है . 

मिस कॉल नंबर द्वारा Axis अकाउंट बैलेंस चेकिंग 

यदि आप अपने एक्सिस Account का बैंक बैलेंस जानना चाहते है तो आप निचे दिए गये टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल दे सकते है . ध्यान रखे कि आपका यह मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ होना चाहिए और आपने PNB Quick Facility को चालू करा रखा हो .

पढ़े :- Bank Cheque Ko Kaise Bharte hai ? बैंक चेक भरने का सही तरीका  

एक्सिस Bank Account Miss Call Number 

हिंदी में जानने के लिए - 1800 419 5858

इंग्लिश में बैलेंस चेक - 1800 419 5959

इस नंबर पर जैसे ही आप मिस कॉल देंगे आपको एक मेसेज Axis Bank से प्राप्त होगा जिसमे आपको अपने बैंक खाते से जुड़ी राशि पता चल जाएगी . 

विशेष नोट :- यदि आपको मिस कॉल देने के बाद भी आपके बैंक खाते का बैलेंस नही पता चल रहा है तो आपको पहले SMS फैसिलिटी के लिए खुद को रजिस्टर करवाना होगा . 

कैसे करे Axis Message Service शुरू 

आप अपने बैंक शाखा में जाकर एक्सिस मेसेज सर्विस की सेवाए शुरू करवा सकते है . 

पढ़े :- भारत के सरकारी बैंको की लिस्ट और उनका विवरण 

SMS द्वारा  Axis अकाउंट बैलेंस चेकिंग 

यदि आप SMS के माध्यम से अपने एक्सिस बैंक अकाउंट के बैलेंस की जानकारी चाहते है तो निचे दिए गये नंबर पर मेसेज करे BAL. 

अपने फ़ोन में मेसेज बॉक्स को खोले और फिर इस नंबर पर 5676782 पर मेसेज करे जिसमे लिखा होगा BAL <AC/N> 

मान लीजिये आपका अकाउंट नंबर है 712312312312 तो आपको 5676782 पर मेसेज करना होगा 

 BAL  712312312312 .

ATM द्वारा बैंक बैलेंस चेक करना 

आप अपने एटीएम कार्ड (Debit Card) की मदद से अपने नजदीकी किसी भी एटीएम पर जाकर भी अपने एक्सिस  खाते में बकाया राशि की जानकारी ले सकते है . 

Axis  अकाउंट पासबुक से 

आप अपने AXIS  बैंक की शाखा या फिर Passbook Entry Machine पर जाकर भी अपने पासबुक में एंट्री करवा कर भी बैंक अकाउंट की जानकारी ले सकते है . 

पढ़े :- ATM से कैसे पैसे दुसरे अकाउंट में ट्रान्सफर करे ? 

Axis Banking Apps के द्वारा 

AXIS की ऑफिसियल मोबाइल बैंकिंग एप्प को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके भी आप अपने खाते की जानकारी ले सकते है . मुख्य मोबाइल बैंकिंग Apps है :-  Axis Mobile . Axis Ok

 इस  App को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके आप नेट बैंकिंग (Net Banking) Username और Password की मदद से अपनी Balance Enquiry  जान सकते है . 

AXIS ग्राहक सेवा नंबर से 

इसके अलावा आप AXIS ग्राहक सेवा नंबर ( AXIS  Toll Free Customer Care ) पर भी फ़ोन करके अपने खाते से जुड़ी जानकारी और बैलेंस इन्क्वारी कर सकते है . 

AXIS Toll Free Number - 1800-419-5959 (बैलेंस जांच ) और 1800-419-6969 (मिनी स्टेटमेंट )

AXIS  Mini Statements के लिए SMS 

यदि आपको अपने बैंक खाते की मिनी स्टेटमेंट अपने मोबाइल पर मंगवानी है तो इसके लिए आप निचे वाला मेथड काम में ले सकते है . 

अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से आप SMS करे MINI <Ac/No> और  09717000002 इस नंबर पर भेज दे . 

आपको मेसेज के रूप में मिनी स्टेटमेंट मिल जायेगा . 

आप चाहे तो 1800 419 6969  इस नंबर पर मिस कॉल भी दे सकते है . 

पढ़े : - आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाल सकते है ? 

Conclusion

तो इस आर्टिकल का उद्देश्य था कि यदि आप AXIS Bank के Customer है तो आप किन किन तरीको से अपने बैंक खाते और उसमे जमा राशि की जानकारी ले सकते है . यहा हमने उन सभी तरीको के बारे में बताया है जिससे आप अपने एसबीआई खाते में बकाया राशि की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है . 

आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी  यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

AXIS Bank Account Balance FAQ 

प्रश्न 1 : AXIS Bank Account Enquiry Miss Call नंबर क्या है   ?  

उत्तर  1 : AXIS Bank Account में बैलेंस चेक करने के लिए  आप इस नंबर 1800 419 5959 , 1800 419 5858 पर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिस कॉल दे . 

प्रश्न  2: AXIS Bank Account मिनी स्टेटमेंट नंबर क्या है   ?    

उत्तर 2:  एक्सिस बैंक के Mini Statement के लिए आप 1800 419 6969 पर कॉल करे . 

प्रश्न  3: AXIS Bank कब शुरू हुआ था  ? 

उत्तर 3:  AXIS Bank की शुरुआत UTI के नाम से 1993 में गुजरात से हुई थी . 

बैंकिंग से जुड़े दुसरे आर्टिकल्स 

चेक भुगतान को रोकने के मुख्तय तरीके -  How To Stop Payment of Cheque 

बेयरर चेक क्या होता है? बेयरर चेक कैसे भरे? Bearer Cheque in Hindi 

ATM से Debit Card PIN नंबर यानी की पासवर्ड कैसे बदले ? 

क्या है गोल्ड , क्लासिक और प्लेटिनम कार्ड - डेबिट कार्ड के अलग अलग प्रकार 

State Bank Of India Balance Checking Miss Call Number in Hindi 


Post a Comment

Previous Post Next Post