एक आधार कार्ड से कितनी सिम ली जा सकती है ?

Main Kitni Sim Le Sakta hun Ek Aadhar Se .  आप  आधार कार्ड से जो फोन में लगने वाली सिम निकलाते है , उसे लेकर TRAI ( टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने नये नियम निकाल दिए है . यह नियम आपको जानना जरुरी है क्योकि आप भी सिम काम में लेने वाले के मोबाइल उपभोगता है . Trai आपको एक लिमिट तक ही आपके आधार कार्ड से सिम निकलाने की अनुमति देता है और यदि आप इससे ज्यादा सिम निकलाते है तो आप को सजा और दंड दे सकता है . अत: ध्यान से पढ़े यह आर्टिकल और समझे इसके नियम . 

    आधार कार्ड से सिम


    इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेंगे कि आधार कार्ड की मदद से आप कितनी सिम निकाल सकते है ?  साथ ही आप जानेंगे कि कैसे आप पता करे कि आज तक आपके आधार से कितनी सिम कार्ड निकाली जा चुकी है 

    हम जानते है कि KYC के दौरान टेलिकॉम कंपनियों को यह जानना बहुत जरुरी है कि वो सिम किस व्यक्ति को दे रही है और उसके वेरीफाई डॉक्यूमेंट वो अपने पास रखती है . ऐसे में सबसे जरुरी डॉक्यूमेंट होता है आधार कार्ड . इसके बेस पर आपको नयी सिम दी जाती है .  तो आइये जाने - How Many Sim Cards Numbers Can You Get From One Aadhar Card in Hindi .  

    पढ़े :- आधार कार्ड में घर बैठे कौनसे बदलाव कर सकते है - Online Aadhar Card Update Self Update 

    एक आधार कार्ड से कितनी सिम ली जा सकती है ?

    आप अपने आधार कार्ड (Aadhar Card in Hindi ) से 9 बार सिम निकला सकते है . पर ये 9 सिम एक ही टेलिकॉम ऑपरेटर (Telecom Operator) की नही होगी . आपको अलग अलग टेलिकॉम ऑपरेटर की सिम लेनी पड़ेगी . आप एक  टेलिकॉम ऑपरेटर की ज्यादा से ज्यादा 6 सिम निकला सकते है . बाकी की 3 सिम आपको दुसरे ऑपरेटर की लेनी होगी . 

    1 नंबर ही होगा आधार से लिंक 

    मान लीजिये आपने 6 सिम अपने आधार कार्ड से निकला ली है , पर आप उन सबकी अपने आधार कार्ड से लिंक नही कर सकते है . आपको उन सिमो में से एक मुख्य सिम नंबर को ही आधार से जोड़ने का हक़ दिया जायेगा. 

    क्योकि आधार वेरिफिकेशन के समय जो अथॉरिटी के लिए मेसेज भेजा जाता है वो एक ही नंबर पर जायेगा , यदि आप 1 से ज्यादा नंबर अपने आधार से लिंक करवाते है तो मेसेज कंफ्यूज हो जायेगा कि उसे किस मोबिल नंबर पर जाना  है .  

    इसलिए आपको अपनी मुख्य सिम से ही अपने आधार कार्ड को लिंक करवाना चाहिए जिससे की आपको आधार वेरिफिकेशन से जुड़े सभी मेसेज उसी सिम पर मिल सके . 

    कैसे पता करे कि आधार कार्ड से कितनी सिम निकाली गयी है ?

    यदि आप  नयी सिम अपने आधार कार्ड से निकलाने जा रहे है तो आपको यह भी पता होना चाहिए कि आज तक आपके आधार कार्ड को  KYC को पूर्ण करने के लिए कितनी बार काम में लिया गया है या फिर यूँ कहे की आपके आधार कार्ड से कितनी सिम आप या कोई अन्य निकाल चूका है . 

    सरकार ने इस सन्दर्भ में आपको जानकारी देने के लिए एक ऑनलाइन सर्विसेज निकाली है जिसके द्वारा आप घर बैठे फोन या कंप्यूटर की मदद से ऑनलाइन यह जानकारी निकाल सकते है कि आपके आधार कार्ड से कितनी सिम निकाली गयी है . 

    इसके लिए आपको निचे वाली स्टेप्स को फॉलो करना है . 

    DoT की एक वेबसाइट आपकी मदद करेगी . इस वेबसाइट का नाम है Telecom Analytics for Fraud Management & Consumer Protection . यह  टेलिकॉम से जुड़े कस्टमर्स की भलाई और उन्हें फ्रॉड से बचने के लिए बनाई गयी है . 

    स्टेप 1 सबसे पहले दिए गये लिंक से इस वेब पोर्टल को खोले 

    https://sancharsaathi.gov.in

    या 

    https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/

    आधार कार्ड से सिम की जानकारी


    स्टेप 2 Enter Your Mobile Number में अपने मोबाइल नंबर डाले . कैप्चा कोड भरे  उसके बाद Send OTP पर क्लिक करे . 

    स्टेप 3 इसके बाद आपके पास एक मोबाइल SMS आएगा , जो आपको इसी Website पर डालकर वेरीफाई करना है .  यह OTP सिर्फ 10 मिनट तक ही काम करेगा  . 

    स्टेप 4 सही ओटीपी डालने पर नया पेज खुलेगा जहा लिखा होगा - List Of Mobile Numbers Registered on this IDs . 

    यहा से आप देख सकते है कि आपके Aadhar Card से कितनी Mobile Sim निकल चुकी है . 

    Aadhar Sim FAQ

    प्रश्न 1 क्या मोबाइल फोन की सिम लेने के लिए आधार ही जरुरी है ? 

    उत्तर 1 जी , नही यह जरुरी नही की आप सिर्फ आधार कार्ड से ही सिम निकला सकते है . आप चाहे तो कोई सरकारी मान्यता प्राप्त पहचान पत्र (Pahchan Patra in Hindi ) की फोटोकॉपी लगा सकते है जिसमे आपका एड्रेस आता हो . जैसे वोटर आईडी कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस आदि  ? 

    प्रश्न 2 एक आधार कार्ड से आप कितनी सिम निकला सकते है ?  

    उत्तर 2 एक आधार कार्ड से आप अब ज्यादा से ज्यादा 9 सिम निकला सकते है ? 

    प्रश्न 3 सिम निकलाने के लिए पहचान पत्र क्यों लिए जाते है ? 

    उत्तर 3 सिम कार्ड देने के लिए आपकी पहचान को सत्यापित करने के लिए आपसे पहचान पत्र मांगे जाते है जो KYC (Know Your Customers ) के लिए जरुरी होती है  ? 

    प्रश्न 4 सिम कितने प्रकार की होती है ? 

    उत्तर 4 सिम अलग अलग केटेगरी में अलग अलग प्रकार की होती है जैसे कि प्रीपेड और पोस्टपेड वैसे ही साइज़ के अनुसार सिम होती है  Standard size, Micro Size और Nano Size आदि 

    Conclusion 

    सिम से जुड़े इस आर्टिकल में आपने जाना कि आप एक आधार कार्ड से कितनी  सिम कार्ड (Sim Card ) निकला सकते है .  साथ ही आप कैसे चेक करे कि आज तक आपके आधार से कितनी सिम निकाली गयी है . 

     आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

     

    Post a Comment

    Previous Post Next Post