Bank Cheque Ke Prakar || बैंक चेक कितने प्रकार के होते है || Types Of Bank Cheques in Hindi
चेक बुक से तो आप सभी परिचित होंगे पर क्या आप जानते है चेक कितने प्रकार के होते है और अलग अलग प्रकार के चेक का क्या काम होता है . यदि नही तो यह आर्टिकल ध्यान से पढ़िए क्योकि यहा हम बताने वाले है अलग अलग तरह के बैंक चेक के बारे में .
चेक भुगतान का वो साधन है जो बैंक देता है और जिसके माध्यम से हम अपने बैंक खाते से पैसा निकाल सकते है या किसी अन्य को पैसा दे सकते है .
अब चलिए जानते है कि बैंक चेक कितने तरह के होते है और इन्हे कब और कैसे काम में लिया जा सकता है .....
1- आर्डर चेक (Order Cheque )
आर्डर चेक को व्यक्ति बैंक में जाकर भुनवा सकता है या फिर अपने अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर करा सकता है .
2- वाहक चेक (Bearer Cheque )
यह सबसे सिंपल तरह का चेक होता है जिसमे छिपे हुए अक्षरों में Bearer लिखा होता है . जो भी व्यक्ति इसे बैंक में ले जाता है बैंक उसे बिना किसी पूछतास के भुगतान कर देता है . यह मुख्य रूप से बैंक से नगदी निकालने के लिए काम में आता है . इसे धारक चेक के नाम से भी जाना जाता है . इसका सबसे बड़ा नुकसान यह है कि यह आपसे खो जाये तो प्राप्त करने वाला भी बैंक में जाकर आपके पैसे निकला सकता है .
पढ़े : बैंक में निकासी पर्ची क्या होता है ? What is Cash Withdrawal Slip ?
3- क्रॉस्ड चेक (Crossed Cheque )
क्रॉस्ड चेक में चेक के बायीं तरफ दो समान्तर टेढ़ी लाइन बनी हुई होती है जिसमे a/c payee भी लिखा होता है . यह उसी अकाउंट में भुनाया जाता है जिसके नाम का यह चेक है . यह सबसे सुरक्षित चेक में से एक होता है .
4- ओपन चेक (Open Cheque )
इसे ओपन या खुला चेक भी कहते है , इसे कोई भी व्यक्ति भुना सकता है जिसके यह हाथ में है .
5- पोस्ट डेटेड चेक (Post Dated Cheque )
पोस्ट डेटेड चेक एक विशेष खूबी वाला चेक होता है जिसमे डेट आगे की डाली जाती है . इस डेट में बाद ही इसे भुनाया जा सकता है . मान लीजिये मैंने किसी व्यक्ति को 10 May 2022 की डेट का चेक दिया है तो वो इस तारीख से पहले इस चेक को भुना नही सकता है .
पढ़े : Post Dated Cheque क्या होता है ? पोस्ट डेटेड चेक कैसे बनाते है ?
6- सेल्फ चेक (Self Cheque )
इस तरह के चेक से हम नगदी अपने बैंक शाखा से निकला सकते है . इसमे Pay वाले कॉलम में आपको SELF लिखना होता है और फिर स्वयम को बैंक में जाकर सेल्फ चेक के माध्यम से नगदी निकालनी होती है .
SELF Cheque से जुडी हिंदी जानकारी - सेल्फ चेक कैसे भरते है
7- ट्रैवेलर्स चेक (Travelers Cheque )
जैसा की नाम से ही पता चल रहा है कि इस तरह का चेक यात्रियो के लिए जारी किया जाता है जो यात्रा में नगदी ना ले जाकर यह Travelers Cheque ले जाते है . यह चेक Universally Accepted Currency होती है जो हर बैंक में स्वीकार्य होती है . इस चेक की कोई टाइम वैलिडिटी भी नही होती है इसलिए आप इसे एक यात्रा के बाद दूसरी यात्रा में भी काम में ले सकते है . आप चाहे तो जब आपकी यात्रा ख़त्म हो जाये और आपको इसकी जरुरत ना हो तो आप फिर से अपने बैंक में जाकर इसे Encase करवा सकते है .
पढ़े :- Cheque Bounce (चेक बाउंस ) क्या होता है ? चेक बाउंस होने पर क्या करे ?
8- बैंकर चेक (Banker Cheque )
इस तरह के चेक को बैंक ग्राहक की तरफ से जारी करता है जिसका भुगतान बताये गये व्यक्ति को उसी शहर में किया जाता है जितना अमाउंट चेक में लिखा गया है .
9- बासी चेक (Stale Cheque )
बासी चेक या स्टेल चेक उसे कहते है जो अपनी वैधता को खो देता है या अपनी वैलिडिटी टाइम ख़त्म कर देता है . अमूमन एक चेक पर दी गयी तारीख के 3 महीने बाद वो चेक यदि भुनाया नही गया हो तो वो अपनी वैधता खो देता है , ऐसे केस में इस तरह के चेक को Stale Cheque बोला जाता है .
उदाहरण के तौर पर आपको किसी ने चेक दिया जिस पर चेक जारी होने की तारीख थी 1 जनवरी 2021 , अब आप इस चेक को भुनाना भूल गये और फिर आप 5 अप्रैल को इसे बैंक में लगा रहे है . तब बैंक चेक करता है कि यह चेक तो 3 महीने से ज्यादा पुराना हो चूका है तब यह चेक आपको कोई पेमेंट नही करेगा और यह Stale Cheque कहलायेगा .
Conclusion :-
तो दोस्तों यह था हमारा बैंकिंग से जुड़ा Article - Types Of Cheques In Hindi - बैंक चेक कितने प्रकार के होते है . कौनसा चेक किस काम अत है . हमने आपको बताया कि स्टेल चेक , बैंकर चेक , पोस्ट डेटेड चेक , सेल्फ चेक , आर्डर चेक , बेयरर चेक क्या होते है और कैसे लिखे जाते है .
आशा करता हूँ कि इस आर्टिकल के माध्यम से आपको यह जानकारी अच्छे से समझ आ गयी होगी .
आशा है यह पोस्ट आपको जरुर पसंद आई होगी , इसे हम भविष्य में भी अपडेट करते रहेंगे इसलिए समय समय पर हमारी वेबसाइट Tech Gyan को जरुर विजिट करते रहिये .
यदि पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया वेबसाइट पर जरुर शेयर करे .
बैंक से जुड़े दुसरी रोचक आर्टिकल्स
पढ़े :- नेट बैंकिंग ( Internet Banking ) क्या होती है और इसे कैसे काम में लेते है
पढ़े :- Credit Card क्या होता है और Credit Card के क्या फायदे होते है
पढ़े :- बिना इन्टरनेट और बिना Smartphone कैसे करे UPI Payment
Post a Comment