APN सेटिंग क्या होती है ? मोबाइल में APN सेटिंग कैसे की जाती है ? 

आपने कभी ना कभी फ़ोन में इन्टरनेट चलाने के लिए APN सेटिंग तो जरुर देखी होगी . APN यानी की Access Point नेम वो सेटिंग होती है जो फोन में इनस्टॉल करने पर ही सिम से आप इन्टरनेट चला सकते है . 

दोस्तों टेक्नोलॉजी अब बहुत अच्छी हो गयी है और आज आप जब पहली बार सिम अपने स्मार्टफोन में इन्सर्ट करते है तो सिम आटोमेटिक ही बेस्ट से बेस्ट एपीएन सेटिंग इनस्टॉल कर लेता है . 

APN एक तरह की नेटवर्क सेटिंग होती है जो कि एक गेटवे बनाती है जो  GPRS , GSM , 3G, 4G, 5G आदि मोबाइल नेटवर्क को दुसरे कंप्यूटर नेटवर्क से जोड़ने का काम करती है . 

एंड्राइड फोन की कैश फाइल क्या होती है और कैश फाइल को क्लियर कैसे करे ?

APN के द्वारा सही IP एड्रेस को खोजा जाता है जो की नेटवर्क में उस डिवाइस को आइडेंटिटी करता है . 

जबकि पहले यह सेटिंग कई बार हमें खुद को करनी पड़ती थी वो भी कस्टमर केयर अधिकारी से बात करके . 

आज हम इस आर्टिकल में पढेंगे मोबाइल नेटवर्क से जुड़ी बहुत ही जरुरी सेटिंग APN के बारे में . 


APN Setting kise Kahte hai



APN की फुल फॉर्म :- 

APN की Full Form होती है - एक्सेस पॉइंट नेम (Access Point Name ) .  यह एक Network Setting है जो टेलिकॉम सर्वर  के डाटा को आपके सिम कार्ड के साथ कनेक्ट करवाती है .  

GPS क्या है? जीपीएस कैसे काम करता है? इसके क्या फायदे है - What is GPS in Hindi 

APN के तीन रूप 

Types Of APN दोस्तों एक सिम के लिए एक नही बल्कि 3 अलग अलग तरह की APN सेटिंग होती है . यह तीनो APN सेटिंग का अलग अलग काम होता है . 

1 ) इन्टरनेट के लिए 

2) MMS के लिए

3)  Web के लिए . 

Mobile में APN Setting कैसे करे ? 

मोबाइल में APN सेटिंग करने के लिए आप सबसे पहले Phone की Setting में जाए . 

उसके बाद आप Sim Setting में जाये जो अलग अलग फोन में अलग अलग नाम से है . मेरा फोन ड्यूल सिम वाला है तो इसमे लिखा आता है . Dual Sim And Mobile Network

इस आप्शन को टैब करके ओपन कर ले . 

इसके बाद उस सिम को चुने जिसकी आपको APN Setting करनी है . 

मान लीजिये Vodaphone की सिम है तो उस टेलिकॉम कंपनी के नाम पर टैब कर दे . 

इसके बाद उससे जुड़े बहुत से आप्शन दिखना शुरू हो जायेंगे . 

अब निचे आपको फोटो के अनुसार Access Point Name का आप्शन दिखेगा जिसे क्लिक कर खोल ले . 

Access Point Name Setting

एक्सेस पॉइंट नेम को टैब करने पर एक नयी स्क्रीन खुलेगी जो आपके सिम के APN Setting को शो करेगी . 

Apn Vodaphone

चुकी मेरी सिम VI की है तो सेटिंग में VI से जुड़ा APN आ रहा है . यह सेटिंग एरिया वाइज अलग अलग हो सकती है . 

निचे आपको Reset का आप्शन दिख रहा होगा . यदि आप Reset का बटन प्रेस करते है तो फिर से New APN सेटिंग इनस्टॉल हो जाएगी . 

यदि आप खुद ही नयी APN Setting करना चाहते है तो ऊपर वाली फोटो में आपको ऊपर दाई तरफ + का निशान दिख रहा होगा , उस पर क्लिक कर सकते है . 


APN कैसे काम करता है ? 

APN यानि की वो सेटिंग होती है जिसके होने के बाद सिम कार्ड नेटवर्क के जरिये इन्टरनेट को प्राप्त कर आपके डिवाइस में उसे चला देता है . आपने कई बार गौर किया होगा कि जब आपके फोन में इन्टरनेट धीरे चल रहा हो या नही चल रहा हो तो आप कस्टमर केयर में बात करते है . तब आपके सिम की  टेलिकॉम कंपनी के कस्टमर केयर अधिकारी आपको फिर से नया APN सेटिंग भेजते है जो आपको इनस्टॉल करनी होती है . 

90% केस में तो यह अपने आप ही इनस्टॉल हो जाती है . और उसके बाद आप अपने फोन में बहुत तेज इन्टरनेट का प्रयोग कर सकते है . 

तो इस तरह आपने जाना कि फास्ट नेट को फ़ोन में प्रयोग में लेने के लिए सही APN Setting बहुत जरुरी होती है . 

खोये हुए फोन को कैसे पाए - How to Find Lost Phone in Hindi 

New APN कैसे Create करते है ? 

यदि आप अपना खुद का नया एपीएन बनाना चाहते है तो निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे . 

स्टेप 1 सबसे पहले अपने फ़ोन की Setting में जाये .

स्टेप 2 इसके बाद आप उस सिम कार्ड  को सेलेक्ट करे जिसकी आपको APN Setting नयी बनानी है  .

स्टेप 3 उसके बाद डिफ़ॉल्ट APN Setting खुल जायगी जहा आपको एक + का Sign भी दिखेगा . इस + के Sign पर टेब करके आप New APN सेटिंग बना सकते है .

ध्यान रखे आपको यह सेटिंग किसी के द्वारा बताई हुई होनी चहिये , यदि गलत सेटिंग कर दी तो फिर फोन में  नेट नही चल पायेगा . 

जब आप + के निशान पर टैब करेंगे तो निचे फोटो के अनुसार स्क्रीन आ जाएगी जिसमे 

New APN Setting

इसमे आपको Name , APN , Proxy , Port , username , PAssword , Server , MMSC , MMS Port , MCC की वैल्यू भरनी होगी . इसमे से कुछ वैल्यू बहुत जरुरी है जो आपको किसी जानकार या फिर कस्टमर केयर अधिकारी से पूछ कर एक पन्ने पर उतारनी होगी और फिर उसे यहा अपडेट करना होगा . 

इस तरह आप अपने स्मार्टफोन में NEW APN  की Setting कर सकते है . 

Smart Watch Kya Hai - स्मार्टवाच के फायदे जाने 

टेलिकॉम कम्पनीयो  के APN नाम 

भारत में कुछ मुख्य  टेलिकॉम कंपनियां अपनी सेवाए दे रही है जिसमे जिओ (Jio ) , एयरटेल (Airtel) , वीआई (VI) और बीएसएनएल (BSNL) मुख्य है . चलिए जानते है इनके एक्सेस पॉइंट नेम क्या है .  


1.Bsnl - bsnlnet

2.VI – Vi Internet 4G

3.Airtel - airtelgprs.com

4.Jio -  jionet

APN से जुड़े FAQ

प्रश्न 1 :  APN की फुल फॉर्म क्या होती है ?  

उत्तर 1 : APN की फुल फॉर्म है एक्सेस पॉइंट नेटवर्क . 

प्रश्न 2 :  APN क्या काम आता है ? 

उत्तर 2  : APN के द्वारा आप टेलिकॉम कंपनी की सिम के साथ पब्लिक नेटवर्क से कनेक्ट करके इन्टरनेट का प्रयोग कर सकते है . 

प्रश्न 3 :  क्या हमें फोन में APN सेटिंग खुद को करनी पड़ती है ? 

उत्तर 3   : जी नही , आज कल के स्मार्टफोन आपकी सिम के हिसाब से खुद ही यह एक्सेस पॉइंट सेटिंग आटोमेटिक कर लेते है . 

Conclusion 

दोस्तों इस सिम कार्ड से जुड़े आर्टिकल के द्वारा आपने जाना कि APN क्या होता है और यह क्यों जरुरी होता है . कैसे आप APN अपने फोन में नया बना सकते है या अपडेट कर सकते है . 

आशा करता हूँ इससे  जुड़े इस आर्टिकल (APN Setting Kya Hoti Hai )और यह किसलिए काम में लिया जाता है  . साथ ही आपने सीखा की Mobile Me APN Setting Kaise Karte Hai . 

 यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

सिम लॉक किसे कहते है और PUK नंबर से कैसे खुलती है सिम ? 

फ़ोन की स्पीड को बढाने वाले ये 4 ऐप्स , आज ही डाले फोन में 

क्या है ऑनलाइन क्लाउड  स्टोरेज , जाने फायदे और नुकसान 

क्यों फोन में होता है ब्लास्ट - क्यों स्मार्टफोन पकड लेते है आग 

स्मार्टफोन में स्क्रीन लॉक लगाने के 4 तरीके - How to Lock Smartphone Screen 


Post a Comment

Previous Post Next Post