कैसे ले कंप्यूटर या लैपटॉप से स्क्रीनशॉट ?

How to Take Screenshot in Computer Or Laptop in Hindi .  

दोस्तों आज का युग कंप्यूटर युग है और हर काम लगभग लगभग कंप्यूटर की सहायता से हो गया है . जानकारी खोजने का यह बहुत ही पोपुलर माध्यम बन गया है . कई बार हमें कंप्यूटर पर ऐसी जानकारी मिल जाती है जिसमे हम सेव करना चाहते है जिसमे हम बाद में काम में ले सके या फिर अपने किसी जानकार को शेयर कर सके . 

कैसे ले कंप्यूटर से स्क्रीनशॉट


इसी क्रम में जरुरी हो जाता है कंप्यूटर या लैपटॉप से स्क्रीनशॉट लेना . 

    क्या होता है स्क्रीनशॉट - What is Screenshot ? 

    जैसा की नाम से आपको समझ आ रहा होगा कि जो चीज हमारी स्क्रीन पर करंट समय में आ रही है , उसकी फोटो को कैप्चर करना ही स्क्रीन शॉट कहलाता है . 

    इसके लिए आप अपने Keyboard में प्रिंट स्क्रीन बटन (Print Screen  Button) को काम ले सकते है . इस Key पर Prt Scr SysRq लिखा होता है . 

    यह स्पेशल Key सिर्फ स्क्रीन पर दिख रही विसुअल्स को As IT Is Capture करती है और RAM में स्टोर कर लेती है . 

    उसके बाद आप फोटो मेकिंग किसी भी एप्लीकेशन जैसे MS Paint या Adobe Photoshop आदि  में Paste करके स्क्रीन शॉट को सेव कर सकते है . 

    किसी भी Image की Size को Compress कैसे करे ऑनलाइन 

    ऑनलाइन QR Code को कैसे Read करे ? 

    Window 7, 8 , 10 में कैसे ले स्क्रीनशॉट ? 

    Computer Window  Me Screenshot Lene ka Trika  

    विंडो के इन सभी वर्शन में आप कीबोर्ड पर लगी हुई Key Prt Scr SysRq से स्क्रीन शॉट ले सकते है . 

    मान लीजिये आपको किसी वेबसाइट के किसी पेज का स्क्रीन शॉट लेना है तो आप सबसे पहले उस वेब पेज को ब्राउज़र में खोल ले . 

    इसके बाद जब स्क्रीन शॉट लेना है तो उस समय प्रिंटस्क्रीन Key को प्रेस कर दे . 

    Print Screen Key


    आपको दिखेगा नही पर प्रिंटस्क्रीन आ चूका है . 

    अब आप फिर MS PAINT को खोले और एक न्यू फाइल बनाये  और फिर  Ctrl +V या Paste करके आप स्क्रीनशॉट की फोटो ले सकते है . 

    MS Paint


    इसे फिर अपने किसी लोकेशन पर सेव कर ले . 

    इस तरह आपने सीखा की Window 7,8, 10 ,11 में आप कैसे किसी भी चीज का स्क्रीनशॉट ले सकते है . 

    ध्यान रखे :-  

    1 ) यदि आप Print Scrn को काम में लेते है तो यह पुरे विंडो स्क्रीन की कॉपी कर लेता है . 

    2) पर यदि आप ALT+ Print Scrn काम लेते है यानी की Alt key के साथ स्क्रीन शॉट key को साथ दबाकर स्क्रीन शॉट लेते है तो यह सिर्फ एक्टिव डायलॉग बॉक्स की ही स्क्रीनशॉट लेता है . 

    पढ़े :- किसी मोबाइल नंबर से कैसे पता करे उसकी लोकेशन 

    MAC में स्क्रीनशॉट लेने का तरीका  ? 

    Mac Pro Apple Me Kaise Le Screen Shot 

    यदि आप एप्पल कंपनी के Mac में स्क्रीनशॉट लेना चाहते है तो निचे दी गयी स्टेप्स को काम में ले . 

    - Shift + Command + 3 को प्रेस करके आप APPLE MAC में स्क्रीन शॉट ले सकते है . इससे आप फुल स्क्रीन screenshot ले सकते है . 

    - Shift + Command + 4 को प्रेस करके आप अपने हिसाब से उतनी स्क्रीन का ही स्क्रीनशॉट ले सकते है जितना आप चाहते है . 

    जब आप Shift + Command + 4 को प्रेस करते है तो Selecting Sqaure Arrow Appear हो जाता है जिसे आप प्रेस और ड्रैग करके अपना पसंदीदा पार्ट सेलेक्ट कर सकते है . 

    यहा सबसे अच्छी बात यह है कि आपको यह स्क्रीन शॉट अपने आप सेव हो जाता है . , विंडो की तरह आपको MS PAINT में PASTE और SAVE  करने की जरुरत नही है . 

    स्क्रीन शॉट टूलबार से 

    Apple MAC में आप स्क्रीनशॉट टूलबार से भी बहुत ही बेहतरीन तरीके से स्क्रीनशॉट ले सकते है . 

    इसके लिए आप Shift + Command + 5 प्रेस करे 

    Screenshot Toolbar

    अब फोटो के अनुसार एक Print Screen Toolbar स्क्रीन में निचे की तरफ दिखना शुरू हो जाएगी जिसके द्वारा आप बहुत सारे Features के साथ स्क्रीनशॉट ले सकते है . 


    Snipping Tool Se Screenshot Kaise Le


    Snipping Tool Window का बहुत ही बेहतरीन फीचर है जिसकी मदद से आप अपने हिसाब से स्क्रीनशॉट ले सकते है . 

    * आप Window Search में Snipping Tool को फोटो के अनुसार सर्च करे . 

    Snipping Tools

    * इसके बाद इसे ओपन कर ले . 

    * यहा आपको New Button पर क्लिक करना है उसके बाद आप स्क्रीन का वो पार्ट चुन सकते है जिसका आपको स्क्रीन शॉट लेना है . 

    New Snap

    * अब + का निशान आ जायेगा , उसके बाद माउस से प्रेस और ड्रैग करके उस पार्ट को चुन ले . 

    * उसके बाद Save Snap पर क्लिक करके इसे सेव कर ले . 

    Save Snap



     Conclusion 

    इस कंप्यूटर से जुड़े आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना कि कैसे आप कंप्यूटर या लैपटॉप में स्क्रीनशॉट ले सकते है . 

    हमने यहा विंडो और मैक दोनों ही टाइप के ऑपरेटिंग सिस्टम में आपको स्क्रीनशॉट लेना सीखाया है . 

    आशा करता हूँ इससे  जुड़े इस आर्टिकल (Computer / Laptop Me Screenshot Kaise Le ? ) और यह किसलिए काम में लिया जाता है  .  

     यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

    और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

    आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

    सिम लॉक किसे कहते है और PUK नंबर से कैसे खुलती है सिम ? 

    फ़ोन की स्पीड को बढाने वाले ये 4 ऐप्स , आज ही डाले फोन में 

    क्यों फोन में होता है ब्लास्ट - क्यों स्मार्टफोन पकड लेते है आग 

    एंड्राइड फोन की कैश फाइल क्या होती है और कैश फाइल को क्लियर कैसे करे ?

    क्या है ऑनलाइन क्लाउड  स्टोरेज , जाने फायदे और नुकसान 

    GPS क्या है? जीपीएस कैसे काम करता है? इसके क्या फायदे है - What is GPS in Hindi 

    स्मार्टफोन में स्क्रीन लॉक लगाने के 4 तरीके - How to Lock Smartphone Screen 

    Post a Comment

    Previous Post Next Post