Whatsapp पर Disappearing Message क्या होता है ? 

व्हात्सप्प बहुत ही फेमस मैसेंजर है जिसके द्वारा आप किसी भी व्हात्सप्प यूज़र को मल्टीमीडिया मेसेज भेज सकते है . आये दिन व्हात्सप्प को मैनेज करने वाली मेटा टीम इसमे ज्यादा से ज्यादा अच्छी सर्विस के लिए अपडेटस लाती रहती है . इसी अपडेट में से एक है - व्हात्सप्प डिसअपीयरिंग मेसेज फीचर  (Whatsapp  Disappearing Message  ) .

Whatsapp Disappearning Messages kya hai

तो आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि Whatsapp Disappearing Message Feature Kya Hai और उसे हम कैसे काम में ले सकते है .  

जाने  Whatsapp  Disappearing Message को 

व्हात्सप्प का वो फीचर जिसके द्वारा आप यह तय कर सकते है कि कितने दिन बाद व्हात्सप्प मेसेज अपने आप डिलीट हो जाये . ऐसे मेसेज को हम गायब हो जाने वाले मेसेज भी कहते है . 

यह आपके ऊपर निर्भर करता है की आप किसी पर्टिकुलर Whatsapp कांटेक्ट या ग्रुप के लिए यह सेटिंग लगाना चाहते है या नही और यदि लगाना चाहते है तो कितने दिनों बाद उनके मेसेज अपने आप डिलीट हो जाये . 

Whatsapp  Disappearing Message की सेटिंग कैसे करे ? 

आप किसी भी पर्टिकुलर व्यक्ति के लिए Whatsapp Disappearing Messages की सेटिंग कर सकते है . इसके द्वारा आप चुन सकते है कि आप एक समय के बाद वो मेसेज आटोमेटिक रिमूव हो जाये या नही . 

By Default आपके सभी Whatsapp Contacts के Messages  पर Disappearing Feature Off होता है जिसे आप सेटिंग के द्वारा बदल सकते है . 

Whatsapp Disappearing Messages को शुरू करने के लिए हम आपको निचे स्टेप बाई स्टेप जानकारी दे रहे है . 

Step 1 : सबसे पहले आप अपने Whatsapp App को खोले और उस Contact पर टैब करे .

Step 2 : इसके बाद दाई तरफ ऊपर आपको तीन डॉट दिखेंगे , उसे टच करके इस कांटेक्ट की सेटिंग को खोल ले 

Three Dots on Whatsapp

Step 3 : इसके बाद View Contact पर टैब करे .

Step 4 : इसके बाद थोडा सा स्क्रॉल करके निचे देखे आपको Disappearing Message का आप्शन दिख जायेगा  .

Disappearing Message

Step 5 : इसी Option के द्वारा आप  Disappearing Message की Setting कर सकते है . 

Step 6 : इस आप्शन पर टैब करने से एक नयी स्क्रीन आएगी जहा आपसे पूछा जायेगा कि आप इस कांटेक्ट पर्सन के मेसेज कितने दिनों बाद गायब करना चाहते है . 

आप्शन में Off , 24 Hours , 7 Days , 90 Days होंगे . 

Disappearning message


यदि आप  24 Hours चुनते है तो एक दिन बाद इस व्यक्ति के चैट स्क्रीन  सभी मेसेज आटोमेटिक ही गायब हो जायेंगे .

यदि आप  90 Days का विकल्प चुनते है तो ये सभी मेसेज 3 महीने बाद डिलीट होंगे . 

क्या होता है व्हात्सप्प पेमेंट - कैसे करे इससे ऑनलाइन पेमेंट 

विशेष नोट - जब आप व्हात्सप्प पर किसी कांटेक्ट के लिए  Disappearing Feature को On कर देते है तो आपको उस व्यक्ति के चैट बॉक्स में Disappearing Feature On का Notification दिखना शुरू हो जाता है . 

disappearing Notification

व्हात्सप्प ग्रुप में Disappearing Messages की सेटिंग 

दोस्तों व्हात्सप्प Disappearing Feature को आप किसी Whatsapp Group के साथ भी लगा सकते है क्योकि सबसे ज्यादा मेसेज Whatsapp Group में ही आते है जिन्हें टाइम टू टाइम ऑटो क्लीन करना जरुरी होता है . 

यहा ध्यान रखने वाली बात यह है कि सिर्फ Whatsapp Group Admin ही उस ग्रुप के Disappearing Message को शुरू कर सकता है और उसकी सेटिंग कर सकता है . 

बाकी ग्रुप के मेम्बेर्स सिर्फ इस Notification को देख सकते है . जैसे कि आप निचे की फोटो में देख सकते है . 

मैं इस ग्रुप के सिर्फ मेम्बर हूँ , एडमिन नही तो मैं सिर्फ डिसअपीयरिंग मेसेज की सेटिंग देख सकता हूँ . 

Disappearning whatsapp group message

ग्रुप एडमिन कैसे करे Disappearing Feature की सेटिंग 

यदि आप किसी Whatsapp Group के Admin है तो आप अपने उस ग्रुप में Disappearing Message को शुरू कर सकते है और उसका टाइम भी Decide कर सकते है . 

- सबसे पहले अपने ग्रुप को सर्च करके उसे ओपन करे , फिर तीन डॉट पर क्लिक करके Group Info में जाए . 

- अब नयी स्क्रीन खुलेगी जिसमे थोडा स्क्रॉल करके निचे आपको  Disappearing Message का आप्शन दिख जायेगा . 

- इस आप्शन पर क्लिक करके आप Message Disappearing  का समय चुन सकते है . 

इस तरह कोई भी ग्रुप एडमिन अपने व्हात्सप्प ग्रुप में Disappearing  फीचर को लागु कर सकता है . 

Whatsapp  Disappearing Message के फायदे 

इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा है कि यह व्हात्सप्प के साथ साथ आपके फोन पर पड़ने वाले एक्स्ट्रा लोड को कम करता है जिससे की आपका फोन हैंग नही होता और बहुत तेज चलता है . 

यदि आपने अपने Whatsapp में Disappearing  Feature को चालू कर रखा है तो यह टाइम टू टाइम पुराने मेसेज को डिलीट करता रहेगा जिससे की व्हात्सप्प का लोड टाइम कम हो जायेगा . 

Whatsapp के  Disappearing Feature के On होने से जब आप व्हात्सप्प का बैकअप (Whatsapp Backup ) लेना चाहेंगे तो एक छोटी फाइल ही बनेगी जिसे गूगल ड्राइव पर सेव करने में ज्यादा समय नही लगेगा . 

यह बहुत ही लचीला फीचर है जिसे आप अपने हिसाब से बदल सकते है यानी की मेसेज 1 दिन बाद , 7 दिन बाद , 1 महीने के बाद या फिर 3 महीने के बाद डिलीट हो सके , इसकी सेटिंग आप खुद कर सकते है . 

FAQ 

प्रश्न 1 मेरे स्मार्टफोन के व्हात्सप्प में यह Disappearing Message का आप्शन नही आ रहा है ? 

उत्तर 1 यदि आपके स्मार्टफोन में Disappearing Message का आप्शन नही दिख रहा है तो आप सबसे पहले अपने Whatsapp को अपडेट कर ले और फिर से इसे स्टार्ट करे . 

प्रश्न 2 क्या Disappearing Message को डिलीट होने के बाद फिर से पाया जा सकता है  ? 

उत्तर 2 दोस्तों सबसे पहले तो Disappearing Message उन्ही कांटेक्ट के साथ ऐड करे जो इम्पोर्टेन्ट ना हो , कभी भी मोस्ट इम्पोर्टेन्ट चैट कांटेक्ट के साथ आप इसे Enable ना करे वरना डिलीट हुए मेसेज को आप पा नही सकते है . 

Conclusion 

तो दोस्तों इस लेख के माध्यम से आपने जाना कि Whatsapp Disappearing Message क्या होता है और इसे हम कैसे चालू कर सकते है . साथ ही आपने जाना कि Whatsapp Disappearing Message के क्या Benefits है . 

आशा करता हूँ इससे  जुड़े इस आर्टिकल (Whatsapp Disappearing Message in Hindi   ) के द्वारा आप यह पूरा प्रोसेस समझ गये होंगे 

 यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

व्हात्सप्प से जुड़ी अन्य पोस्ट 

WhatsApp पर हाई क्वालिटी Photo कैसे भेजे - How to Send HD Images in Whatsapp 

व्हात्सप्प स्टेटस को किसी व्यक्ति के लिए कैसे Hide करे ? 

Whatsapp से अपनी लाइव लोकेशन कैसे भेजे - How To Share Live Location via Whatsapp  

बड़े कमाल का है Whatsapp Star Message - अपने Favorite Messages की ऐसे बनाये लिस्ट  

किसी का Whatsapp स्टेटस कैसे Download करे ? 


Post a Comment

Previous Post Next Post