क्या करे जब ATM Card ख़राब हो जाये तब  

कई बार ऐसा होता है कि हमारा एटीएम कार्ड (Debit Card in Hindi) काम करना बंद कर देता है . आप किसी भी एटीएम मशीन में इसे स्वैप कराये यह आपके अकाउंट में आपको लोग इन होने नही देता . ना ही आप कोई फाइनेंसियल वर्क इसके द्वारा कर सकते है . 

ATM Kharab Ho Jaye to


तब सम्भावना यही हो जाती है कि आपका डेबिट कार्ड खराब हो चूका है . अब ऐसे केस में हमें फिर से नए एटीएम कार्ड की जरुरत होती है जिसके द्वारा हम एटीएम मशीन पर जाकर अपने बैंकिंग कार्य कर सके . 

साथ ही आपको अपने बैंक को यह सूचित भी करना होता है कि आपका ATM Card काम नही कर रहा है और आपको नए एटीएम कार्ड की जरुरत है . 

तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि कैसे आप ख़राब हुए एटीएम कार्ड की जगह दूसरा एटीएम कार्ड प्राप्त कर सकते है . अपने बैंक खाते से जुड़े नए एटीएम कार्ड को कैसे पाए . किस तरह की एप्लीकेशन आपको नए एटीएम कार्ड को पाने हेतु लिखनी है आदि 

पढ़े :- डेबिट कार्ड के अलग अलग प्रकार कौनसे है - Types Of Debit Cards in Hindi 

ख़राब हुए एटीएम का क्या करे ?  

सबसे पहले आप यह कन्फर्म करे की क्या वास्तव में आपका डेबिट कार्ड ख़राब हो गया है . कई बार एटीएम कार्ड की वैलिडिटी ख़त्म हो जाती है तो यह काम नही करता है . कई बार बैंक वाले आपके एटीएम कार्ड को टेम्पररी ब्लाक कर देते है या फिर आपके द्वारा खाता लॉक करवा दिया जता है . 

तो सबसे पहले अपने बैंक ब्रांच में सम्पर्क करे कि किस कारण से आपका कार्ड काम नही कर रहा है .

यदि यह वास्तव में खराब हो गया है बैंक सहायक आपके नए ATM Card के लिए आवेदन करने के लिए कहेंगे .  

नए ATM CARD के लिए Application 

अब चलिए जानते है कि New ATM Card पाने के लिए आपको बैंक में किस तरह की Application Submit करनी होगी .  

प्रार्थना पत्र नए डेबिट कार्ड  को प्राप्त करने  के लिए 

सेवा में , 

शाखा प्रबंध महोदय , 

------------------------ ( अपने बैंक का नाम ) 

--------------------------(अपने बैंक का शहर / गाँव ) 

विषय :- नए एटीएम कार्ड को पाने हेतू आवेदन पत्र 

महोदय , 

सविनय निवेदन है कि मैं मेरा खाता आपके बैंक शाखा में है जिसका अकाउंट नंबर है ....................................... (अकाउंट नंबर लिखे ) . कुछ दिनों से मेरा ATM Card किसी भी एटीएम मशीन पर कार्य नही कर रहा है . शायद इसमे कोई प्रॉब्लम आ रही है . 

इसलिए आपसे निवेदन है कि  मुझे जल्दी ही नया एटीएम कार्ड दिलवाया जाए .

आपका बहुत बहुत आभार . 

धन्यवाद 

 

प्रार्थी 

नाम .................................(आपका नाम ) 

खाता संख्या ..................................(आपका बैंक खाता नुम्बर )

मोबाइल नंबर ...................................(आपके मोबाइल नंबर )  

हस्ताक्षर ............................................(अपने हस्ताक्षर करे )

पढ़े :- ATM से कैसे करे डेबिट कार्ड का पिन चेंज 

क्या नया एटीएम कार्ड लेने पर कोई शुल्क लगता है ? 

जी हां , जब आप नए एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करते है तो बैंक आपसे उसके लिए एक शुल्क लेता है . पुराने कार्ड को बदलकर दुसरे एटीएम कार्ड को देने का चार्ज अलग अलग बैंको में अलग अलग हो सकता है . 

यह चार्ज 150 से 300 बीच में हो सकता है , सटीक जानकारी के लिए आप अपने बैंक की शाखा में सम्पर्क करे जहा आपका बैंक खाता है . 

नया कार्ड इशू होने पर NEW ATM Charge आपके बैंक खाते से कट जायेगा . 

नेट बैंकिंग से भी कर सकते है Apply For NEW ATM 

आप चाहे तो अपने नेट बैंकिंग अकाउंट से भी New ATM के लिए अप्लाई कर सकते है . 

इसके लिए आप अपने यूजरनेम और पास्वोर्ड से अपने बैंक की वेबसाइट में लोग इन करे और फिर सर्विसेज में आपको Apply For New ATM Card का आप्शन मिलेगा . 


कैसे शुरू करे अपना नया ATM Card 

नया एटीएम कार्ड मिलने के बाद सबसे पहले आपको इसे एटीएम मशीन में लगाकर इसका नया पिन जनरेट करना होगा . 

इसके बाद आप यदि मोबाइल बैंकिंग एप्प का प्रयोग करते है तो आपको फिर से डेबिट कार्ड की डिटेल्स उसमे देगी होगी जिससे कि आप सही तरीके से मोबाइल बैंकिंग कर सके . 

पढ़े - What is UPI ID in Hindi - यूपीआई आई डी कैसे बनाते  है 

Conclusion :- 

तो दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना कि किस तरह आप बैंक से ख़राब हुए ATM Card की जगह नया एटीएम कार्ड पा सकते है . इसके लिए किस तरह का आवेदन आपको करना होगा . नए ATM Card को पाने का शुल्क कितना होता है आदि . 

आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

बैंकिंग से जुड़े अन्य पोस्ट 

बैंक चेक कितने प्रकार के होते है - Types of Bank Cheques 

भारत के सरकारी बैंक कौन कौन से है -  Know Govt.  PSU Banks List In  Hindi  

What is Aadhar Seeding in Hindi - आधार सीडिंग क्या होती है और इसके क्या फायदे है 

कांटेक्टलेस कार्ड क्या होता है जाने इसके फायदे और नुकसान - Contactless Card in Hindi 

पेन कार्ड के साथ कैसे करे आधार कार्ड को लिंक - यह है सरल स्टेप्स 


Post a Comment

Previous Post Next Post